Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज :...

IBPS Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज : 29th October – Practice Set

IBPS Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज : 29th October – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_3.1

TOPIC: Practice Set

 Directions (1-6): नीचे दिया गया बार ग्राफ पांच अलग-अलग वर्षों में एक गाँव में चावल (टन में) के उत्पादन  को दर्शाता है। ग्राफ का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिये।

 IBPS Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज : 29th October – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_4.1


Q1. 2016 में चावल का उत्पादन, 2018 में चावल के उत्पादन का कितना प्रतिशत है? ( दो दशमलव तक) 
(a) 46.66%
(b) 75%
(c) 180%
(d) 55.55%
(e) 33.33%

Q2. दी गयी अवधि में चावल का औसत उत्पादन ज्ञात कीजिये-
(a) 276 टन 
(b) 324 टन 
(c) 386 टन 
(d) 364 टन 
(e) 426 टन 

Q3. 2015 से 2018 में चावल के उत्पादन में कितने प्रतिशत की वृद्धि या कमी हुई?  
(a) 15%
(b) 20%
(c) 35%
(d) 25%
(e) 30%

Q4. 2014 और 2016 में मिलाकर चावल के उत्पादन का, 2017  और 2018 में मिलाकर चावल के उत्पादन से अनुपात कितना है?
(a) 29 : 45
(b) 30 : 41
(c) 28 : 43
(d) 29 : 47
(e) 45 : 29

Q5. 2016 में उत्पादित चावल, 2017 में उत्पादित चावल से कितने प्रतिशत अधिक या कम है?
(a) 25%
(b) 16.67%
(c) 33.33%
(d) 12.5%
(e) 20%

Q6. 2014 और 2017 में मिलाकर चावल का उत्पादन, 2015, 2016 और 2018 में मिलाकर चावल के उत्पादन से कितना अधिक या कम है?
(a) 450 टन 
(b) 350 टन 
(c) 650 टन 
(d) 750 टन 
(e) 550 टन 

Directions (7-10): निम्नलिखित प्रश्नों में दो कथन अर्थात् I और II दिए गए हैं, प्रत्येक कथन की जानकारी पढ़िए और उत्तर उत्तर दीजिये-

(a) कथन (I) अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है लेकिन कथन (II) अकेले प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।

 (b) कथन (II) अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है लेकिन कथन (I) अकेले प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।

 (c) दोनों कथनों को मिलाकर प्रश्नों को उत्तर देने के लिए आवश्यक हैं, लेकिन दोनों में से कोई भी कथन अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।

 (d) या तो कथन (I) या कथन (II) स्वंय प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है। 

 (e) कथन (I) और (II) दोनों को मिलाकार प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं हैं। 

Q7. एक कुर्सी का अंकित मूल्य कितना है? 

 I. एक दुकानदार कुल 3600 रुपये में तीन कुर्सियाँ खरीदता है और प्रत्येक कुर्सी पर 12% की छूट देने के बाद दो कुर्सियों की बिक्री पर 240 रुपये अर्जित करता है।

II. एक दुकानदार एक कुर्सी के अंकित मूल्य पर 20% की छूट देता है और कुर्सी पर दी गयी छूट, कुर्सी के क्रय मूल्य से 700 कम है।

Q8. विकास की हेमंत से वर्तमान आयु का अनुपात।

 I.  हेमंत, विकास से 4 वर्ष छोटा है और हेमंत और मनोज को मिलाकर वर्तमान आयु के औसत का, विकास की वर्तमान आयु के औसत से अनुपात 1:1 है। 

II. मनोज की वर्तमान आयु का, 4 वर्ष बाद विकास की आयु से अनुपात 1: 1 है।

Q9. ट्रेन A की लंबाई कितनी है?

I. ट्रेन B की लंबाई 200 मीटर है और ट्रेन A और ट्रेन B की गति का योग 162 किमी/घंटा है।

II. ट्रेन B, ट्रेन A से तेज़ है और समान दिशा में यात्रा करते हुए ट्रेन A को 76 सेकंड में पार करती है।

Q10. दो वर्ष में अर्जित चक्रवृद्धि ब्याज कितनी है?

I. एक धनराशि चक्रवृद्धि ब्याज की दर पर 2 वर्षों में 1440 रु. और 4 वर्षों में 2073.6 रु. हो जाती है।

II. वार्षिक रूप से संयोजित तीसरे वर्ष का ब्याज 288 रु. है।

Directions (11-15): निम्नलिखित प्रश्नों में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या मान आना चाहिए-

IBPS Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज : 29th October – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_5.1

IBPS Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज : 29th October – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_6.1


ALSO CHECK:


Solutions

IBPS Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज : 29th October – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_7.1

IBPS Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज : 29th October – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_8.1

IBPS Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज : 29th October – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_9.1

IBPS Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज : 29th October – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_10.1

IBPS Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज : 29th October – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_11.1

Quantitative Aptitude Quiz For IBPS Clerk Prelims 2021- 28th October_160.1

Click Here to Register for Bank Exams 2021 Preparation Material

Quantitative Aptitude Quiz For IBPS Clerk Prelims 2021- 28th October_170.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *