TOPIC:Order
& Ranking and Short Puzzle
Q1. एक कक्षा में दिनेश की रैंक ऊपर से 18वीं और नीचे से 24वीं है. कक्षा में कितने छात्र हैं?
(a) 42
(b) 43
(c) 41
(d) 39
(e) 40
Q2. एक परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले छात्रों में दीपक की रैंक नीचे से 28वीं है और ऊपर से 15वीं है. नौ लड़कों ने परीक्षा में भाग नहीं लिया सात लड़के इसमें अनुत्तीर्ण हो गये.कक्षा में कितने लड़के थे ? (a) 60
(b) 55
(c) 57
(d) 58
(e) 59
Q3. लड़कों की एक पंक्ति में, आशु दायें सिरे से 18वें स्थान पर और यतिन बाएं सिरे से 35वें स्थान पर है. यदि इस पंक्ति में दायें सिरे से यतिन पन्द्रहवा है, तो बाएं से आशु का कौन सा स्थान होगा?
(a) 31
(b) 32
(c) 30
(d) 33
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. एक 37 छात्रों की पंक्ति में हर्ष बाएं से 18वां है और इसी पंक्ति में रीना दायें से 18वें स्थान पर है. पंक्ति में उनके मध्य कितने छात्र हैं?
(a) 2
(b) 3
(c) 5
(d) 1
(e) 4
Q5. एक पंक्ति के बाएं सिरे से समीर 20वें स्थान पर है और इसी पंक्ति के दायें सिरे से अरुण 12वें स्थान पर है , यदि वे आपस में अपने स्थान बदल लेते हैं, तो अरुण की रैंक दायें सिरे से 10 हो जाती है. पंक्ति में कुल कितने व्यक्ति हैं ?
(a) 30
(b) 39
(c) 28
(d) 31
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (6-10): दी गयी जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिय और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये-
छह मित्रों P,Q R, S, T और U में से, प्रत्येक को परीक्षा में भिन्न अंक मिलते हैं. T को U और P से अधिक अंक मिलते हैं. R को U से अधिक अंक मिलते हैं लेकिन S से कम अंक मिलते हैं. P के अंक विषम संख्या में नहीं हैं. S को विषम संख्या में अंक मिलते हैं. S को T से अधिक अंक मिलते हैं और सर्वाधिक अंक प्राप्त नहीं होते हैं. R को T से कम अंक नहीं मिलते हैं. जिस व्यक्ति के न्यूनतम अंक हैं, वह 29 अंक प्राप्त करता है तथा जिसके सर्वाधिक अंक हैं, वह 80 अंक प्राप्त करता है.
Q6. किसके अंक न्यूनतम हैं ?
(a) P
(b) U
(c) S
(d) Q
(e) R
Q7. निम्न में से किस व्यक्ति के अंक तीसरे सर्वाधिक है?
(a) Q
(b) R
(c) T
(d) S
(e) या तो (b) या (c)
Q8. यदि T , 60 अंक प्राप्त करता है, तो R के अंक कितने हो सकते हैं?
(a) 56
(b) 81
(c) 68
(d) 89
(e) 59
Q9. S के सम्भावित अंक कितने हैं ?
(a) 76
(b) 88
(c) 98
(d) 87
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. निम्न में से किस व्यक्ति ने P से अधिक और S से कम अंक प्राप्त किये हैं ?
(a) R
(b) Q
(c) T
(d) दोनों (a) और (c)
(e) S
Q11. J, K, L, M और N में से प्रत्येक की लम्बाई भिन्न है, K केवल एक व्यक्ति से लम्बा है. M केवल L से छोटा है . M, J और N (दोनों) से लम्बा है. तीसरा सबसे लम्बा व्यक्ति कौन है ?
(a) J
(b) K
(c) L
(d) N
(e) या तो (a) या (d)
Q12. दिनेश एक 30 छात्रों की पंक्ति में बाएं से 15वें स्थान पर है, और मोनिका इसी पंक्ति में दायें सिरे से 20वें स्थान पर है. पंक्ति में उनके मध्य कितने छात्र हैं?
(a) 3
(b) 2
(c) 1
(d) 5
(e) 4
Q13. यदि संख्या 1839752 में, छह से बड़े प्रत्येक अंक से 2 घटाया जाता है और छह से कम प्रत्येक अंक में 1 जोड़ा जाता है, तो इस प्रकार बनी संख्या में कितने अंकों का दोहराव होगा?
(a) दो
(b) एक
(c) कोई नहीं
(d) तीन
(e) चार
Q14. यदि संख्या 867351429 में, सभी अंकों को दायें से बाएं आरोही क्रम में व्यवस्थित किया जाए, तो नई व्यवस्था में कितने अंक अपने स्थान पर अपरिवर्तित रहेंगे?
(a) तीन
(b) चार
(c) कोई नहीं
(d) दो
(e) एक
Q15. A, B, C, D और E में से , प्रत्येक का भार भिन्न है. D का भार केवल तीन व्यक्तियों से अधिक है. B का भार E से अधिक और C से कम है. A सबसे हल्का व्यक्ति नहीं है. C, D से हल्का नहीं है. A, B से भारी है . तीसरा सबसे भारी व्यक्ति कौन है ?
(a) B
(b) D
(c) E
(d) A
(e) C
Solutions
Click Here to Register for Bank Exams 2021 Preparation Material