Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS Clerk/NIACL AO Pre 2021 प्रीलिम्स...

IBPS Clerk/NIACL AO Pre 2021 प्रीलिम्स क्वांट क्विज : 22nd September – Arithmetic

IBPS Clerk/NIACL AO Pre 2021 प्रीलिम्स क्वांट क्विज : 22nd September – Arithmetic | Latest Hindi Banking jobs_3.1

TOPIC: Arithmetic


Q1. एक व्यक्ति 6 घंटों में,  धारा के प्रतिकूल तैरने की तुलना में धारा के अनुकूल  24 किमी अधिक तैर सकता है। यदि वह 6 घंटे में दोनों दिशाओं में जाने -आने में 35 किमी की एक यात्रा पूरी करता है, तो शांत जल में व्यक्ति की गति कितनी है?

(a) 14 किमी/घंटा

(b) 12 किमी/घंटा

(c) 18 किमी/घंटा

(d) 15 किमी/घंटा

(e) 16 किमी/घंटा

Q2. एक बास्केट में, 5 हरी, 6 लाल, 4 नीली गेंदें हैं, यदि 3 गेंदों का चयन किया जाता है, तो 2 हरी गेंद के चयन की प्रायिकता क्या है?

(a) 18/95

(b) 15/80

(c) 20/91

(d) 19/69

(e) 7/23

Q3. A और B, 5000 रु. और 8000 रु. का निवेश करते हैं। यदि C, 4 महीने के बाद 7000 रुपये के निवेश से शामिल होता है और वे सभी 2 वर्षों के लिए राशि निवेश करते हैं। यदि कुल लाभ 22600 रु है, तो C द्वारा प्राप्त लाभ राशि कितनी होगी? 

(a) 7000

(b) 7600

(c) 7800

(d) 8200

(e) 9600

Q4. एक व्यक्ति ने 3 वर्ष के लिए 12% साधारण ब्याज पर 5000 रुपये और समान राशि 10% चक्रवृद्धि ब्याज पर उधार ली, तो साधारण ब्याज और चक्रवृद्धि ब्याज पर राशि का अंतर कितना होगा? 

(a) 135

(b) 125

(c) 145

(d) 155

(e) 160

Q5. यदि A और B के मध्य दूरी 800 किमी है। एक व्यक्ति  A से  पूर्वाहन 8 बजे 40 किमी/घंटा की गति से यात्रा करना आरंभ करता है और दूसरा व्यक्ति पूर्वाहन 10 बजे B से 50 किमी/घंटा की गति से यात्रा करना आरंभ करता है,  तो किस समय वे एक दूसरे को पार करेंगे? 

(a) 5 अपराह्न

(b) 4 अपराह्न

(c) 6 अपराह्न

(d) 7 अपराह्न

(e) 8 अपराह्न

Q6. यदि A और B की आयु के मध्य अनुपात 6:8 है तथा B और C की आयु के मध्य अनुपात 5:4 है तथा यदि A और B की आयु के मध्य अंतर 10 वर्ष है, तो 4 वर्षों के बाद C की आयु कितनी होगी?   

(a) 32 वर्ष

(b) 36 वर्ष

(c) 40 वर्ष

(d) 35 वर्ष

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q7. 40 लीटर के एक मिश्रण में, इसमें 20 लीटर पानी है। मिश्रण में पानी के विलयन को 60% बनाने के लिए किस मात्रा में पानी मिलाया जाएगा?

(a) 25 लीटर

(b) 20 लीटर

(c) 30 लीटर

(d) 28 लीटर

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q8. यदि एक आयत की लम्बाई, वृत्त की त्रिज्या के बराबर है, जिसका क्षेत्रफल 616 वर्ग सेमी है और इसकी चौड़ाई 10 सेमी है, तो आयत का क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए।

(a) 150 वर्ग सेमी

(b) 180 वर्ग सेमी

(c) 140 वर्ग सेमी

(d) 160 वर्ग सेमी

(e) 170 वर्ग सेमी

Q9. यदि A, B और C ने क्रमशः 12, 15 और 20 दिनों में एक कार्य पूरा किया, और कार्य के लिए उनके द्वारा प्राप्त कुल राशि 360 रु है, तो C द्वारा प्राप्त राशि कितनी है? 

(a) 140 रु.

(b) 180 रु.

(c) 120 रु.

(d) 90 रु.

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q10. यदि एक वस्तु का विक्रय मूल्य, इसके क्रय मूल्य से 60% अधिक है और यदि वह दो क्रमागत छुट क्रमश: 10% और 20% देता है, तो उसका कुल लाभ कितना होगा?   

 (a) 16.4%

(b) 15%

(c) 15.2%

(d) 15.8%

(e) 16.9%

Q11.52 कार्ड के एक डेक से दो रेड कार्ड के चयन की प्रायिकता ज्ञात कीजिए।

 (a) 37/102

(b) 25/102

(c) 19/102

(d) 14/51

(e) इनमें से कोई नहीं

Q12. एक आयत का क्षेत्रफल कितना होगा, जिसकी लंबाई और चौड़ाई, 4950/7 वर्ग मी क्षेत्रफल के वृत्त की त्रिज्या से क्रमशः 25% और 20% अधिक है?

(a) 337.5 वर्ग मी 

(b) 302.5 वर्ग मी

(c) 285 वर्ग मी

(d) 342.5 वर्ग मी

 (e) 346.5 वर्ग मी

Q13. B की आय, A की आय से 40% अधिक है, तो ज्ञात कीजिए B की आय कितनी प्रतिशत कम है, जिससे यह A की आय के 105% के बराबर हो जाये।  

 (a) 15%

(b) 20%

(c) 25%

(d) 10%

(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता 

Q14. A, B और C क्रमशः 45000 रुपये, 55000 रुपये और 65000 रुपये के निवेश से एक व्यवसाय शुरू करते हैं। A सक्रीय भागीदार है और लाभ का 12% कार्य भत्ते के रूप में प्राप्त करता है और शेष लाभ उनके निवेश के अनुपात में वितरित किया जाता है। यदि C द्वारा प्राप्त धन (एक वर्ष के अंत में) 23400 रु है। कुल लाभ ज्ञात कीजिये। 

(a) 62500 रु

(b) 57500 रु

(c) 60000 रु

(d) 67500 रु

(e) इनमें से कोई नहीं

Q15. यदि एक ट्रेन 63 किमी/घंटा की गति से साथ चलती है, तो वह गंतव्य पर 8 मिनट पहले पहुंचती है, और यदि वह 49 किमी/घंटा की गति से चलती है, तो यह 12 मिनट देरी से पहुँचती है। कुल दूरी ज्ञात कीजिये। 

(a) 72 किमी

(b) 70.5 किमी

(c) 71 किमी

(d) 72.5 किमी

(e) 73.5 किमी

SOLUTIONS:

IBPS Clerk/NIACL AO Pre 2021 प्रीलिम्स क्वांट क्विज : 22nd September – Arithmetic | Latest Hindi Banking jobs_4.1
IBPS Clerk/NIACL AO Pre 2021 प्रीलिम्स क्वांट क्विज : 22nd September – Arithmetic | Latest Hindi Banking jobs_5.1
IBPS Clerk/NIACL AO Pre 2021 प्रीलिम्स क्वांट क्विज : 22nd September – Arithmetic | Latest Hindi Banking jobs_6.1IBPS Clerk/NIACL AO Pre 2021 प्रीलिम्स क्वांट क्विज : 22nd September – Arithmetic | Latest Hindi Banking jobs_7.1

IBPS Clerk/NIACL AO Pre 2021 प्रीलिम्स क्वांट क्विज : 22nd September – Arithmetic | Latest Hindi Banking jobs_8.1

Quantitative Aptitude Quiz For IBPS Clerk/NIACL AO Prelims 2021- 20th September_150.1

Click Here to Register for Bank Exams 2021 Preparation Material

Quantitative Aptitude Quiz For IBPS Clerk/NIACL AO Prelims 2021- 20th September_160.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *