Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज 2021-...

IBPS Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज 2021- 27 जुलाई – Ages, Mixture & Alligation, Partnership

IBPS Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज 2021- 27 जुलाई – Ages, Mixture & Alligation, Partnership | Latest Hindi Banking jobs_3.1


TOPIC: Ages,
Mixture & Alligation, Partnership

Q1.  सुमन अपने पुत्र से 25 वर्ष बड़ी है। यदि 7 वर्ष बाद, सुमन और उसके पुत्र की आयु का अनुपात 2:1 होगा, तो अब से कितने वर्ष पहले सुमन के पुत्र का जन्म हुआ था?
(a) 20 वर्ष
(b) 24 वर्ष
(c) 15 वर्ष
(d) 18 वर्ष
(e) इनमें से कोई नहीं 
Q2.  महेश के करण और अर्जुन नाम के दो पुत्र हैं। महेश और करण की वर्तमान आयु का अनुपात 5:2 है तथा करण और अर्जुन की वर्तमान आयु का अनुपात 4:3 है। साथ ही, करण, अर्जुन से 5 वर्ष बड़ा है। 10 वर्ष पहले, उनकी आयु का अनुपात ज्ञात कीजिए।
(a) 10∶4∶3
(b) 7∶2∶1
(c) 8∶2∶1 
(d) 8∶3∶1
(e) 12∶6∶5
Q3. 64 लीटर के मिश्रण में दूध और पानी का अनुपात 7:1 है। इसमें कितना पानी मिलाया जाना चाहिए जिससे दूध और पानी का अनुपात 14:5 हो जाए?
(a) 12 लीटर
(b) 15 लीटर
(c) 8 लीटर
(d) 16 लीटर
(e) इनमें से कोई नहीं 
Q4. एक व्यक्ति, अपने पुत्र से 16 वर्ष बड़ा है। 2 वर्ष बाद व्यक्ति की आयु, उसके पुत्र की आयु की दोगुनी हो जाएगी। तो उसके 8 वर्ष बाद उसके पुत्र की आयु ज्ञात कीजिए।
(a) 24 वर्ष
(b) 20 वर्ष
(c) 22 वर्ष
(d) 18 वर्ष
(e) 28 वर्ष
Q5. वर्तमान में, सुरेश, अपने पुत्र की आयु का छह गुना है। अब से 13 वर्ष बाद, सुरेश और उसके पुत्र की आयु का अनुपात क्रमशः 11:4 होगा। सुरेश की वर्तमान आयु ज्ञात कीजिए।
(a) 36 वर्ष
(b) 48 वर्ष
(c) 30 वर्ष
(d) 42 वर्ष
(e) इनमें से कोई नहीं 
Q6.  जूस और पानी के मिश्रण में, जूस, पानी से 20% अधिक है। इसे 5:6 के अनुपात में जूस और पानी वाले एक अन्य मिश्रण के साथ मिलाया जाता है। यदि इन दोनों को 3:4 के अनुपात में मिलाया जाता है। तो अंतिम मिश्रण में जूस और पानी का अनुपात ज्ञात कीजिए। 
(a) 35∶39
(b) 35∶38
(c) 1∶1 
(d) 38:41
(e) 38∶39
Q7. एक पुत्र की वर्तमान आयु, उसके पिता की आयु का एक तिहाई है और 4 वर्ष बाद, पिता और पुत्र की आयु का अनुपात 5:2 है, तो 3 वर्ष पहले पिता की आयु ज्ञात कीजिए।
(a) 36 वर्ष
(b) 33 वर्ष
(c) 39 वर्ष
(d) 30 वर्ष
(e) 27 वर्ष
Q8. एक बर्तन 75 लीटर दूध से भरा है। यदि कंटेनर की 15 लीटर सामग्री को पानी से बदल दिया जाता है और उसी प्रक्रिया को दो बार दोहराया जाता है, तो अंतिम घोल में शेष दूध की मात्रा ज्ञात कीजिये।
(a) 36.4 लीटर
(b) 38.4 लीटर
(c) 40 लीटर
(d) 41.4 लीटर
(e) 48.4 लीटर
Q9. दूध और पानी के मिश्रण में 25 लीटर पानी मिलाया जाता है जिससे दूध और पानी का अनुपात 4:5 से 2:5 हो जाता है। मिश्रण की प्रारंभिक मात्रा ज्ञात कीजिए।
(a) 40
(b) 45
(c) 50
(d) 55
(e) 35
Q10. A ने एक व्यवसाय में 25000 का निवेश किया और B ने एक व्यवसाय में 75000 का निवेश किया और उनके द्वारा निवेश किए गए समय का अनुपात 7:4 है। यदि उनके लाभ के बीच का अंतर 500 रुपये है, तो कुल लाभ कितना है?
(a) 1800
(b) 2000
(c) 1900
(d) 1700
(e) 2100
Q11. अमित और दीपक ने क्रमशः 3:1 के अनुपात में प्रारंभिक निवेश के साथ एक व्यवसाय शुरू किया। व्यवसाय शुरू होने के 8 महीने के अंत में, अमित ने व्यवसाय छोड़ दिया। यदि दीपक को वार्षिक लाभ में अपने हिस्से के रूप में 8000 रु प्राप्त हुए, तो वार्षिक लाभ ज्ञात कीजिये।
(a) 20000 रु
(b) 28000 रु 
(c) 24000 रु 
(d) 32000 रु
(e) 16000 रु 
Q12. आकाश और विकास ने एक साझेदारी में क्रमश: (x+2000) रुपये और (x+3000) रुपये का निवेश किया। यदि वर्ष के अंत में लाभ 28000 रुपये है और विकास के हिस्से का मूल्य 16000 रुपये है, तो x का मूल्य क्या है? (रु में)
(a) 1500
(b) 1000
(c) 2000
(d) 500
(e) 1200
Q13.  5 वर्ष बाद, शिवम की आयु में 20% की वृद्धि हुई और 6 वर्ष पहले आयुष की आयु, उसकी वर्तमान आयु से 25% कम थी। 8 वर्ष बाद, शिवम और आयुष की आयु का योग क्या है?
(a) 54 वर्ष
(b) 60 वर्ष
(c) 65 वर्ष
(d) 56 वर्ष
(e) 69 वर्ष
Q14. दूध से भरे 45 लीटर के एक बर्तन में से, 9 लीटर दूध निकाल कर पूरी तरह से पानी से बदल दिया जाता है। फिर से, 9 लीटर मिश्रण निकाला जाता है और पूरी तरह से पानी से बदला जाता है। अंतिम मिश्रण में शेष दूध की मात्रा ज्ञात कीजिये।
(a) 32.4 लीटर
(b) 28.8 लीटर
(c) 24 लीटर
(d) 33.6 लीटर
(e) इनमें से कोई नहीं 
Q15. A और B ने क्रमशः 2500 रुपये और 4500 रुपये की राशि के साथ एक साझेदारी में प्रवेश किया और C, 5 महीने बाद 2400 रुपये की राशि के साथ उनमें शामिल हो गया और यदि वर्ष के अंत में कुल लाभ 16800 रुपये है, तो B और C द्वारा अर्जित लाभ राशि के बीच का अंतर ज्ञात कीजिए। (रुपये में)
(a) 6000
(b) 5800
(c) 5600
(d) 6200
(e) 6400
SOLUTIONS:

IBPS Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज 2021- 27 जुलाई – Ages, Mixture & Alligation, Partnership | Latest Hindi Banking jobs_4.1
IBPS Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज 2021- 27 जुलाई – Ages, Mixture & Alligation, Partnership | Latest Hindi Banking jobs_5.1
IBPS Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज 2021- 27 जुलाई – Ages, Mixture & Alligation, Partnership | Latest Hindi Banking jobs_6.1


IBPS Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज 2021- 27 जुलाई – Ages, Mixture & Alligation, Partnership | Latest Hindi Banking jobs_7.1