Latest Hindi Banking jobs   »   SBI PO, Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज...

SBI PO, Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज – 11 जून, 2021 – Puzzle, Syllogism and Direction Sense

SBI PO, Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज – 11 जून, 2021 – Puzzle, Syllogism and Direction Sense | Latest Hindi Banking jobs_3.1

TOPIC:Puzzle,
Syllogism and Direction Sense

Direction (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-

आठ व्यक्ति  P, Q, R, S, T, U, V, W, एक वर्ष के भिन्न महीनों अर्थात – मार्च, अप्रैल, मई, जून, जुलाई, अगस्त, सितम्बर, अक्टूबर में छुट्टियों पर जाते हैं। S, 31 दिन वाले माह में छुट्टियों पर जाता है।  R और S के बीच तीन व्यक्ति छुट्टी पर जाते हैं। P, T  से ठीक पहले छुट्टी पर जाता है, लेकिन उस महीने में नहीं जाता है जिसमें 31 दिन हैं। W और Q के बीच केवल दो व्यक्ति छुट्टियों पर जाते हैं। T, S से पहले एक महीने में छुट्टी पर जाता है। U और V के बीच केवल  एक व्यक्ति छुट्टी पर जाता है। W, S से पहले जाता है। U, Q के बाद नहीं जाता है।


Q1. निम्न में से कौन मई में छुट्टियों पर जाता है?

(a) P

(b) S

(c) R

(d) T

(e) इनमें से कोई नहीं


Q2. R, निम्न में से किस महीने में छुट्टियों पर जाता है?  

(a) अगस्त  

(b) मार्च

(c)  जून

(d) सितम्बर  

(e) इनमें से कोई नहीं


Q3. W और V के मध्य कितने व्यक्ति छुट्टियों पर जाते हैं?

(a) एक

(b) दो

(c) तीन

(d) चार  

(e) उर्पयुक्त में से कोई नहीं


Q4. निम्न पांच में से चार एक निश्चित प्रकार से समान है और इसलिए एक समूह का निर्माण करते हैं, निम्न में से कौन सा उस समूह से संबंधित नहीं है?

(a) V

(b) S

(c) R

(d) T

(e) Q


Q5. निम्न में से कौन जून में छुट्टियों पर जाता है?

(a) P

(b) U

(c) W

(d) T

(e) इनमें से कोई नहीं 


Directions (6-10): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में, कुछ कथनों के बाद कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं. सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हुए भी आपको सभी कथनों को सत्य मानना है. सभी निष्कर्षों को पढ़िए और सर्वज्ञात तथ्यों को नज़रंदाज़ करते हुए निर्णय कीजिये कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन सा दिए गए कथन से तार्किक रूप से अनुसरण करता है:


Q6. कथन:

सभी चॉकलेट टॉफी हैं। 

कुछ टॉफी लोलीपॉप हैं।

कुछ कैंडी लोलीपॉप हैं। 

निष्कर्ष:

I. कुछ टॉफी चॉकलेट हैं।

II. सभी लोलीपॉप के चॉकलेट होने की संभावना है। 

III. कुछ लोलीपॉप टॉफी नहीं हैं।

(a) केवल I अनुसरण करता है

(b) केवल II अनुसरण करता है

(c) केवल I और II अनुसरण करते हैं 

(d) केवल III अनुसरण करता है

(e) कोई अनुसरण नहीं करता


Q7. कथन:

कुछ न्यूज़ इम्पैक्ट हैं। 

कुछ इम्पैक्ट रिएक्शन हैं। 

सभी रिएक्शन इम्पोर्टेन्ट हैं।

निष्कर्ष: 

I. कुछ इम्पोर्टेन्ट के न्यूज़ होने की संभावना है। 

II. कुछ इम्पोर्टेन्ट इम्पैक्ट हो सकते हैं। 

III. सभी रिएक्शन इम्पैक्ट नहीं हैं।

(a) केवल II अनुसरण करता है                    

(b) केवल II और III अनुसरण करते हैं

(c) केवल I और III अनुसरण करते हैं

(d) केवल I और II अनुसरण करते हैं

(e) इनमें से कोई नहीं


Q8. कथन:

सभी ग्रेट अचीवमेंट हैं।

सभी अचीवमेंट स्टेबल हैं। 

सभी फोकस स्टेबल हैं। 

निष्कर्ष:

I. कुछ अचीवमेंट फोकस हो सकती हैं। 

II. कुछ स्टेबल ग्रेट नहीं हैं। 

III. सभी ग्रेट स्टेबल हैं।

(a) केवल I अनुसरण करता है

(b) केवल II अनुसरण करता है

(c) केवल III अनुसरण करते हैं

(d) केवल I और III अनुसरण करते हैं

(e) इनमें से कोई नहीं

 

Q9. कथन: 

कुछ नाइस गुड हैं। 

सभी गुड फाइन हैं। 

सभी फाइन एक्सीलेंट हैं।

निष्कर्ष:

I. कुछ नाइस एक्सीलेंट हैं। 

II. कुछ फाइन गुड नहीं हैं। 

III. किसी फाइन के नाइस होने की संभावना नहीं है।

(a) केवल I अनुसरण करता है

(b) केवल II अनुसरण करता है

(c) केवल III अनुसरण करता है 

(d) केवल I और II अनुसरण करते हैं

(e) इनमें से कोई नहीं

 

Q10. कथन:

कुछ स्ट्रैट लाइन हैं।

कुछ स्ट्रैट डायगोनल हैं। 

कुछ डिवाइड लाइन हैं। 

निष्कर्ष:

I. कुछ स्ट्रैट डिवाइड हो सकते हैं।

II. कुछ स्ट्रैट डायगोनल नहीं हैं।

III. कुछ स्ट्रैट डिवाइड हैं।

(a) केवल I और III अनुसरण करते हैं

(b) केवल I अनुसरण करता हैं

(c) या तो I या III अनुसरण करता है

(d) केवल III अनुसरण करता है

(e) इनमें से कोई नहीं


Directions (11-13): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-

एक व्यक्ति उत्तर दिशा की ओर चलना शुरू करता है और बिंदु G पर पहुँचने के लिए 9 मीटर चलता है। बिंदु G से, वह पश्चिम दिशा की ओर चलना शुरू करता है और 8 मीटर चलने के बाद वह लगातार दो बार दाएं मुड़ता है और बिंदु Y पर पहुँचने के लिए 7 मीटर और 10 मीटर चलता है। बिंदु Y से बिंदु U पर पहुँचने के लिए 4 मीटर पश्चिम की ओर चलता है। बिंदु U से वह दक्षिण दिशा में चलना शुरू करता है और 16 मीटर चलता है तथा बिंदु L पर पहुंचता है। 


Q11. बिंदु L और आरंभिक बिंदु के मध्य न्युनत्तम दूरी कितनी है?

(a) 4 मीटर 

(b) 5 मीटर

(c) 2 मीटर

(d) 6 मीटर

(e) इनमें से कोई नहीं 


Q12. बिंदु G के सन्दर्भ में बिंदु U किस दिशा में है?

(a) उत्तर-पूर्व

(b) उत्तर

(c) पश्चिम 

(d) पूर्व

(e) इनमें से कोई नहीं 


Q13. यदि बिंदु Z, बिंदु U के 5 मीटर दक्षिण-पूर्व में है, तो Y और Z के मध्य दूरी कितनी है? 

(a) 3 मीटर 

(b) 7 मीटर

(c) 9 मीटर

(d) 2 मीटर

(e) इनमें से कोई नहीं 


Q14. यदि संख्या 4328916 में 6 से बड़े प्रत्येक अंक में से 2 घटाया जाता है और 6 से छोटी या 6 के बराबर प्रत्येक अंक में 1 जोड़ा जाता है, उसके बाद अंको को बाएं से दाएं बढ़ते क्रम व्यवस्थित किया जाता है, तो दाएं छोर से तीसरे स्थान पर कौन-सा अंक होगा? 

(a) 6

(b) 5

(c) 7

(d) 4

(e) इनमें से कोई नहीं 


Q15. एक पुरुष एक महिला से कहता है, “तुम्हारी माता मेरे इकलौते पुत्र के ग्रैंडफादर की पत्नी है”। वह महिला उस पुरुष से किस प्रकार सम्बंधित है?

(a) बहन 

(b) आंट

(c) पुत्री    

(d) पत्नी 

(e) ग्रैंडडॉटर 


Solutions

Solutions (1-5):
Sol.

SBI PO, Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज – 11 जून, 2021 – Puzzle, Syllogism and Direction Sense | Latest Hindi Banking jobs_4.1

S1. Ans. (d)
S2. Ans. (b)
S3. Ans. (c)
S4. Ans. (e)
S5. Ans. (c)

SBI PO, Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज – 11 जून, 2021 – Puzzle, Syllogism and Direction Sense | Latest Hindi Banking jobs_5.1

SBI PO, Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज – 11 जून, 2021 – Puzzle, Syllogism and Direction Sense | Latest Hindi Banking jobs_6.1

SBI PO, Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज – 11 जून, 2021 – Puzzle, Syllogism and Direction Sense | Latest Hindi Banking jobs_7.1

SBI PO, Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज – 11 जून, 2021 – Puzzle, Syllogism and Direction Sense | Latest Hindi Banking jobs_8.1

Click Here to Register for Bank Exams 2021 Preparation Material

SBI PO, Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज – 11 जून, 2021 – Puzzle, Syllogism and Direction Sense | Latest Hindi Banking jobs_9.1