Latest Hindi Banking jobs   »   SBI Clerk Mains Exam 2021 Last...

SBI Clerk Mains Exam 2021 Last Minutes tips: SBI क्लर्क मेन्स परीक्षा के लिए लास्ट मिनट टिप्स

SBI Clerk Mains Exam 2021 Last Minutes tips: SBI क्लर्क मेन्स परीक्षा के लिए लास्ट मिनट टिप्स | Latest Hindi Banking jobs_2.1

SBI Clerk Mains Exam 2021: SBI क्लर्क मेंस परीक्षा 1 व 17 अक्टूबर को आयोजित होने वाली है. ऐसे में समय बिल्कुल भी व्यर्थ नही करना है। इस समय का सदुपयोग करके आप सभी को अपनी तैयारी को और बेहतर बनाएं। क्योंकि एग्जाम में जो ही समय बचा है , उसमें आपको अधिक से अधिक Revision करना है। इस समय उम्मीदवारों को एक और स्ट्रेटेजी बना लेनी चाहिए कि किस तरह परीक्षा हॉल में पेपर करे अपने हिसाब से जाँच करें कि किस टॉपिक को पहले करना है किसे बाद में। इस समय अधिक से अधिक प्रैक्टिस करनी है। 

SBI Clerk Mains Admit Card 2021: Download Now

आपकी परीक्षा की तैयारी को और अधिक बेहतर बनाने के लिए हम कुछ लास्ट मिनट टिप्स(SBI Clerk Mains Exam 2021 Last Minutes tips) लेकर आए है जोकि इस प्रकार है :-

 Last Minutes tips For SBI Clerk Mains Exam 2021 

* English एक लैंग्वेज है इसे आप जितना पढेगे उतना अधिक इसके बारे में जानेंगे grammar और Vocab पर आपकी अच्छी पकड़ है तो आप काफी अच्छा स्कोर कर सकते है Reading comprehension सॉल्व करते समय  पहले questions पढ़े और key points लिखे जिससे कम समय मे आपका कुएसशन्स सॉल्व हो जाएगा।

* रीजनिंग में Misc. topics पहले कर ले जैसे Blood Relation, Direction, syllogism व Data sufficiency इत्यादि इससे आप कम समय मे पेपर का कुछ हिस्सा सॉल्व कर लेंगे और जितना अधिक हो सके puzzle औऱ sitting arrangement की प्रैक्टिस करो इसके लिए मॉक टेस्ट काफी मददगार रहेंगे।

* क्वान्ट्स में टेबल्स, वर्गमूल, घनमूल की तैैयारी अच्छे से कर लीजिए और सभी चैप्टर के इजी, मॉडरेट व हाई प्रश्नों के अधिक से अधिक सेट करो और Adda quiz की मदद से चैप्टर वाइज टेस्ट दो साथ ही 5 DI के सेट सॉल्व करो। क्वान्ट्स में जितनी अधिक प्रैक्टिस होगी स्कोर उतना अच्छा होगा।

* GA section काफी स्कोरिंग होता है ऐसे में GA में अधिक मार्क्स लाने के लिए हमे लास्ट 6 महीनों के current affairs के ऊपर अपनी पकड़ अच्छी बनानी होगी साथ ही Adda247 के  मंथली कैप्सूल्स काफी मददगार है डेली कर्रेंट अफेयर्स पढो और क्विज़ सॉल्व करो इससे आपका जनरल अवेयरनेस अच्छे से तैयार हो जाएगा।

* अधिक से अधिक मेंस के मॉक टेस्ट दो इससे आप अपनी   वीकनेस (weakness) और स्ट्रेंथ (strenght) को अच्छे से जान पाएंगे और मॉक टेस्ट को एनालिसिस जरूर करे जिससे आप तैयारी अपनी योजना के अनुसार कर सके।

*सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज जैसे एडमिट कार्ड(Admit card),दो लेटेस्ट रंगीन पासपोर्ट आकार की फोटो  वो फ़ोटो जो ऑनलाइन फॉर्म भरते समय जैसी फोटो आपने अपलोड की थी, वही फोटो आपको केंद्र पर ले कर जाना होगा.

साथ ही आईडी प्रूफ: उम्मीदवारों को केंद्र में एक वैध और मूल फोटो आईडी प्रूफ परीक्षा से एक दिन पहले ही अपने बैग में रख ले।

इस टाइम सबसे जरूरी है प्रैक्टिस करते रहिए, खुश रहिए, कॉन्फिडेंट रहिए और जितना हो सके उतना रिवीजन कीजिये।

Also Check: SBI Clerk Mains Types of Puzzle Asked in Last 3 Years

आप सभी को SBI Clerk Mains एग्जाम की बहुत बहुत शुभकामनाएं!



हमें उम्मीद है कि ये तैयारी स्ट्रेटेजी टिप्स उन उम्मीदवारों के लिए मददगार होंगी जो SBI क्लर्क मुख्य परीक्षा 2021 में शामिल होने जा रहे हैं.


Appearing for SBI Clerk Mains Exam 2021? Register With Us for Exam Analysis


Also Check: 


SBI Clerk Mains Exam- Types of Questions Asked in Quantitative Aptitude in Last 3 Years_80.1
SBI Clerk Mains Exam 2021 Last Minutes tips: SBI क्लर्क मेन्स परीक्षा के लिए लास्ट मिनट टिप्स | Latest Hindi Banking jobs_4.1