TOPIC: Puzzle, Inequalities, Series
Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये।
आठ व्यक्ति एक वर्गाकार मेज के चारों ओर केंद्र की ओर उन्मुख होकर इस प्रकार बैठे हैं कि चार व्यक्ति भुजाओं के मध्य में और अन्य चार व्यक्ति, चारों कोनों पर बैठते हैं। उनमें से प्रत्येक को अलग-अलग रंग पसंद हैं, जैसे – नीला, बैंगनी, ओलिव , पीला, काला, हरा, सफेद और वायलेट। जो वायलेट पसंद करता है, वह S के दायें से तीसरे स्थान पर बैठता है। O, S का निकटतम पड़ोसी है। जो ऑलिव रंग को पसंद करता है, वह O के दायें से दूसरे स्थान पर बैठता है। N,T के दायें से तीसरे स्थान पर बैठता है। O और हरा रंग पसंद करने वाले व्यक्ति के बीच केवल एक व्यक्ति बैठता है।
T को न तो वायलेट और न ही ऑलिव रंग पसंद है। M और R एक दूसरे के निकटतम पड़ोसी हैं। Q को सफेद रंग पसंद नहीं है। न तो M और न ही R को वायलेट रंग पसंद है। जो नीला रंग पसंद करता है वह M के दायें से दूसरे स्थान पर बैठता है। केवल दो व्यक्ति P और बैंगनी रंग पसंद करने वाले के बीच में बैठते हैं। P को वायलेट रंग पसंद नहीं है। जो व्यक्ति पीला रंग पसंद करता है, वह वायलेट रंग पसंद करने वाले का निकटतम पड़ोसी नहीं है। जो काला रंग पसंद करता है वह M के बायें से दूसरे स्थान पर बैठता है। जो वायलेट रंग पसंद करता है, वह कोने पर नहीं बैठता है।
Q1. T को कौन सा रंग पसंद है?
(a) वायलेट
(b) काला
(c) नीला
(d) हरा
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. निम्न में से कौन वायलेट रंग पसंद करने वाले व्यक्ति के दायें से दूसरे स्थान पर बैठता है?
(a) Q
(b) R
(c) O
(d) M
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. निम्न में से कौन बैंगनी रंग पसंद करता है?
(a) N
(b) M
(c) Q
(d) O
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. निम्न में से कौन पीला रंग पसंद करने वाले व्यक्ति के विपरीत स्थान पर बैठता है?
(a) R
(b) जिसे सफेद रंग पसंद है
(c) T
(d) जिसे बैंगनी रंग पसंद है
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. निम्न में से Q के सन्दर्भ में कौन सा कथन सत्य है?
(a) जिसे काला रंग पसंद है, वह Q के ठीक दायें बैठता है
(b) Q को नीला रंग पसंद है
(c) T, Q के विपरीत बैठता है
(d) Q, S के दायें से तीसरे स्थान पर बैठता है
(e) कोई सत्य नहीं है
Directions (6-10): इन प्रश्नों में, विभिन्न तत्वों के मध्य सम्बन्धों को दर्शाया गया है. कथन के बाद दो निष्कर्ष दिए गये हैं। उत्तर दीजिये:
Q6. कथन: A<B; G<D>E; G<F>B
निष्कर्ष: I. E≥A II. A>E
(a) यदि या तो निष्कर्ष I या II सत्य है।
(b) यदि केवल निष्कर्ष I सत्य है।
(c) यदि न तो निष्कर्ष I और न ही II सत्य है।
(d) यदि केवल निष्कर्ष II सत्य है।
(e) यदि निष्कर्ष I और II दोनों सत्य हैं।
Q7. कथन: D>K≥J; D≤S=H; I>K
निष्कर्ष: I. K<H II. I>D
(a) यदि निष्कर्ष I और II दोनों सत्य हैं।
(b) यदि न तो निष्कर्ष I और न ही II सत्य है।
(c) यदि केवल निष्कर्ष I सत्य है।
(d) यदि या तो निष्कर्ष I या II सत्य है।
(e) यदि केवल निष्कर्ष II सत्य है।
Q8. कथन: K<L<M≥S; K≥O>T
निष्कर्ष: I. M>T II. M=T
(a) यदि केवल निष्कर्ष II सत्य है।
(b) यदि या तो निष्कर्ष I या II सत्य है।
(c) यदि न तो निष्कर्ष I और न ही II सत्य है।
(d) यदि केवल निष्कर्ष I सत्य है।
(e) यदि निष्कर्ष I और II दोनों सत्य हैं।
Q9. कथन: Q> T>N; A>S>Q; A<M
निष्कर्ष: I.N<A II. M>T
(a) यदि केवल निष्कर्ष II सत्य है।
(b) यदि केवल निष्कर्ष I सत्य है।
(c) यदि न तो निष्कर्ष I और न ही II सत्य है।
(d) यदि या तो निष्कर्ष I या II सत्य है।
(e) यदि निष्कर्ष I और II दोनों सत्य हैं।
Q10. कथन: D>B≤C; F<M≤D; C=N
निष्कर्ष: I. M≤C II. M>N
(a) यदि केवल निष्कर्ष II सत्य है।
(b) यदि या तो निष्कर्ष I या II सत्य है।
(c) यदि न तो निष्कर्ष I और न ही II सत्य है।
(d) यदि केवल निष्कर्ष I सत्य है।
(e) यदि निष्कर्ष I और II दोनों सत्य हैं।
Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये।
P % A K 3 π F 4 £ U N $ 6 H @ L 2 S D © R 5 T # 8 * H 9 & E
Q11. उपरोक्त अनुक्रम में ऐसे कितने अंक हैं, जिनसे ठीक पहले और ठीक बाद में एक प्रतीक है?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) कोई नहीं
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. यदि दी गयी श्रृंखला से सभी संख्याओं को हटा दिया जाए, तो कौन सा तत्व दायें सिरे से 15वें स्थान पर होगा?
(a) $
(b) L
(c) N
(d) H
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. निम्न में से कौन सा तत्व बाएं से सोलहवें तत्व के बाएं से पांचवें स्थान पर है?
(a) 4
(b) H
(c) *
(d) U
(e) N
Q14. उपरोक्त अनुक्रम में ऐसे कितने प्रतीक हैं, जिनमें से प्रत्येक के ठीक पहले एक अंक और ठीक बाद एक वर्ण है?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) तीन से अधिक
(e) कोई नहीं
Q15. दी गयी श्रृंखला में प्रश्न चिन्ह के स्थान पर क्या मान आएगा?
AF3 UH$ 2RD ?
(a) #HE
(b) 9*T
(c) #9*
(d) #9E
(e) इनमें से कोई नहीं
SOLUTIONS:
Click Here to Register for Bank Exams 2021 Preparation Material