Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB PO मेंस क्वांट क्विज...

IBPS RRB PO मेंस क्वांट क्विज : 4th September – Revision Test

IBPS RRB PO मेंस क्वांट क्विज : 4th September – Revision Test | Latest Hindi Banking jobs_3.1

TOPIC: Revision
Test


Q1. शिखा और समीर के पास समान राशि है। शिखा ने 10% प्रति वर्ष की दर से दो वर्षों के लिए चक्रवृद्धि ब्याज पर निवेश किया और समीर ने R% प्रति वर्ष साधारण ब्याज की दर से 66 2/3% राशि का और शेष राशि 6.5% प्रति वर्ष साधारण ब्याज की दर से निवेश किया।  यदि दो वर्ष के अंत में दोनों को प्राप्त ब्याज समान है, तो ‘R’ का मान ज्ञात कीजिए।

(a) 10%

(b) 12.5%

(c) 15%

(d) 12%

(e) 8%


Q2. A ने B को 60 रुपये के लाभ पर एक पेन बेचा। ‘B’ ने अपने अंकित मूल्य में 50% की वृद्धि की और फिर इसे C को 25% की छूट पर बेच दिया। ‘B’ द्वारा अर्जित लाभ A से 10 रुपये अधिक है। A का क्रय मूल्य ज्ञात कीजिये। 

(a) 250

(b) 500

(c) 750

(d) 1000

(e) 1250


Q3.  एक पार्क के चारों कोनों में चार लाइट के खंबे हैं, प्रत्येक भुजा के मध्य बिंदु पर चार है और उस वर्गाकार पार्क के मध्य में एक खंबा है। पार्क का क्षेत्रफल 19600 वर्ग सेमी है। यदि पार्क की भुजा, प्रत्येक लाइट के खंबे की त्रिज्या का 50 गुना है, तो इन खंबों द्वारा तय किया गया कुल आधार क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए यदि खंबे का आधार गोलाकार है?

(a) 197.12 वर्ग सेमी

(b) 172.48 वर्ग सेमी

(c) 246.4 वर्ग सेमी

(d) 220.76 वर्ग सेमी

(e) 221.76 वर्ग सेमी


IBPS RRB PO मेंस क्वांट क्विज : 4th September – Revision Test | Latest Hindi Banking jobs_4.1


Q5. A ने 9000 रुपये के साथ एक व्यवसाय शुरू किया और 3 महीने बाद B, 16000 रुपये के साथ उसके साथ जुड़ गया। एक वर्ष के बाद ‘A’ को अपने प्रबंधकीय कार्य के लिए कुल लाभ का 35% मिलता है जबकि शेष लाभ को उनके निवेश के अनुसार A और B में विभाजित किया जाता है। एक वर्ष के बाद ‘A’ को अपने हिस्से के रूप में 52800 रुपये मिले, उनके द्वारा अर्जित कुल लाभ कितना है?

(a) 74,000

(b) 76,000

(c) 80,000

(d) 84,000

(e) 88,000


Directions (6-10): निम्नलिखित प्रश्नों के साथ दो कथन (I) और (II) हैं। आपको यह निर्धारित करना है कि कौन से कथन प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पर्याप्त/आवश्यक हैं/हैं।

(a) अकेले कथन (I) प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है लेकिन अकेले कथन (II) प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।

(b) अकेले कथन (II) प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है लेकिन अकेले कथन (I) प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।

(c) दोनों कथनों को एक साथ लिया जाना प्रश्नों का उत्तर देने के लिए आवश्यक है, लेकिन इनमें से कोई भी कथन अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।

(d) या तो कथन (I) या कथन (II) अपने आप में प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।

(e) कथन (I) और (II) को मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं हैं।


Q6. दो ट्रेनों की लंबाई के बीच का अनुपात 4:3 है। दोनों ट्रेनों की लंबाई के बीच का अंतर क्या होगा?

I . बड़ी ट्रेनों और छोटी ट्रेन की गति क्रमशः 72 किमी/घंटा और 90 किमी/घंटा है। विपरीत दिशा में चलने पर दोनों ट्रेनें एक दूसरे को 28/3 सेकंड में पार करती हैं।

II . छोटी ट्रेन की गति 90 किमी/घंटा है और यह एक खंबे को 7.2 सेकंड में पार कर सकती है।


Q7.  तीन पुरुष P, Q और R हैं। P और Q द्वारा एक कार्य को पूरा करने में लिए गए समय और Q और R द्वारा समान कार्य को पूरा करने में लिए गए समय के बीच का अंतर ज्ञात कीजिए?

I. ‘R’, ‘Q’ से दोगुना समय लेता है और अकेले ‘P’ से तीन गुना अधिक समय लेता है।

II.  यदि वे तीनों मिलकर कार्य करते हैं तो कार्य 4 दिनों में पूरा हो जाएगा।


Q8. सतीश ने एक वस्तु आयुष को 20% लाभ पर बेची। यदि आयुष ने सतीश से 1440 रुपये में वस्तु खरीदी, तो वीर का लाभ प्रतिशत ज्ञात कीजिए यदि सतीश ने इस वस्तु को वीर से खरीदा?

I . वीर ने वस्तु को उसके क्रय मूल्य से 240 रुपये अधिक पर सतीश को बेच दिया।

II .  यदि वीर ने आयुष को उसी कीमत पर वस्तु बेची, जिस कीमत पर सतीश ने आयुष को बेची, तो उसे कुल मिलाकर 50% का लाभ हुआ।


Q9. यदि x : y = 11 : 9 और y : z = 3 : 4, तो (x + y) – 1.5z  = ? ज्ञात कीजिये।

I . तीनों का औसत x और y के औसत से दो अधिक है।

II. x का 9 1/11%  और y  के 11 1/9%  का योग, (36)0.5 के बराबर है।


Q10. आयत ‘X’ की लंबाई और चौड़ाई का अनुपात 7 : 4 है। एक वर्ग ‘Y’ का क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए।

।. आयत ‘X’ की लंबाई वृत्त की त्रिज्या का दो गुना है, जिसका क्षेत्रफल 616 वर्ग सेमी है।

II. आयत ‘X’ का परिमाप, वर्ग ‘Y’ के परिमाप से 20 सेमी अधिक है।

SOLUTIONS:


IBPS RRB PO मेंस क्वांट क्विज : 4th September – Revision Test | Latest Hindi Banking jobs_5.1
IBPS RRB PO मेंस क्वांट क्विज : 4th September – Revision Test | Latest Hindi Banking jobs_6.1
IBPS RRB PO मेंस क्वांट क्विज : 4th September – Revision Test | Latest Hindi Banking jobs_7.1
IBPS RRB PO मेंस क्वांट क्विज : 4th September – Revision Test | Latest Hindi Banking jobs_8.1IBPS RRB PO मेंस क्वांट क्विज : 4th September – Revision Test | Latest Hindi Banking jobs_9.1IBPS RRB PO मेंस क्वांट क्विज : 4th September – Revision Test | Latest Hindi Banking jobs_10.1


IBPS RRB PO मेंस क्वांट क्विज : 4th September – Revision Test | Latest Hindi Banking jobs_11.1

Click Here to Register for Bank Exams 2021 Preparation Material

IBPS RRB PO मेंस क्वांट क्विज : 4th September – Revision Test | Latest Hindi Banking jobs_12.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *