Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB PO, Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग...

IBPS RRB PO, Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज – 14 जुलाई, 2021 – Puzzle and Direction Sense

IBPS RRB PO, Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज – 14 जुलाई, 2021 – Puzzle and Direction Sense | Latest Hindi Banking jobs_3.1

TOPIC: Puzzle and Direction Sense

Q1. X, पूर्व दिशा में A से B तक 10 फीट चलती है। इसके बाद वह दाएं मुड़ती है और 3 फीट चलती है और बिंदु C पर पहुँचती हैं। पुन: वह दाएं मुड़ती है और 14 फीट चलती है और बिंदु D पर रूकती है। अपने अंतिम स्थान के संदर्भ में वह A से कितनी दूरी पर है?  

(a) 4 फीट

(b) 5 फीट 

(c) 24 फीट  

(d) 27 फीट 

(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. X घर से निकलता है और दक्षिण दिशा में 10 किमी साइकिल से जाता है, उसके बाद वह दाएं मुड़ता है और 5 किमी साइकिल चलाता है फिर वह पुन: दाएं मुड़ता है और 10 किमी साइकिल चलाता है। इसके बाद वह बाएँ मुड़ता है और 10 किमी साइकिल चलाता है। उसे अंतिम स्थान से सीधे अपने घर पहुँचने के लिए कितने किमी साइकिल चलाना होगा?   

(a) 10 किमी 

(b) 15 किमी

(c) 20 किमी

(d) 25 किमी

(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (3-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।

एक व्यक्ति बिंदु A से चलना प्रारंभ करता है और 7 मीटर उत्तर दिशा की ओर चलने के बाद वह बिंदु B पर पहुँचकर फिर दायें मुड़ता है और 5 मी चलने के बाद बिंदु C पर पहुँचता है। वहाँ से वह बायें मुड़ता और 5 मी चलने के बाद बिंदु D पर पहुँच जाता है और फिर बाएं मुड़कर 7 मीटर चलने के बाद वह बिंदु E पर पहुँच जाता है। 

Q3. बिंदु E से B के बीच न्यूनतम दूरी कितनी है?

(a) 29 मीटर

(b) 25 मीटर

(c) √29मीटर

(d) 5√2मीटर

(e) इनमें से कोई नहीं

Q4. E के संदर्भ में, प्रारंभिक बिंदु की स्थिति क्या है?

(a) उत्तर

(b) दक्षिण

(c) पूर्व

(d) पश्चिम

(e) इनमें से कोई नहीं

Q5. B और D के बीच न्यूनतम दूरी कितनी है और B के संदर्भ में D किस दिशा में है?

(a) √25मीटर  ,उत्तरपूर्व

(b)√50मीटर  ,उत्तर

(c) 5√2मीटर  ,उत्तरपूर्व

(d) 2√25 मीटर ,उत्तरपूर्व

(e)√50मीटर,पूर्व

Direction (6-9): दिए गए प्रश्नों के उत्तर देने के लिए निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए:  

एक व्यक्ति बिंदु A से पूर्व दिशा की ओर बिंदु B तक चलता है।बिंदु B पर पहुँचने के लिए 5 किमी चलने के बाद वह बाएँ मुड़ता है और 5 किमी चलकर बिंदु C पर पहुंचता है।यहाँ से वह अपने बाएं मुड़ता है और 8 किमी चलता है।बिंदु D पर पहुँचने के बाद वह दक्षिण दिशा की ओर मुड़ता है और 10 किमी चलता है तथा बिंदु E पर पहुँचता है। इसके बाद वह पुन: अपने बाएँ मुड़ता है और 6 किमी चलकर बिंदु F पर पहुँचता है। अंतत: वह बाएँ मुड़ता है और 3 किमी चलता है तथा बिंदु G पर पहुंचता है।

Q6.A और G के बीच न्यूनतम दूरी कितनी है? 

(a) 3 किमी 

(b) 8 किमी

(c) 10 किमी

(d) 5 किमी

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q7. E के संदर्भ में C किस दिशा में है?  

(a) उत्तर-पूर्व 

(b) दक्षिण 

(c) पूर्व 

(d) दक्षिण-पश्चिम

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q8. यदि एक व्यक्ति बिंदु G से H तक पहुँचने के लिए आगे 5 किमी की यात्रा करता है, तो H के संदर्भ में, बिंदु B किस दिशा में है? 

(a) उत्तर-पूर्व 

(b) दक्षिण 

(c) पूर्व 

(d) दक्षिण-पश्चिम  

(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता 

Q9. A के संदर्भ में, C कितनी दूरी पर है?

(a) 3√2 किमी 

(b) 7√5 किमी

 (c)11√3 किमी 

(d)5√2 किमी 

(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (10-12): निम्नलिखित जानकारी का अध्ययन कीजिए और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए। 

बिंदु Y, बिंदु X के उत्तर की ओर 12 मी की दूरी पर है। बिंदु Z, बिंदु W के पूर्व की ओर 8 मी की दूरी पर है। बिंदु M, बिंदु W के दक्षिण की ओर 3 मी की दूरी पर है। बिंदु M, बिंदु N के पश्चिम की ओर 4 मी की दूरी पर है। बिंदु Z, बिंदु X और बिंदु Y के ठीक मध्य में है। 

Q10. बिंदु N के संदर्भ में, बिंदु X किस दिशा में है?

(a) उत्तर

(b) उत्तरपूर्व

(c) दक्षिण

(d) दक्षिणपश्चिम

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q11. यदि बिंदु V, बिंदु W के उत्तर की ओर 6 मी की दूरी पर है, तो बिंदु V, बिंदु Y से कितनी दूरी पर है? 

(a) 6मी

(b) 8मी

(c) 10मी

(d) 12मी

(e) निर्धारित नही किया जा सकता 

Q12. बिंदु Z और बिंदु N के मध्य न्यूनतम दूरी कितनी है?

(a) 3मी

(b) 4मी

(c) 5मी

(d) 6मी

(e) इनमें से कोई नहीं 

Directions (13-15): जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये।

आठ व्यक्ति A, B, C, D, E, F, G और H एक वृत्त में केंद्र की ओर उन्मुख होकर बैठे हैं। B, D के दाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है। E, D का निकटतम पड़ोसी नहीं है। E, H की ओर उन्मुख है। C, E के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है। A और F के मध्य केवल एक व्यक्ति बैठा है, जो C की ओर उन्मुख है। 

Q13. निम्नलिखित में से कौन G के दाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है? 

(a) C

(b) D

(c) B

(d) A

(e) इनमें से कोई नहीं

Q14. C के बाएँ से गिनने पर, C और E के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं? 

(a) दो 

(b) एक 

(c) तीन 

(d) चार 

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q15. निम्नलिखित युग्म में से कौन-सा A के निकटतम पड़ोसी हैं? 

(a) F, C

(b) B, D

(c) E, B

(d) H, C

(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता


Solutions


IBPS RRB PO, Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज – 14 जुलाई, 2021 – Puzzle and Direction Sense | Latest Hindi Banking jobs_4.1
IBPS RRB PO, Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज – 14 जुलाई, 2021 – Puzzle and Direction Sense | Latest Hindi Banking jobs_5.1
IBPS RRB PO, Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज – 14 जुलाई, 2021 – Puzzle and Direction Sense | Latest Hindi Banking jobs_6.1