TOPIC: Puzzles & Seating Arrangement
Direction (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
आठ व्यक्ति A, B, C, D, M, N, O और P एक आठ मंजिला इमारत की विभिन्न मंजिलों पर रहते हैं. सबसे निचली मंजिल की संख्या 1 है और सबसे ऊपर वाली मंजिल की संख्या 8 है. D, पांचवीं मंजिल के ऊपर एक सम संख्या वाली मंजिल पर रहता है. O और P की मंजिलों के मध्य केवल दो व्यक्ति रहते हैं. A, N की मंजिल के ठीक ऊपर रहता है. O, D के नीचे एक सम संख्या वाली मंजिल पर रहता है. C, चौथी मंजिल पर रहता है. N और M के मध्य केवल तीन व्यक्ति रहते हैं, M, जो C के ऊपर एक विषम संख्या वाली मंजिल पर रहता है.
Q1. निम्नलिखित में से कौन पांचवीं मंजिल पर रहता है?
(a) M
(b) C
(c) O
(d) N
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. निम्नलिखित में से कौन B के ठीक नीचे वाली मंजिल पर रहता है?
(a) N
(b) A
(c) O
(d) M
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. P के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है?
(a) P के नीचे दो से अधिक व्यक्ति रहते हैं
(b) B और P के मध्य केवल दो व्यक्ति रहते हैं
(c) M, P के ठीक ऊपर रहता है
(d) P एक विषम संख्या वाली मंजिल पर रहता है
(e) दोनों (a) और (d)
Q4. निम्नलिखित पाँच में से चार एक निश्चित रूप से एक जैसे हैं और एक समूह का निर्माण करते हैं आपको दिए गए विकल्पों में से उसका चयन करना है जो इस समूह से संबंधित नहीं है?
(a) B
(b) N
(c) P
(d) A
(e) M
Q5. A निम्नलिखित में से कौन सी मंजिल पर रहता है?
(a) सातवीं मंजिल
(b) छठी मंजिल
(c) दूसरी मंजिल
(d) पाँचवीं मंजिल
(e) तीसरी मंजिल
Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए.
अनिश्चित संख्या में व्यक्ति एक रैखिक पंक्ति में बैठे हैं. वे सभी उत्तर की ओर उन्मुख हैं. P और Q के मध्य चार व्यक्ति बैठे हैं. R, Q के दायें से चौथे स्थान पर बैठा है. M, P के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है. O, G के दायें से पांचवें स्थान पर बैठा है. O, S के ठीक बाएं बैठा है, S जो पंक्ति के किसी एक अंतिम छोर से तीसरे स्थान पर बैठा है. Q, T के दायें से छठे स्थान पर बैठा है, T जो P का निकटतम पडोसी नहीं है. R और G के मध्य उतने ही व्यक्ति बैठे हैं जितने G और M के मध्य बैठे हैं. T, J के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है, J जो अंतिम छोर से तीसरे स्थान पर बैठा है. S, M के दायें से चौथे स्थान पर है.
Q6. पंक्ति में कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) 16
(b) 18
(c) 19
(d) 20
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. P और G के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) कोई नहीं
(b) दो
(c) तीन
(d) तीन से अधिक
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. निम्नलिखित में से कौन S के बाएं से सातवें स्थान पर बैठा है?
(a) R
(b) P
(c) Q
(d) M
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. यदि N, M के ठीक दाएं बैठा है तो N और S के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) सात
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. निम्नलिखित में से कौन-सा व्यक्ति Q के दाएं से छठे स्थान पर बैठा है?
(a) G
(b) O
(c) S
(d) M
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए.
सात व्यक्ति A, B, C, D, E, F और G समान वर्ष के विभिन्न महीनों अर्थात जनवरी, फरवरी, मार्च, अप्रैल, मई, जून और जुलाई में सात दिन की छुट्टी पर जाते हैं. आवश्यक नहीं कि दी गई जानकारी इसी क्रम में हो.
C उस महीने में जाता है जिसमें विषम संख्या में दिन होते हैं. F, C के महीने के ठीक बाद वाले महीने में जाता है. G और C के मध्य तीन व्यक्ति जाते हैं. B उस महीने में जाता है जिसमें सम संख्या में दिन हैं लेकिन फ़रवरी में नहीं. D और E के मध्य दो व्यक्ति जाते हैं, E जो उस महीने में छुट्टी पर नहीं जाता जिसमें विषम संख्या में दिन हैं. E फ़रवरी में नहीं जाता है. A, D के बाद नहीं जाता है.
Q11. A निम्नलिखित में से किस महीने में जाता है?
(a) मार्च
(b) अप्रैल
(c) मई
(d) जून
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. निम्नलिखित में से कौन सा व्यक्ति मई में जाता है?
(a) B
(b) C
(c) G
(d) D
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. F और D के मध्य कितने व्यक्ति जाते हैं?
(a) कोई नहीं
(b) दो
(c) एक
(d) तीन से अधिक
(e) तीन
Q14. निम्नलिखित पाँच में से चार एक निश्चित रूप से एक जैसे हैं और एक समूह का निर्माण करते हैं, दिए गए विकल्पों में से उसका चयन कीजिए जो इस समूह से संबंधित नहीं है?
(a) C
(b) A
(c) G
(d) D
(e) B
Q15. F निम्नलिखित में से किस महीने में जाता है?
(a) जनवरी
(b) जून
(c) फरवरी
(d) मार्च
(e) मई
ALSO CHECK: