Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB PO, Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग...

IBPS RRB PO, Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज – 4 जुलाई, 2021 – Revision Test

IBPS RRB PO, Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज – 4 जुलाई, 2021 – Revision Test | Latest Hindi Banking jobs_3.1

TOPIC: Revision Test


Direction (1-5): दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:

छह बॉक्सों को एक के ऊपर करके एक ढेर में रखा जाता है। प्रत्येक बॉक्स अलग-अलग रंग का है। बॉक्स M को या तो ढेर के शीर्ष पर या सबसे नीचे रखा जाता है। बॉक्स M और बॉक्स P, जो हरा रंग है, के बीच केवल दो बॉक्स रखे गए हैं। सबसे नीचे रखा गया बॉक्स सफेद रंग का है। बॉक्स P और बॉक्स S के बीच केवल एक बॉक्स रखा गया है। बॉक्स Q, बॉक्स P के ठीक ऊपर और नीचे नहीं रखा गया है। बॉक्स O, बॉक्स Q के नीचे रखा गया है लेकिन ठीक नीचे नहीं रखा गया है। नीले रंग का बॉक्स, बॉक्स P और बॉक्स S के बीच रखा गया है। बॉक्स N के ठीक ऊपर रखा बॉक्स पीले रंग का है। गुलाबी रंग का बॉक्स शीर्ष पर नहीं रखा गया है। बॉक्स N, बॉक्स M के ऊपर नहीं रखा गया है। बॉक्सों में से एक बॉक्स लाल रंग का है।

Q1. बॉक्स Q का रंग क्या है?

(a)सफ़ेद

(b ) पीला

(c) हरा

(d) नीला

(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. M और S के बीच कितने बॉक्स रखे गए हैं?

(a) तीन

(b) एक 

(c) दो

(d) तीन से अधिक

e) कोई नहीं

Q3. निम्नलिखित में से कौन सा बॉक्स पीले रंग के बॉक्स के ठीक ऊपर रखा गया है?

(a) गुलाबी

(b) लाल

(c) हरा

(d) नीला

(e) इनमें से कोई नहीं

Q4. निम्नलिखित में से कौन सा कथन बॉक्स N के सम्बन्ध में सत्य है?

(a) N और S के बीच केवल तीन बॉक्स रखे गए हैं

(b) बॉक्स N हरे रंग के बॉक्स के ठीक ऊपर रखा गया है

(c) बॉक्स N का नीले रंग का है

(d) बॉक्स Q, बॉक्स N के ठीक नीचे रखा गया है

(e) (b) और (d) दोनों

Q5. निम्नलिखित में से कौन सा बॉक्स लाल रंग का है?

(a) S

(b) O

(c) Q

(d) M

(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (6-8): दिए गए प्रश्नों के उत्तर देने के लिए निम्नलिखित जानकारी का अध्ययन कीजिये।

बिंदु B, बिंदु A के 18 मीटर पश्चिम में है। बिंदु G, बिंदु F के 8 मीटर उत्तर में है। बिंदु E, बिंदु D के 5 मीटर दक्षिण में है, जो बिंदु C के 7 मीटर पूर्व में है। बिंदु F, बिंदु E के 12 मीटर पश्चिम में है। बिंदु C, बिंदु B के 6 दक्षिण में है।

Q6. बिंदु C के सन्दर्भ में बिंदु G की दिशा क्या है?

(a) उत्तर-पश्चिम

(b) दक्षिण-पश्चिम

(c) उत्तर-पूर्व

(d) उत्तर

(e) इनमें से कोई नहीं

Q7. बिंदु F और बिंदु D के बीच की न्यूनतम दूरी क्या है?

(a) 21 मीटर 

(b) √15 मीटर 

(c) 10 मीटर 

(d) 13 मीटर 

(e) इनमें से कोई नहीं

Q8. बिंदु E के सन्दर्भ में बिंदु A की दिशा क्या है?

(a) उत्तर

(b) पूर्व

(c ) उत्तर-पूर्व

(d) दक्षिण-पश्चिम

(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (9-10): दिए गए प्रश्नों के उत्तर देने के लिए निम्नलिखित जानकारी का अध्ययन कीजिये:

एक व्यक्ति बिंदु A से दक्षिण दिशा में चलना शुरू करता है और 10 मीटर की दूरी तय करता है, फिर वह बांये मुड़ता है और 16 मीटर की दूरी तय करता है और बिंदु B पर पहुंचता है। बिंदु H से, दूसरा व्यक्ति उत्तर दिशा में चलना शुरू करता है और 5 मीटर की दूरी तय करने के बाद वह दायें मुड़ता है और 4 मीटर की दूरी तय करता है और अंत में बांये मुड़ता है और 5 मीटर की दूरी तय करता है और बिंदु B पर पहुंचता है।

Q9. बिंदु H, बिंदु A से किस दिशा में है?

(a) पूर्व

b) दक्षिण

c) उत्तर

(d) दक्षिण-पूर्व

e) दक्षिण-पश्चिम

Q10. बिंदु B के सन्दर्भ में बिंदु H किस दिशा में है?

(a) उत्तर-पश्चिम

(b) उत्तर

(c) दक्षिण-पूर्व

(d) दक्षिण

e) दक्षिण-पश्चिम

Directions (11-15):नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में कुछ कथन और उसके बाद कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं। आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है, भले ही वे सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों। सभी निष्कर्षों को पढ़िए और फिर तय कीजिये कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन सा निष्कर्ष सामान्य रूप से ज्ञात तथ्यों की अवहेलना करते हुए दिए गए कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करता है।

Q11. कथन:

केवल कुछ कागज़ रंग हैं।

कोई चित्र रंग नहीं है।

सभी चित्र प्रकृति हैं।

निष्कर्ष:

I. सभी चित्र के प्रकृति होने की संभावना है।

II. कोई प्रकृति रंग नहीं है।

(a) केवल I अनुसरण करता है 

b) I और II दोनों अनुसरण करते हैं

(c) केवल II अनुसरण करता है

(d) कोई भी अनुसरण नहीं करता है

(e) इनमें से कोई नहीं

Q12. कथन:

कोई विंटर कॉफ़ी नहीं है

कुछ कॉफ़ी हॉट हैं

सभी टी विंटर हैं

निष्कर्ष:

I. सभी हॉट के विंटर होने की संभावना है

II. कुछ टी कॉफ़ी है

(a) केवल I अनुसरण करता है 

b) I और II दोनों अनुसरण करते हैं

(c) केवल II अनुसरण करता है

(d) या तो I या II अनुसरण करता है

(e) कोई भी अनुसरण नहीं करता है

Q13. कथन:

केवल बैंगनी नारंगी हैं।

कोई बैंगनी हरा नहीं है।

केवल कुछ हरे सफ़ेद हैं।

निष्कर्ष:

I. कुछ हरे नारंगी हैं 

II. कुछ सफ़ेद के बैंगनी होने की संभावना है

(a) केवल II अनुसरण करता है

(b) I और II दोनों अनुसरण करते हैं

(c) केवल I अनुसरण करता है

(d) या तो I या II अनुसरण करता है

(e) कोई भी अनुसरण नहीं करता है

Q14. कथन:

सभी पत्थर नदी हैं।

कुछ संगमरमर पर्वत हैं।

सभी नदी संगमरमर हैं।

निष्कर्ष:

I. कुछ पर्वत पत्थर हैं।

II. सभी पर्वत के नदी होने की संभावना है।

(a) केवल I अनुसरण करता है

(b) कोई भी अनुसरण नहीं करता है

(c) I और II दोनों अनुसरण करते हैं

(d) केवल II अनुसरण करता है

(e) इनमें से कोई नहीं

Q15. कथन:

कुछ फल फूल हैं।

सभी पेड़ फूल हैं।

कोई पौधा पेड़ नहीं है।

निष्कर्ष:

I. सभी पौधों के फूल होने की संभावना है।

II. सभी पौधों के फल होने की संभावना है।

(a) केवल II अनुसरण करता है

(b) I और II दोनों अनुसरण करते हैं

(c) कोई भी अनुसरण नहीं करता है

(d) या तो I या II अनुसरण नहीं करता है

(e) इनमें से कोई नहीं

SOLUTIONS:


IBPS RRB PO, Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज – 4 जुलाई, 2021 – Revision Test | Latest Hindi Banking jobs_4.1
IBPS RRB PO, Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज – 4 जुलाई, 2021 – Revision Test | Latest Hindi Banking jobs_5.1IBPS RRB PO, Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज – 4 जुलाई, 2021 – Revision Test | Latest Hindi Banking jobs_6.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *