Latest Hindi Banking jobs   »   SBI CLERK मेंस रीजनिंग मॉक –...

SBI CLERK मेंस रीजनिंग मॉक – 14 अगस्त – Seating Arrangement And Miscellaneous

SBI CLERK मेंस रीजनिंग मॉक – 14 अगस्त – Seating Arrangement And Miscellaneous | Latest Hindi Banking jobs_3.1

 TOPIC: Seating Arrangement And Miscellaneous

Directions (1-5): जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।

दस व्यक्ति एक पंक्ति में या तो उत्तर या दक्षिण की ओर उन्मुख होकर बैठे हैं। उनमें से प्रत्येक को अलग-अलग रंग अर्थात पीला, हरा, गुलाबी, नीला, नारंगी, लाल, सफेद, काला, बैंगनी और भूरा पसंद हैं लेकिन आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो। क्रमागत दो से अधिक व्यक्ति एक दूसरे की ओर समान दिशा की ओर उन्मुख नहीं हैं।

E और Q के बीच चार व्यक्ति बैठे हैं। न तो E और न ही Q पंक्ति के अंतिम छोर पर बैठे हैं। E और Q एक दूसरे के विपरीत दिशा की ओर उन्मुख हैं। C जिसे लाल रंग पसंद है वह पंक्ति के किसी अंतिम छोर पर बैठा है। वह व्यक्ति जिसे भूरा रंग पसंद है, D के ठीक दायें बैठा है। भूरा रंग पसंद करने वाले व्यक्ति और R जिसे बैंगनी रंग पसंद है, के मध्य तीन व्यक्ति बैठे हैं। E के बायें एक से अधिक व्यक्ति नहीं बैठे हैं। S, E के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है। S, पीला और गुलाबी रंग पसंद करने वाले व्यक्तियों का निकटतम पड़ोसी है। वह व्यक्ति जिसे गुलाबी रंग पसंद है वह E का निकटतम पडोसी नहीं है। हरा रंग पसंद करने वाला व्यक्ति Q के ठीक बायें बैठा है। R, Q का निकटतम पडोसी नहीं है। हरा रंग पसंद करने वाला व्यक्ति B के ठीक बायें बैठा है। T, सफ़ेद रंग पसंद करने वाले के ठीक बायें बैठा है। T को पीला रंग पसंद नहीं है। लाल रंग पसंद करने वाले व्यक्ति और नारंगी रंग पसंद करने वाले व्यक्ति के मध्य केवल दो व्यक्ति बैठे हैं। P और वह व्यक्ति जिसे नारंगी रंग पसंद है, एक दूसरे के ठीक बायें हैं। B को काला और सफेद रंग पसंद नहीं है। पंक्ति के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति एक दूसरे के विपरीत दिशा की ओर उन्मुख हैं। A, दक्षिण दिशा की ओर उन्मुख है।


Q1. निम्नलिखित में से कौन सा रंग A को पसंद है?

(a) भूरा

(b) गुलाबी

(c) लाल

(d) नीला

(e) इनमें से कोई नहीं 


Q2. S के सन्दर्भ में Q का स्थान क्या है?

(a) बायें से तीसरा 

(b) दायें से तीसरा 

(c) दायें से चौथा 

(d) दायें से पांचवां 

(e) इनमें से कोई नहीं


Q3. निम्न में से कौन R के ठीक दायें बैठा है? 

(a) T

(b) वह जिसे हरा रंग पसंद है  

(c) वह जिसे नीला रंग पसंद है 

(d) C

(e) इनमें से कोई नहीं


Q4. निम्नलिखित में से चार एक समूह से संबंधित हैं, वह ज्ञात कीजिए जो उस समूह से संबंधित नहीं है?

(a) T

(b) B

(c) D

(d) S

(e) R


Q5. P और B के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?

(a) एक

(b) तीन

(c) दो

(d) तीन से अधिक

(e) कोई नहीं


Directions (6-7): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में एक कथन दिया गया है जिसके बाद दो अनुमान I और II दिए गए हैं। एक धारणा कुछ माना जाता है या माना जाता है। आपको कथन और निम्नलिखित धारणाओं पर विचार करना है और तय करना है कि कौन सी धारणा कथन में निहित है।

उत्तर दीजिए-

(a) यदि केवल धारणा I निहित है

(b) यदि केवल धारणा II निहित है

(c) यदि या तो I या II निहित है

(d) यदि न तो I और न ही II निहित है

(e) यदि I और II दोनों निहित हैं


Q6. कथन: बॉम्बे में, उपनगरों के लोगों के लिए अपने काम के स्थान पर समय पर पहुंचने के लिए रेलवे ट्रेनें अपरिहार्य हैं।

धारणाएं:

I. बॉम्बे के उपनगरीय इलाके में रेलवे ट्रेनें परिवहन का एकमात्र साधन हैं।

II. केवल रेलवे ट्रेनें समय से चलती हैं।


Q7. कथन: “मैं कर्मचारियों की नौकरी की संतुष्टि पर वेतन संशोधन के प्रभाव का अध्ययन करना चाहूंगा।” – A, B को बताता है।

धारणाएं:

I. नौकरी की संतुष्टि को मापा जा सकता है।

II. A के पास ऐसा अध्ययन करने की आवश्यक क्षमता है।


Directions (8-10): जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।

जनवरी से जून तक विभिन्न महीनों में छह व्यक्ति संग्रहालय जा रहे हैं। उन्होंने दौड़ में विभिन्न स्थान हासिल किए। अप्रैल में जाने वाले व्यक्ति ने चौथा स्थान प्राप्त किया। E दौड़ में अंत में था। B, जून में गया। A और C के बीच दो व्यक्ति यात्रा करते हैं, जो A के बाद दौरा करता है। F, A से पहले दौड़ समाप्त करता है। D, E से ठीक पहले जाता है। D, दौड़ में प्रथम था। पहला और चौथा तथा चौथा और दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले के बीच समान संख्या में लोग गए।


Q8. निम्नलिखित में से किसने दौड़ में तीसरा स्थान प्राप्त किया?

(a) E

(b) F

(c) C

(d) B

(e) इनमें से कोई नहीं


Q9. निम्नलिखित में से किसने मार्च में संग्रहालय का दौरा किया?

(a) E

(b) F

(c) C

(d) B

(e) इनमें से कोई नहीं


Q10. निम्नलिखित में से कौन सा संयोजन सत्य है?

(a) E- जनवरी -दूसरा 

(b) F-मार्च- दूसरा

(c) C-चौथा – अप्रैल 

(d) B-पहला – जून

(e) इनमें से कोई नहीं


Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।

P%Q (13)- P, Q के 15मी उत्तर में है।

P$Q (17)- P, Q के 19मी दक्षिण में है।

P#Q (25)- P, Q के 27मी पूर्व में है।

P&Q (12)- Q, P के 14मी पश्चिम में है।

C%D (13), E&D (10), C$I (13), I#H (22), F$G (15), F&C(9), B$H (13)


Q11. E के सन्दर्भ में I किस दिशा में है?

(a)उत्तर

(b) पश्चिम

(c) उत्तर – पश्चिम

(d) उत्तर -पूर्व

(e) दक्षिण- पश्चिम


Q12. F और D के बीच न्यूनतम दूरी क्या है?

(a) √346 मी

(b) 18 मी

(c) 12 मी

(d) 19 मी

(e) इनमें से कोई नहीं


Q13. G के सन्दर्भ में H की दिशा क्या है?

(a) उत्तर

(b) पूर्व

(c) उत्तर -पश्चिम

(d) दक्षिण- पूर्व

(e) इनमें से कोई नहीं


Q14. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म एक सीधी रेखा में है?

(a) H, I, G

(b) D, E, G

(c) B, C, F

(d) I, C, B

(e) इनमें से कोई नहीं


Q15. F और B की न्यूनतम दूरी क्या है?

(a) 35 मी

(b) 38 मी

(c) 32 मी

(d) 39 मी

(e) इनमें से कोई नहीं

SOLUTIONS:


SBI CLERK मेंस रीजनिंग मॉक – 14 अगस्त – Seating Arrangement And Miscellaneous | Latest Hindi Banking jobs_4.1SBI CLERK मेंस रीजनिंग मॉक – 14 अगस्त – Seating Arrangement And Miscellaneous | Latest Hindi Banking jobs_5.1


SBI CLERK मेंस रीजनिंग मॉक – 14 अगस्त – Seating Arrangement And Miscellaneous | Latest Hindi Banking jobs_6.1

Click Here to Register for Bank Exams 2021 Preparation Material

SBI CLERK मेंस रीजनिंग मॉक – 14 अगस्त – Seating Arrangement And Miscellaneous | Latest Hindi Banking jobs_7.1

SBI CLERK मेंस रीजनिंग मॉक – 14 अगस्त – Seating Arrangement And Miscellaneous | Latest Hindi Banking jobs_8.1