TOPIC: Practice Set
Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
कुछ व्यक्ति दो समानांतर पंक्तियों में एक दूसरे की ओर उन्मुखहोकर बैठे हैं। A, B, C, D, E, F और G पंक्ति 1 में उत्तर की ओर उन्मुखहोकर बैठे हैं तथाP, Q, R, S, T, U और V पंक्ति 2 में दक्षिण की ओर उन्मुखहोकर बैठे हैं (जरूरी नहीं कि समान क्रम में हों)।
B और C के बीच में तीन व्यक्ति बैठे हैं और उनमें से एक अंत में बैठा है। Q, T के दाईं ओर चौथे स्थान पर बैठा है। P, U के ठीक बाएं ओर बैठा है, U जो पंक्ति के मध्य में बैठा है। A, B का पड़ोसी नहीं है। E, उस व्यक्ति के ठीक दायें ओर बैठा है, जो P की ओर उन्मुख है। D, उस व्यक्ति की ओर उन्मुख है, जो V के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है। S, G की ओर उन्मुख है। R उस व्यक्ति की ओर उन्मुख है, जो A के ठीक दाएं ओर बैठा है। T किसी भी छोर पर नहीं बैठा है।
Q1. निम्नलिखित में से कौन उस व्यक्ति के बायें से दूसरे स्थान पर बैठा है, जो T की ओर उन्मुख है?
(a) F
(b) E
(c) C
(d) A
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. C और वह जो P की ओर उन्मुख है,के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) तीन से अधिक
Q3. निम्नलिखित में से कौन उस व्यक्ति की ओर उन्मुख है जो S के विकर्णतः विपरीत बैठा है?
(a) G
(b) C
(c) V
(d) Q
(e) T
Q4. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म पंक्ति के अंतिम छोर पर बैठा है?
(a) G, B
(b) B, S
(c) V, C
(d) S, E
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. Q के संदर्भ में P का स्थान क्या है?
(a) बायें से तीसरा
(b) दायें से तीसरा
(c) बायें से दूसरा
(d) ठीक दायें
(e) ठीक बायें
Direction (6-10): दिए गए प्रश्नों का उत्तर देने के लिए निम्नलिखित जानकारी का अध्ययन कीजिए:
एक निश्चित कूट भाषा में,
‘ancient scientist sun’ को ‘la ac df’ के रूप में लिखा जाता है,
‘ancient moon heat crystal pink’ को ‘oqprrs ac tp’के रूप में लिखा जाता है,
‘new scientist moon heat queen’ को ‘tpdfrsge hg’ के रूप में लिखा जाता है
‘space moon pink’ को ‘rttppr’के रूप में लिखा जाता है।
Q6. ‘pink’ के लिए कूट क्या है?
(a) oq
(b) rs
(c) pr
(d) ac
(e) tp
Q7. ‘space heat moon crystal’ को किस प्रकार कूटबद्ध किया जा सकता है?
(a) tp rt rs oq
(b) rt ac rs ge
(c) df rt rs oq
(d) rt ac pr oq
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. निम्न में से कौन सा शब्द कूट भाषा में ‘hg’ को दर्शाता है?
(a) scientist
(b) moon
(c) queen
(d) new
(e) या तो ‘new’ या ‘queen’
Q9. निम्न में से कौन सा ‘keep moon sun’ के लिए कूट हो सकता है?
(a) tp la rt
(b) la df oq
(c) lb la tp
(d) ge la ac
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. ‘tpoqpr’ के लिए कूट है?
(a) heat moon pink
(b) space moon pink
(c) moon crystal pink
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (11-15): निम्नलिखित व्यवस्था का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।
G 4 N E 3 L M % J K @ H I © A 5 T 1 W $ X 2 Y S 6 # F 9 D R 8 € U Z C & O
Q11. दी गई व्यवस्था में ऐसी कितनी संख्याएँ हैं,जिनमें से प्रत्येक के ठीक पहले एक स्वर और ठीक बाद एक प्रतीक नहीं है?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) तीन से अधिक
Q12. निम्न तत्व में से कौन सा दी गयी व्यवस्था के दायें छोर से 12 वें के बायें से 5 वां है?
(a) 2
(b) #
(c) X
(d) $
(e) Y
Q13. दी गई व्यवस्था में ऐसी कितने प्रतीक हैं,जिनमें से प्रत्येक के ठीक बाद एक वर्ण है, लेकिन ठीक पहले एक संख्या नहीं है?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) तीन से अधिक
Q14. निम्न तत्व में से कौन सा बायें छोर से 17 वें के बायें से 7 वां है?
(a) 2
(b) K
(c) X
(d) $
(e) Y
Q15. उपरोक्त व्यवस्था में कितने स्वर हैं जो एक स्वर के ठीक बाद आते हैं?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
ALSO CHECK: