Latest Hindi Banking jobs   »   SBI CLERK & IBPS RRB PO...

SBI CLERK & IBPS RRB PO मेंस रीजनिंग क्विज : 10th October – Revision test

SBI CLERK & IBPS RRB PO मेंस रीजनिंग क्विज : 10th October – Revision test | Latest Hindi Banking jobs_3.1

TOPIC: Revision
test


Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये।

सात मित्र J, K, L, M, N, O और P हैं, प्रत्येक का वेतन भिन्न हैं। वे सभी भिन्न शहरों A, B, C, D, E, F, और G से सम्बन्धित हैं( लेकिन समान क्रम में होना आवश्यक नहीं है) वे भिन्न रंग, अर्थात लाल, हरा, नीला, बैंगनी, गुलाबी, सफेद, और काला पसंद करते हैं(लेकिन समान क्रम में होना आवश्यक नहीं है)।

K को हरा रंग पसंद है। P, G से सम्बंधित है लेकिन K, A से सम्बंधित नहीं है। M का वेतन केवल 2 व्यक्तियों से अधिक है और वह D से सम्बंधित है। B से सम्बन्धित व्यक्ति  N से अधिक लेकिन O से कम वेतन कमाता है। लाल रंग पसंद करने वाला व्यक्ति D से सम्बन्धित व्यक्ति से अधिक धन कमाता है। N, E से सम्बंधित है और जामुनी रंग पसंद करता है। O न तो A से और न ही F से सम्बंधित है, लेकिन उसे सफ़ेद रंग पसंद है। गुलाबी रंग पसंद करने वाले व्यक्ति का वेतन अधिकतम है। उनमें से जामुनी रंग पसंद करने वाले व्यक्ति का वेतन न्यूनतम नहीं है। हरा रंग पसंद करने वाला व्यक्ति B से सम्बन्धित नहीं है। L, N से कम धन कमाता है।  L,नीला रंग पसंद करने वाले व्यक्ति से कम वेतन प्राप्त करता है। F से  सम्बंधित व्यक्ति, C से सम्बन्धित व्यक्ति से अधिक धन कमाता है।

Q1. निम्न में से कौन D से सम्बंधित है ?

(a)  जिसका वेतन न्यूनतम है

(b) M

(c) जिसे गुलाबी रंग पसंद है

(d) K

(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. निम्न में से किसे जामुनी रंग पसंद है? 

(a) L

(b) M

(c) N

(d) O

(e) इनमें से कोई नहीं 

 Q3. निम्न में से किसका वेतन अधिकतम है? 

(a) O

(b) P

(c) J

(d) N

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q4. M निम्न में से कौन-सा रंग पसंद करता है? 

(a)लाल

(b) काला

(c) नीला

(d) गुलाबी

(e) इनमें से कोई नहीं

Q5. निम्न में से कौन  F से सम्बन्धित है?

(a) O

(b) K

(c) J

(d) N

(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (6-9): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए तथा नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए.

एक निश्चित कूटभाषा में:

 “January February march ” को “OR SR EC” के रूप में लिखा जाता है,

“April may June” को “KI LA EN” के रूप में लिखा जाता है,

“July august September ” को “OL SS AE” के रूप में लिखा जाता है,

“October November December  ” को “CE DE NE” के रूप में लिखा जाता है।

Q6. “incharge” के लिए क्या कूट हो सकता है?

(a) CG

(b) BD

(c) DG

(d) या तो  (a) या (b)

(e) HJ

Q7. “dictionary” के लिए क्या कूट होगा?

(a) NU

(b) RG

(c) UR

(d) VB

(e) FO

Q8. “reference review” के लिए क्या कूट हो सकता है?

(a) TE UI

(b) YT KS

(c) BN CV

(d) MC EE

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q9. “CO” किसका कूट हो सकता है?

(a) bank

(b) question 

(c) section

(d) layouts

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q10. A > S को सत्य स्थापित करने के लिए दिए गये समीकरण B ≤ A ? N ? K ? S  में प्रश्नवाचक चिन्ह के स्थान पर क्या आना चाहिए.

(a) =, >, ≥

(b) =, <, ≥

(c) =, >,<

(d) =, >, ≤

(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (11-12): नीचे दिए गये प्रश्नों में चिन्ह &, *, $, % और © को निम्नलिखित अर्थों के साथ दर्शाया गया है. निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये:

P&Q – P, Q का पैरेंट है.

P%Q- P, Q का ग्रैंडचाइल्ड है.

P©Q- Q, P की इकलौती पुत्री है.

P*Q- Q, P का पिता है.

P$Q – P, Q का पति है. 

Q11. यदि U©V*W&X%Y$Z है, तो V, Z से किस प्रकार संबंधित है?

(a) ग्रैंडफादर

(b) अंकल

(c)ग्रैंड-डॉटर

(d) पत्नी

(e)इनमें से कोई नहीं 

Q12. यदि K&L%M©N*O है, तो K, N से किस प्रकार संबंधित है?

(a) पिता

(b) भाई

(c) पुत्री 

(d) बहन

(e) इनमें से कोई नहीं

Q13. नीचे दी गई श्रृंखला में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या मान आना चाहिए- 

 PA   NB  KD   GG   ?  

(a) CB

(b) BK

(c) AB

(d) CA

(e) दिए गए विकल्पों से अन्य

Q14. कथन : विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भारत में विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों के लिए अपनी सहायता को दोगुना करने का निर्णय लिया है क्योंकि अन्य देशों की तुलना में भारत में स्वास्थ्य पर पूंजीगत व्यय बहुत कम है.  

मान्यताएं:  I. बढ़ी हुई सहायता भारत में स्वास्थ्य पर प्रति व्यक्ति खर्च को काफी हद तक बढ़ा सकती है और इसे अन्य देशों के बराबर ला सकती है.  

   II. भारत में चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए सरकारी धनराशि पर्याप्त से कम है. 

(a) केवल I  निहित है

(b) केवल II निहित है 

(c) या तो I या II निहित हैं 

(d) न तो I न ही II निहित हैं

(e) दोनों I और II निहित हैं

Q15. कथन : “प्राकृतिक संसाधनों के अपने ज्ञान को व्यापक बनाने के लिए स्कूली बच्चों की जंगल की यात्रा की व्यवस्था की गई है.” – स्कूल में एक सूचना.  

मान्यताएं:  I. वन प्राकृतिक संसाधनों से भरपूर हैं.  

   II. बच्चों को नए वातावरण के साथ उनकी बातचीत से सीखने की संभावना है.

(a) केवल I निहित है

(b) केवल II निहित है 

(c) या तो I या II निहित हैं 

(d) न तो I न ही II निहित हैं

(e) दोनों I और II निहित हैं

SOLUTIONS:
 

SBI CLERK & IBPS RRB PO मेंस रीजनिंग क्विज : 10th October – Revision test | Latest Hindi Banking jobs_4.1

SBI CLERK & IBPS RRB PO मेंस रीजनिंग क्विज : 10th October – Revision test | Latest Hindi Banking jobs_5.1


Reasoning Ability Quiz For SBI Clerk/IBPS RRB Clerk Mains 2021- 3rd October_110.1

Click Here to Register for Bank Exams 2021 Preparation Material

Reasoning Ability Quiz For SBI Clerk/IBPS RRB Clerk Mains 2021- 3rd October_120.1

SBI CLERK & IBPS RRB PO मेंस रीजनिंग क्विज : 10th October – Revision test | Latest Hindi Banking jobs_8.1