Latest Hindi Banking jobs   »   NABARD Vacancy 2021: यहाँ देखें नाबार्ड...

NABARD Vacancy 2021: यहाँ देखें नाबार्ड भर्ती 2021 की पोस्ट-वाइज & श्रेणी-वार वेकेंसी डिटेल – NABARD Grade A & B Post-Wise & Category-Wise Vacancy Details

NABARD Vacancy 2021: यहाँ देखें नाबार्ड भर्ती 2021 की पोस्ट-वाइज & श्रेणी-वार वेकेंसी डिटेल – NABARD Grade A & B Post-Wise & Category-Wise Vacancy Details | Latest Hindi Banking jobs_3.1


NABARD Vacancy 2021: NABARD ने  1 सितम्बर 2021 को नाबार्ड ग्रेड A & B प्रीलिम्स परीक्षा 2021 के लिए नाबार्ड एडमिट कार्ड (NABARD Grade A & B Admit Card) जारी कर दिया है. ये परीक्षायें आगामी 17 सितम्बर और 18 सितम्बर 2021 को आयोजित की जायेंगी.  नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट (NABARD) ने इस साल नाबार्ड भर्ती 2021 (NABARD Recruitment 2021) के लिए कुल 162 रिक्तियां जारी की हैं. नाबार्ड भर्ती 2021 के लिए सभी इच्छुक और इन पदों के लिए जरुरी पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले सभी उम्मीदवार नाबार्ड ग्रेड A और ग्रेड B के लिए ऑनलाइन आवेदन कर चुके हैं.  इसलिए हम आज आपको ये जानकारी दे रहे हैं कि यह पेपर आपके लिए कितना महत्वपूर्ण है. आपको इस परीक्षा में कितना Tough Competition मिलेगा और आपको अपनी एक सीट यां सरकारी नौकरी के सपने को पूरा करने के लिए कितनी मेहनत करनी होगी. 

आज इस आर्टिकल में हम नाबार्ड ग्रेड A और B 2021 की वेकेंसी डिटेल ( NABARD Grade A & B Post-Wise & Category-Wise Vacancy Details ) शेयर कर रहे हैं, जिसे उम्मीदवारों ऑनलाइन आवेदन करने से पहले एक बार जरुर देख लेना चाहिए.

Click Here To Check NABARD Recruitment 2021 Notification PDF

 NABARD ग्रेड A और ग्रेड B के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नाबार्ड भर्ती 2021 उन सभी उम्मीदवारों के लिए एक बेहतरीन मौका है जो बैंकिंग क्षेत्र में जॉब करना चाहते हैं, क्योंकि उनके पास इस साल नाबार्ड में बैंकिंग क्षेत्र के सबसे प्रतिष्ठित जॉब प्रोफाइल को हासिल करने का अवसर हैं.  

 

NABARD Vacancy 2021 For Grade A  & B

इस साल नाबार्ड ने नाबार्ड ग्रेड A और ग्रेड B दोनों के लिए कुल 162 रिक्तियां जारी की हैं. इनमें से 155 रिक्तियां नाबार्ड ग्रेड A के लिए और 7 रिक्तियां नाबार्ड ग्रेड B पदों के लिए जारी की गई हैं. अब हम नाबार्ड भर्ती 2021 की पोस्ट-वार वेकेंसी डिटेल को देखेंगे.

NABARD Grade A (AM) RDBS

इस साल NABARD Grade A में असिस्टेंट मैनेजर (AM) RDBS पदों पर भर्ती के लिए कुल 148 रिक्तियां जारी की गई हैं। नीचे दी गई टेबल में विस्तृत श्रेणीवार रिक्तियों की जानकारी दी गई हैं.

Discipline

UR

SC

ST

OBC

EWS

AM (RDBS)

 

 

 

 

 

General

31

10

5

22

6

Agriculture

5

2

1

4

1

Agriculture Engineering

1

1

1

Animal Husbandry

1

1

1

1

Fisheries

3

1

2

Forestry

1

1

Plantation/Horticulture

2

1

2

1

Land Development/Soil Science

1

1

Water Resources

1

1

Finance

8

3

1

6

3

Computer/IT

6

3

4

2

Total

60

23

7

44

14

Assistant Manager(P&SS)

नाबार्ड ग्रेड A में असिस्टेंट मैनेजर (P&SS) के पद पर भर्ती के लिए कुल 2 रिक्तियां जारी की गई हैं। नीचे विस्तृत श्रेणीवार वेकेंसी डिटेल दी गई हैं.

 

SC

ST

OBC

UR

Total

Assistant Manager (P&SS)

2

2

NABARD Manager RDBS

NABARD Grade A में मैनेजर (RDBS) पद पर भर्ती के लिए कुल 7 रिक्तियां जारी की गई हैं। नीचे दी गई टेबल में विस्तृत श्रेणीवार रिक्तियों की जानकारी दी गई हैं.

 

UR

SC

ST

OBC

EWS

Manager (RDBS)

3

1

2

1

NABARD Grade A Vacancy 2021

नाबार्ड ग्रेड A में 3 पद हैं जिसके लिए नाबार्ड ने 155 रिक्तियां जारी की हैं। नाबार्ड ग्रेड A की विस्तृत पोस्ट-वार रिक्तियां नीचे दी गई टेबल में दी गई हैं:

S. No

Post

Total Vacancy

1

Assistant Manager (Rural Development Banking Service)

148

2

Assistant Manager in Grade ‘A’ (Rajbhasha Service)

05

3

Assistant Manager in Grade ‘A’ (Protocol & Security Service)

02

 

Total

155

NABARD Grade B Vacancy 2021

नाबार्ड ने ग्रेड ‘B’ (ग्रामीण विकास बैंकिंग सेवा) में प्रबंधक के पद के लिए 7 रिक्तियां जारी की हैं.

S. No

Post

Total Vacancy

1

Manager in Grade ‘B’ (Rural Development Banking Service)

07

 

Total

07

adda247

Also Check,

NABARD
Grade A Previous Year Cut off

How To Prepare For NABARD Grade A

NABARD Grade A Syllabus 2021(Prelims, Mains)

NABARD Vacancy 2021: FAQs

Q. नाबार्ड भर्ती 2021 के लिए कितनी वेकेंसी जारी की गई?

Ans: इस साल  नाबार्ड भर्ती 2021 के लिए कुल 162 वेकेंसी जारी की गई हैं.


Q. नाबार्ड भर्ती 2021 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या हैं?

Ans: नाबार्ड भर्ती 2021 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 जुलाई 2021 हैं.


Q. नाबार्ड ग्रेड A परीक्षा तिथि क्या है?

Ans: नाबार्ड ग्रेड-A परीक्षा तिथि जल्द ही जारी की जाएगी.