Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB PO, Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग...

IBPS RRB PO, Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज – 26 जुलाई, 2021 – Puzzle, Syllogism and Coding-Decoding

 IBPS RRB PO, Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज – 26 जुलाई, 2021 – Puzzle, Syllogism and Coding-Decoding | Latest Hindi Banking jobs_3.1TOPIC:   आज 26 july 2021 की क्विज़ Puzzle,
Syllogism and Coding-Decoding
 
based questions पर आधारित है… 


Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये.

छ: मित्र P, Q, R, S, T और U भारत के विभिन्न क्षेत्रों अर्थात मनाली, धर्मशाला, लेह, जयपुर, आगरा और दार्जिलिंग से हैं. वे सभी विभिन्न बाइकों अर्थात हीरो, सुजुकी, हौंडा, जावा, Bmw और Ktm से राइड पर जाने की योजना बना रहे हैं. आवश्यक नहीं कि सभी जानकारी समान क्रम में हों.

R, जावा चलाता है और वह मनाली से है. वह व्यक्ति जो सुजुकी चलाता है वह जयपुर और लेह से नहीं है. P, दार्जीलिंग से है. वह व्यक्ति जो आगरा से है वह हीरो चलाता है. T, Ktm चलाता है. वह व्यक्ति जो लेह से है वह ktm नहीं चलाता है. U, लेह से नहीं है. P, Bmw और सुजुकी नहीं चलाता है. S लेह और धर्मशाला से नहीं है.


Q1. निम्नलिखित में से कौन आगरा से है?  

(a) P

(b) T

(c) S

(d) R

(e) इनमें से कोई नहीं


Q2. T निम्नलिखित में से किस स्थान से संबंधित है?

(a) जयपुर

(b) मनाली

(c) लेह

(d) धर्मशाला

(e) इनमें से कोई नहीं 


Q3. Q निम्नलिखित में से कौन सी बाइक चलाता है?

(a) हीरो

(b) Bmw

(c) जावा

(d) सुज़ुकी

(e) इनमें से कोई नहीं 


Q4. निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है?

(a) Q- दार्जीलिंग

(b) T- आगरा

(c) U-धर्मशाला

(d) S-जयपुर

(e) इनमें से कोई नहीं 


Q5. P निम्नलिखित में से कौन सी बाइक चलाता है?

(a) Bmw

(b) हौंडा

(c) हीरो

(d) Ktm

(e) इनमें से कोई नहीं 


Directions (6-8): नीचे दिए गये प्रश्नों में कुछ कथन दिए गए हैं जिनके नीचे कुछ निष्कर्ष दिए गये हैं, आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है भले ही वे सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों. सभी निष्कर्षों का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और ज्ञात कीजिए कि दिए गए चरणों में से कौन-सा/से निष्कर्ष अनुसरण करता/करते है/हैं:

Q6. कथन:

कुछ रॉक स्टोन हैं.

सभी स्टोन वुड हैं.

केवल कुछ मार्बल रॉक हैं.

निष्कर्ष: 

I. कुछ रॉक वुड हैं.

II. कुछ वुड मार्बल हैं.

III. कोई मार्बल स्टोन नहीं है. 

(a) केवल II सत्य है

(b) केवल I सत्य है

(c)  केवल III सत्य है

(d) दोनों I और III सत्य हैं

(e) इनमें से कोई नहीं 


Q7. कथन: 

सभी माउंटेन हिल हैं.

केवल कुछ माउंटेन डेजर्ट हैं.

कोई बीच माउंटेन नहीं हैं.

निष्कर्ष: 

I. कुछ बीच के हिल होने की संभावना है.

II. सभी हिल के डेजर्ट होने की संभावना है.

III. कोई डेजर्ट हिल नहीं है.

(a) केवल I सत्य है

(b) दोनों I और II सत्य हैं

(c) केवल II सत्य है

(d) दोनों II और III सत्य हैं

(e) इनमें से कोई नहीं 


Q8. कथन: 

कुछ सिल्वर गोल्ड हैं.

कुछ गोल्ड वायलेट हैं.

कोई मेटल गोल्ड नहीं है.

निष्कर्ष: 

I. कोई वायलेट मेटल नहीं है.

II. कुछ सिल्वर मेटल नहीं है.

III. कुछ वायलेट सिल्वर नहीं है.

(a) दोनों I और II सत्य है

(b) केवल I सत्य है

(c) केवल II सत्य है

(d) केवल III सत्य है

(e) कोई सत्य नहीं है 


Directions (9-10): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये:

एक निश्चित कूट भाषा में 

‘rain future team’ को ‘mn vo na’ के रूप में लिखा जाता है,

‘strong ring home’ को ‘sa ra ta’ के रूप में लिखा जाता है,

‘team ring inquiry’ को ‘la vo sa’ के रूप में लिखा जाता है,

‘Anger Healthy rain’ को ‘mn ha ja’ के रूप में लिखा जाता है.


Q9. दी गई कूट भाषा में ‘Inquiry’ का कूट क्या है? 

(a) ja

(b) ha

(c) la

(d) na

(e) इनमें से कोई नहीं 


Q10. निम्नलिखित में से कौन सा ‘Healthy Home’ का कूट हो सकता है? 

(a) ha ra

(b) ra ta 

(c) ja ha 

(d) या तो (a) या (c)

(e) इनमें से कोई नहीं


Directions (11-14): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये.

एक परिवार में तीन पीढ़ियों में सात सदस्य हैं. S, G की पुत्री है. E, G की सास है. M, P का भाई है.  E, R की सिस्टर इन लॉ है. P, S की आंट है. N विवाहित है. G एक विवाहित महिला है. 


Q11. R, E से किस प्रकार संबंधित है?

(a) सिस्टर इन लॉ

(b) भाई

(c) ब्रदर इन लॉ

(d) पुत्र

(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता 


Q12. N, S से किस प्रकार संबंधित है?

(a) ग्रैंडमदर

(b) माँ

(c) ग्रैंडफादर

(d) भाई

(e) इनमें से कोई नहीं 


Q13. S, M से किस प्रकार संबंधित है?

(a) पुत्र

(b) दामाद

(c) पुत्री

(d) भाई

(e) इनमें से कोई नहीं 


Q14. M, R से किस प्रकार संबंधित है?

(a) पुत्र

(b) नीस

(c) भाई

(d) बहन

(e) नेफ्यू 


Q15. यदि दिए गया समीकरण T≥Y>I≥F<G>V>B=M>R सत्य है तो निम्नलिखित में से कौन सा निश्चित रूप से सत्य नहीं है? 

(a) T>F                         

(b) Y>F        

(c) F<G

(d) V>R

(e) F<I

SOLUTIONS:


IBPS RRB PO, Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज – 26 जुलाई, 2021 – Puzzle, Syllogism and Coding-Decoding | Latest Hindi Banking jobs_4.1IBPS RRB PO, Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज – 26 जुलाई, 2021 – Puzzle, Syllogism and Coding-Decoding | Latest Hindi Banking jobs_5.1



IBPS RRB PO, Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज – 26 जुलाई, 2021 – Puzzle, Syllogism and Coding-Decoding | Latest Hindi Banking jobs_6.1

Click Here to Register for Bank Exams 2021 Preparation Material

IBPS RRB PO, Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज – 26 जुलाई, 2021 – Puzzle, Syllogism and Coding-Decoding | Latest Hindi Banking jobs_7.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *