UP New Population Policy | UP Population Policy | new population policy
उत्तर प्रदेश सरकार की नई जनसंख्या नीति (Uttar Pradesh Government’s new Population Policy)
UP Population Policy: उत्तर प्रदेश सरकार ने हर साल 11 जुलाई को मनाए जाने वाले विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर अपनी नई जनसंख्या नीति (UP Population Policy) 2021-30 की घोषणा की है। इस मौके पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बुकलेट का भी विमोचन किया. समाज के सभी वर्गों को जनसंख्या नियंत्रण कार्यक्रम में शामिल किया गया हैं।
सरकार ने मसौदा कानून को सार्वजनिक किया और राज्य की जनता से मसौदे के लिए सुझाव मांगे हैं। ये नीति राजपत्र अधिसूचना में प्रकाशित होने के एक वर्ष बाद सिफारिशें प्रभावी होंगी। इसका उद्देश्य राज्य की जनसँख्या को नियंत्रण करना और दो बच्चों की नीति को बढ़ावा देना है।
जनसंख्या नीति की घोषणा कर प्रदेश में परिवार नियोजन को बढ़ावा देने के लिए आज से जनसंख्या स्थिरीकरण दो सप्ताह की गतिविधियों की शुरुआत हो गयी. इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि समाज में व्याप्त असमानता सहित बड़ी समस्याओं की जड़ बढ़ती जनसंख्या है। अधिक जनसंख्या विकास में बाधक है। एक उन्नत समाज की स्थापना के लिए सबसे पहली शर्त हमेशा जनसंख्या नियंत्रण पर आधारित होती है। उन्होंने खुद को और समाज को बढ़ती जनसंख्या से उत्पन्न होने वाली समस्याओं से अवगत कराने के लिए निष्ठापूर्वक और औपचारिक रूप से सत्रह देने का आग्रह किया.
नीति के अनुसार दो से अधिक बच्चे होने पर स्थानीय निकाय चुनाव नहीं लड़ सकेंगे। जिनकी दो संतानें हैं, उन्हें अधिक सरकारी सुविधाएं और प्रोत्साहन प्रदान किए जाएंगे। इसके आलावा मसौदा यह भी इंगित करता है कि दो बच्चों के मानदंड का पालन नहीं करने वाले सरकारी कर्मचारियों को कई लाभों से वंचित रहना पड़ेगा। इस नीति का उल्लंघन करने वाले लोगों को सब्सिडी और सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिलेगा। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर नवविवाहितों में परिवार नियोजन के साधनों को प्रोत्साहित करने के लिए ‘शगुन किट’ का वितरण भी शुरू किया है।
Also Read,
- National Symbols of India: जानें भारत के राष्ट्रीय प्रतीकों के बारे में (List of National Symbols of India)
- List of important lakes of India : भारत की महत्वपूर्ण झीलों की सूची और सम्बंधित राज्य तथा झीलों से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्य
- चीन ने मानव में पहले बर्ड फ्लू स्ट्रेन के मिलने की पुष्टि की (China Confirms first human case of Bird Flu Strain)
- विश्व बैंक ने प्रस्तुत की भारतीय MSMEs के लिए 500 मिलियन डॉलर की योजना (World Bank: 500 million dollar scheme for Indian MSMEs)
- List of Important Days in June 2021: जून 2021 में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय महत्वपूर्ण दिनों की सूची
- List of Indian States 2021: भारत के राज्य(28 राज्य और 8 केंद्र शासित प्रदेश) और उनकी राजधानी | list of States and Capitals of India with the founded year