UIDAI द्वारा आधार हैकथॉन 2021: 28 से 31 अक्टूबर तक| ‘आधार हैकथान 2021’, UIDAI कर रहा आयोजन
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण जिसे UIDAI के नाम से भी जाना जाता है, वह “आधार हैकथॉन 2021” नाम से एक हैकथॉन को आयोजित करने जा रहा है यह यंग इंनोवेटर्स के लिए होगा। यह उन इंनोवेटर्स के लिए होगा जो अभी विभिन्न इंजीनियरिंग संस्थानों में हैं और वास्तविक दुनिया में कदम रखने की तैयारी में हैं।
(‘Azadi ka Amrit Mahotsav’, the Unique Identification Authority of India (UIDAI) will host the Aadhaar Hackathon 2021 from October 28, 2021, to October 30. )
28 से 31 अक्टूबर तक ‘आधार हैकथान 2021 (Aadhaar Hackathon 2021)’ का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन UIDAI (Unique Identification Authority of India) कर रही है. इलेक्ट्रॉनिक्स और IT मंत्रालय 28 अक्टूबर को मध्यरात्रि में हैकथॉन शुरू करेगा जो 31 अक्टूबर तक जारी रहेगा। इसकी दो थीम हैं जोकि इन दोनो विषयों के आसपास हैं: (1) नामांकन और अद्यतन और (2) पहचान और प्रमाणीकरण।
पहला विषय उन लोगो को ध्यान में रखकर दिया गया है जिसमे लोगो को उनका पता अपडेट करवाते समय बहुत सी परेशानियो का सामना करना पड़ता है।
दूसरा UIDAI द्वारा उस समस्या के समाधान पर आधारित है। जिसमें UIDAI आधार संख्या या किसी भी जनसांख्यिकीय जानकारी को साझा किए बिना अपनी पहचान बताए बिना कैसे समस्या का समाधान हो कि जानकारी प्रदान कर सकता है। यह फेस ऑथेंटिकेशन API- UIDAI के नए लॉन्च किए गए ऑथेंटिकेशन मोडैलिटी के इनोवेशन को ध्यान में रखकर किया जा रहा है। इसका उद्देश्य लोगो की जरूरतों को हल करने के लिए साथ ही सभी लोगों को नए API को आसानी से समझने योग्य बनाना है।
हैकथॉन की मेजबानी करने के लिए UIDAI का मूल विचार सभी इंजीनियरिंग कॉलेजों के युवाओ तक पहुंचकर इन समस्याओं को नवीन तकनीकी द्वारा इनका समाधान करना है। विजेताओं को UIDAI द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा और युवाओ को नई नई टीम बनाने और आधार टीम द्वारा आयोजित किए जा रहे इस आयोजन में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।
UIDAI (भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण):
- गठित: 12 जुलाई 2016 (आधार अधिनियम, 2016)
- अध्यक्ष: जे सत्यनारायण
- सीईओ: सौरभ गर्ग
Also Read:
- National Symbols of India: जानें भारत के राष्ट्रीय प्रतीकों के बारे में (List of National Symbols of India)
- List of important lakes of India : भारत की महत्वपूर्ण झीलों की सूची और सम्बंधित राज्य तथा झीलों से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्य
- चीन ने मानव में पहले बर्ड फ्लू स्ट्रेन के मिलने की पुष्टि की (China Confirms first human case of Bird Flu Strain)
- विश्व बैंक ने प्रस्तुत की भारतीय MSMEs के लिए 500 मिलियन डॉलर की योजना (World Bank: 500 million dollar scheme for Indian MSMEs)
- List of Important Days in June 2021: जून 2021 में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय महत्वपूर्ण दिनों की सूची
- List of Indian States 2021: भारत के राज्य(28 राज्य और 8 केंद्र शासित प्रदेश) और उनकी राजधानी | list of States and Capitals of India with the founded year