Latest Hindi Banking jobs   »   SBI CLERK मेंस रीजनिंग मॉक –...

SBI CLERK मेंस रीजनिंग मॉक – 26 जुलाई – Puzzle, Blood Relation, Coding-decoding

SBI CLERK मेंस रीजनिंग मॉक – 26 जुलाई – Puzzle, Blood Relation, Coding-decoding | Latest Hindi Banking jobs_3.1

 TOPIC: Puzzle,
Blood Relation, Coding-decoding


Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए: 

सात व्यक्ति P, Q, R, S, T, U और  V सात अलग अलग महीनों(समान वर्ष के)  में अर्थात्  : जनवरी, फरवरी, मार्च , जून, अगस्त , अक्टूबर और दिसम्बर  में एक पार्टी में भाग लेते  हैं लेकिन जरुरी नहीं कि समान क्रम में हो।  उनमें से प्रत्येक अलग अलग फल पसंद करता है अर्थात् : केला, अंगूर, पपीता, संतरा, आम, लीची और सेब लेकिन जरुरी नहीं कि समान क्रम में हो। R, 31 से  कम दिन वाले महीने में पार्टी में भाग लेता है। R और S जिन  महीने में पार्टी में भाग लेते हैं, उनके बीच में केवल दो व्यक्ति पार्टी में भाग लेते हैं। केला पसंद करने वाला व्यक्ति, T से ठीक पहले पार्टी में भाग लेता है। पपीता  पसंद करने वाले व्यक्ति से पहले केवल एक व्यक्ति पार्टी में भाग लेता है। Q, पपीता पसंद करने वाले व्यक्ति से ठीक बाद पार्टी में भाग लेता है। Q और आम पसंद करने वाले व्यक्ति के बीच में केवल तीन व्यक्ति पार्टी में भाग लेते हैं। T न तो आम न पपीता पसंद करता है। P, T से ठीक पहले पार्टी में भाग लेता है। V, सेब पसंद करता है। अंगूर पसंद करने वाला व्यक्ति, 31 से कम दिन वाले महीने में पार्टी में भाग लेता है। मार्च में पार्टी में भाग लेने वाला व्यक्ति, संतरा पसंद नहीं करता है। 

Q1. निम्नलिखित में से कौन से महीने में T  पार्टी में भाग लेता है?

(a) जनवरी

(b) मार्च 

(c) अक्टूबर

(d) दिसम्बर 

(e) जून

Q2. निम्नलिखित से कौन-सा युग्म क्रमशः मार्च और जून में पार्टी में भाग लेने वाले व्यक्तियों को दर्शाता है?

 (a) R, Q

(b) U, S

(c) Q, R

(d) U, R

(e) V, R

Q3. V और P जिन महीनों में पार्टी में भाग लेते हैं, उनके बीच में कितने व्यक्ति पार्टी में भाग लेते हैं?

(a) कोई नहीं

(b) तीन

(c) दो

(d) एक

(e) तीन से अधिक

Q4. दी गयी व्यवस्था के अनुसार, V, लीची से तथा U, अंगूर से एक निश्चित तरीके से सम्बन्धित है, निम्नलिखित में से कौन समान तरीके से Q से सम्बन्धित है?

(a) आम

(b) लीची

(c) सेब

(d) पपीता

(e) केला

Q5. निम्नलिखित में से कौन से महीने में U पार्टी में भाग लेता है?

(a) जनवरी

(b) मार्च 

(c) अक्टूबर

(d) दिसम्बर

(e) इनमें से कोई नहीं 

Directions (6-9): नीचे दी जानकारी के आधार पर निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।

 ‘P + Q’ का अर्थ ‘P, Q की पुत्री है’

 ‘P – Q’ का अर्थ  ‘P, Q का पुत्र है’

 ‘P ÷ Q’ का अर्थ ‘P, Q की माँ है’

 ‘P × Q’ का अर्थ ‘P, Q की भाई है ’

 ‘P # Q’ का अर्थ ‘P, Q की पत्नी है’

 ‘P * Q’ का अर्थ ‘P, Q का पिता है’

Q6. व्यंजक  A ×D ÷ F # Q × Z – M में, M, F से किस प्रकार सम्बन्धित है?

(a) ग्रैंडडॉटर 

(b) दामाद

(c) पुत्रवधू

(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता 

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q7. व्यंजक A #B – M × R ÷ S में,  B, S से किस प्रकार सम्बन्धित है?

(a) पुत्रवधू 

(b) दामाद 

(c) कजिन

(d) ग्रैंडसन 

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q8.  निम्नलिखित में से कौन से व्यंजक में ‘A, E की नीस है’ यह निश्चित रुप से सत्य है?

(a) A #B – C × E ÷ D

(b) A ×D ÷ F # E × B – C

(c) A ×B +C × E – D

(d) B ×A +C × E – D

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q9.  निम्नलिखित में से कौन से व्यंजक में ‘D, B की सास है’ यह निश्चित रुप से सत्य है?

(a) A #B – C × E ÷ D

(b) A * B × C # D

(c) A ×B +C × E – D

(d) B ×A +C × E – D

(e) इनमें से कोई नहीं

Q10. यदि व्यंजक ‘M>N ≤ O < P’, ‘N >Y’ और ‘P <Q’ सत्य है, तो निम्नलिखित में से कौन-सा असत्य होगा?

(a) N < Q 

(b) M> Q

(c) Y < M 

(d) O > Y 

(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (11-15): दी गयी जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिए:

दी गयी कूटभाषा में,  

‘Donate Service Space’ को  ‘E6 F21 G19’ के रूप में लिखा जाता है,

‘Career Home Picture’ को ‘F11 G35 D20’ के रूप में लिखा जाता है, 

‘Download Business Island’ को ‘F10 H35 H31’ के रूप में लिखा जाता है,

Q11. निम्न में से ‘Notification’ के लिए क्या कूट है? 

(a)F20

(b)J15

(c) L58

(d)K10

(e) इनमें से कोई नहीं

Q12. निम्न में से ‘Insurance’ के लिए क्या कूट है?

(a) I36

(b)K15

(c)F26

(d)G5

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q13. निम्न में से ‘Supreme Aspirant’ के लिए क्या कूट है?

(a)L23 F7

(b)K15 G31

(c)H11 D17

(d) G31 H11

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q14. निम्न में से ‘Vocabulary’ के लिए क्या कूट है?

(a) J38

(b) F16

(c) D16

(d) H9

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q15. निम्न में से ‘Welcome’ के लिए क्या कूट है? 

(a) A16

(b) G25

(c) H19

(d) K20

(e) इनमें से कोई नहीं 

SOLUTIONS:

SBI CLERK मेंस रीजनिंग मॉक – 26 जुलाई – Puzzle, Blood Relation, Coding-decoding | Latest Hindi Banking jobs_4.1SBI CLERK मेंस रीजनिंग मॉक – 26 जुलाई – Puzzle, Blood Relation, Coding-decoding | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *