Latest Hindi Banking jobs   »   English Section Preparing Tips For Bank...

English Section Preparing Tips For Bank Exams: बैंक परीक्षाओं के लिए ऐसे करें इंग्लिश सेक्शन की तैयारी

English Section Preparing Tips For Bank Exams: बैंक परीक्षाओं के लिए ऐसे करें इंग्लिश सेक्शन की तैयारी | Latest Hindi Banking jobs_3.1

How To Prepare English Section For Bank Exams: बैंकिंग परीक्षाओं (Banking Exams) के लिए English section महत्वपूर्ण सेक्शन होने के साथ-साथ scoring section भी है लेकिन हमने अक्सर देखा है कि स्टूडेंट्स English Section पर बहुत कम ध्यान देते है, बल्कि इसे Ignore तक करते है, इसके कई कारण हो सकते है लेकिन इसका सबसे बड़ा reason है कि “fear of failure यानि असफलता के डर” का हावी हो जाना है. जैसा कि हम सभी जानते है prelims में English, Reasong और Quants से questions पूछे जाते है तो ऐसे में अधिकांश students Reasoning और Quants पर तो अपनी अच्छी पकड़ बना लेते है पर English पर अधिकतर students की strong aproch नही होती ऐसे में compitition को कम करने के लिए और बाकी aspirants से आगे निकलने के लिए हमे english पर focus करना चाहिए. इसलिए आज इस आर्टिकल में हम स्टूडेंट्स की English Section की तैयारी में मदद करने के लिए कुछ खास प्रिपरेशन टिप्स शेयर कर रहे है, जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपना English का Score improve कर सकते हो:

बैंक परीक्षाओं के लिए ऐसे करें इंग्लिश सेक्शन की तैयारी

* सबसे पहले आपको अपने Reading skills improve करने होंगे उसके लिए जरूरी नही है आप starting से ही editorial पढ़ना शुरू कर दे जोकि शुरू में सबको समझ नही आता. ऐसे में आप अपने interest के according कोई भी news पढ़े चाहे वो entertainment, sports, arts से related ही क्यों ना हो.


* आप daily 1 से 1.30 घंटे तक news पढ़िए धीरे धीरे आपको न्यूज़ समझ आने लगेगी इससे आपकी reading speed and skills improve होंगे. उसके बाद जब आपको reading की आदत हो जाए तो आप editorial पढ़ने के साथ समझ भी आने लगेंगे।


* कई बार news पढ़ते पढ़ते कुछ words हमे समझ नही आते जिन्हें हम vocab भी कहते है तो vocab को improve करने के लिए आपको जो words समझ नही आ रहे है आप उनको dictionary में चैक करे.


* ध्यान रखे vocab के लिए पूरी तरह से किसी भी youtube चैनल पर पूरी तरह आश्रित ना हो क्योंकि जो words आपको tough लगते है जरूरी नही किसी और को भी लगे. अपने according vocab notebook में नोट करे. और रात को सोने से पहले उसे revice करे.


* Grammer के लिए आप 2 से 3 youtube channels को follow कर सकते हो इससे आप grammer rules तो अच्छे से सीखेंगे ही साथ ही आपकी practice व revision भी होती रहेगी.


* Reading Comprehension topic आपका editorial के साथ ही तैयार हो जाएगा. practice को habbit बना लीजिए.


* इतना करने के बाद आपको खुद का टेस्ट लेना है जैसे कि आप starting में sectional test दे. उसके बाद आप मॉक टेस्ट दीजिए.


* Try to practice not only the subject book but you can improve your English section जो भी मिले उसे पढो.


Practice Makes a Man Perfect हमेशा याद रखना है जितना हो सके प्रैक्टिस करो इतना सब करने के बाद आपके selection होने के chances काफी बढ़ जाएंगे. तो keep Practicing and Keep Smiling ?

Also Read,

Prepare with,


 

How to Prepare Data Interpretation for Bank Mains Exams

 

How to Prepare Puzzle & Seating Arrangement for Bank Mains Exam?

 

How to Prepare General Awareness for Bank Mains Exam 2021

 

Computer Capsule for IBPS RRB PO & Clerk Mains 2021

Current Affairs Capsule for IBPS RRB PO, RRB CLERK, & SBI CLERK MAINS 2021 | Download PDF Now

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *