TOPIC: आज 28 july 2021 की क्विज़ Puzzle, Blood Relation and Miscellaneous based questions पर आधारित है…
Direction (1-5): दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
छह बॉक्स- M, N, O, P, Q, और S एक दूसरे के ऊपर रखे गए हैं, साथ ही वे अलग-अलग भार- 24, 25, 36, 37, 43 और 81 (किग्रा में) के हैं। (लेकिन आवश्यक नहीं कि समान क्रम में हों)
बॉक्स P का भार सभी बॉक्सों में सबसे कम नहीं है। M या तो शीर्ष या तल पर रखा गया है। तल पर रखे बॉक्स का भार 25 किग्रा है। P और S के बीच केवल एक बॉक्स रखा गया है। बॉक्स Q को बॉक्स P के ठीक ऊपर और नीचे नहीं रखा गया है। बॉक्स O को बॉक्स Q के नीचे रखा गया है लेकिन ठीक नीचे नहीं। N के ठीक ऊपर रखे गए बॉक्स का भार एक विषम संख्या का पूर्ण वर्ग है। बॉक्स O का भार एक अभाज्य संख्या है। बॉक्स N, बॉक्स M के ऊपर नहीं रखा गया है, जिसका भार एक पूर्ण वर्ग नहीं है। M और P, जिसका भार एक अभाज्य संख्या है, के मध्य केवल 2 बॉक्स रखे गए हैं। बॉक्स P तीसरा सबसे भारी बॉक्स नहीं है।
Q1. बॉक्स O का भार कितना है?
(a) 24
(b) 25
(c) 36
(d) 37
(d) इनमें से कोई नहीं
Q2. निम्नलिखित में से कौन सा बॉक्स शीर्ष पर रखा गया है?
(a) N
(b) S
(c) O
(d) M
(d) इनमें से कोई नहीं
Q3. Q और जिस बॉक्स का भार 25 किग्रा है उनके मध्य कितने बॉक्स रखे गए हैं?
(a) एक
(b) तीन
(c) दो
(d) तीन से अधिक
(d) इनमें से कोई नहीं
Q4. निम्नलिखित में से कौन सा बॉक्स 24 किग्रा का है?
(a) P
(b) N
(c) Q
(d) M
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. N के ठीक नीचे रखे गए बॉक्स का भार कितना है?
(a) 36
(b) 43
(c) 24
(d) 81
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (6-8): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये।
एक परिवार में नौ सदस्य हैं, जिसमें केवल तीन विवाहित जोड़े हैं। इस परिवार में तीन पीढ़ियां हैं। Q, P की पत्नी है। P, R का ग्रैंडफादर है। Q का केवल एक पुत्र है जो T की संतान से विवाहित है। T की केवल दो संतानें- एक पुत्र और एक पुत्री है। X, T का ग्रैंडसन है। S, T के पुत्र का ब्रदर-इन-लॉ है। U और V, T की संतानें हैं। W, T के पुत्र से विवाहित है। X, U का नेफ्यू है और वह W की संतान है। U एक विवाहित महिला है।
Q6. यदि R, Y से विवाहित है, तो Y, S से किस प्रकार संबंधित है?
(a) पुत्र
(b) पुत्री
(c) सन-इन-लॉ
(d) डॉटर-इन-लॉ
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q7. S, T से किस प्रकार संबंधित है?
(a) पुत्र
(b) पुत्री
(c) सन-इन-लॉ
(d) डॉटर-इन-लॉ
(e) पति
Q8. Q, R से किस प्रकार संबंधित है?
(a) ग्रैंडफादर
(b) ग्रैंडमदर
(c) अंकल
(d) आंट
(e) या तो (c) या (d)
Directions (9-10): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
पांच सदस्यों वाले एक परिवार में, दो विवाहित जोड़े हैं। A, X का फादर-इन-लॉ है, जो W से विवाहित है। Z, W का पुत्र है। D, जो एक विवाहित महिला है, की केवल एक पुत्री है।
Q9. A, Z से किस प्रकार संबंधित है?
(a) ग्रैंडफादर
(b) ग्रैंडमदर
(c) फादर-इन-लॉ
(d) डॉटर-इन-लॉ
(e) ग्रैंडसन
Q10. Z की ग्रैंडमदर का सन-इन-लॉ कौन है?
(a) A
(b) D
(c) W
(d) X
(e) इनमें से कोई नहीं
Q11. शब्द “Adequate” में अक्षरों के ऐसे कितने युग्म हैं, जिनमें से प्रत्येक के बीच उतने ही अक्षर हैं जितने अंग्रेजी वर्णमाला में उनके बीच हैं?
(a) तीन
(b) एक
(c) दो
(d) तीन से अधिक
(e) कोई नहीं
Q12. यदि संख्या 63143214 में, प्रत्येक विषम अंक में 2 से गुणा करने के बाद 1 जोडा जाए और प्रत्येक सम अंक में 2 से गुणा करने के बाद 3 घटाया जाए तो, नई संख्या में कितने अंकों की पुनरावृत्ति होगी?
(a) तीन
(b) एक
(c) कोई नहीं
(d) दो
(e) चार
Q13. निम्नलिखित में से कौन सा तत्व ‘?’ के स्थान पर आना चाहिए।
JQ4 HS9 FU16 ?
(a) EV36
(b) PK 81
(c) IR 100
(d) DW25
(e) LO 49
Q14. एक कक्षा में अरुण का स्थान शीर्ष से 38वां और तल से 44वां है। कक्षा में कितने छात्र हैं?
(a) 82
(b) 77
(c) 81
(d) 79
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. यदि संख्या 867351429 में, सभी अंकों को दांये से बांये बढ़ते क्रम में व्यवस्थित किया जाता है, तो नई व्यवस्था में कितने अंक समान स्थान पर रहेंगे?
(a) तीन
(b) चार
(c) कोई नहीं
(d) दो
(e) एक
Click Here to Register for Bank Exams 2021 Preparation Material