Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB PO, Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग...

IBPS RRB PO, Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज – 9 जून, 2021 – Series

IBPS RRB PO, Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज – 9 जून, 2021 – Series | Latest Hindi Banking jobs_3.1


TOPIC:Series


Directions (1-5): निम्नलिखित व्यवस्था का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और इस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दीजिये. 

A @ 3 % 4  E N M $ 8 & 6 L D S ♠ 9 8 6 Q Y Z 1 7 % R O G ⧫ 2 I B 2 U & 

Q1. निम्नलिखित में से कौन सा तत्व दी गई व्यवस्था के बायें अंत से बीसवें तत्व के बायें से बारहवां है? 
(a) 6
(b) &
(c) M
(d) $
(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. यदि सभी प्रतीकों को श्रृंखला से हटा दिया जाता है, तो कौन सा तत्व दायें अंत से बारहवें के दायें से चौथा होगा?
(a) 9
(b) O
(c) R
(d) 7
(e) इनमें से कोई नहीं

Q3. दी गई श्रृंखला में ऐसी कितनी संख्या हैं जो प्रतीक से ठीक पहले और वर्ण के ठीक बाद आती है?
(a) कोई नहीं
(b) एक 
(c) दो 
(d) तीन 
(e) चार

Q4. निम्नलिखित पाँच में से चार एक निश्चित तरीके से समान हैं और एक समूह बनाते हैं निम्नलिखित में से कौन सा एक उस समूह से संबंधित नहीं है?
(a) 3E%
(b) R⧫2
(c) M&$
(d) D9S
(e) Y7Z

Q5. उपरोक्त व्यवस्था के आधार पर निम्नलिखित श्रृंखला में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर क्या मान आना चाहिए?
     34%   N$M   6DL   8Q6      ?
(a) %OR
(b) 7Z%
(c) O%R
(d) R%O
(e) R%7

Directions (6-10):नीचे दिए गये प्रश्न निम्नलिखित तीन अंक वाली पांच संख्याओं पर आधारित हैं.

763  952   841   695   391     
 
Q6. यदि प्रत्येक संख्या में सभी अंकों को संख्या के भीतर बढ़ते क्रम में व्यवस्थित किया जाए तो संख्याओं की इस नई व्यवस्था में कौन-सी संख्या सबसे छोटी संख्या होगी? 
 (a) 391
(b) 695
(c) 763
(d) 841
(e) इनमें से कोई नहीं

Q7. यदि सभी संख्याओं को बढ़ते क्रम में बाएं से दायें व्यवस्थित किया जाए, तो निम्नलिखित में से कौन-सी संख्या, नई व्यवस्था में दायें से तीसरे स्थान की संख्या के सभी तीनों अंकों का योग होगी?
(a) 18
(b) 16
(c) 14 
(d) 11
(e) इनमें से कोई नहीं
 
Q8. तीसरी सबसे छोटी संख्या के तीसरे अंक को सबसे बड़ी संख्या के दूसरे अंक से गुणा करने पर प्राप्त संख्या तथा दूसरी सबसे बड़ी संख्या के तीसरे अंक को सबसे छोटी संख्या के दूसरे अंक से गुणा करने पर प्राप्त संख्या के मध्य का अंतर कितना होगा? 
(a) 4 
(b) 8
(c) 9
(d) 5
(e) इनमें से कोई नहीं
 
Q9. यदि प्रत्येक संख्या में दूसरे और तीसरे अंक के स्थानों को आपस में प्रतिस्थापित कर दिया जाए तो कितनी सम संख्याएं बनेंगी?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो 
(d) तीन
(e) चार 
 
Q10. यदि प्रत्येक संख्या के दूसरे अंक से एक घटाया जाए और प्रत्येक संख्या के तीसरे अंक में एक जोड़ा जाए, तो निर्मित नई व्यवस्था में से कितनी संख्याएं तीन से विभाज्य होंगी?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो 
(d) तीन
(e) चार 

Directions (11-15): निम्नलिखित प्रश्न नीचे दी गई तीन-अंकों की पाँच  संख्याओं पर आधारित हैं।

123 320 287 424 521

Q11. यदि संख्याओं में से प्रत्येक में सभी अंकों को संख्या के भीतर आरोही क्रम में व्यवस्थित किया जाता है, तो निम्नलिखित में से कौन सी संख्या, संख्याओं की नई व्यवस्था में सबसे बड़ी संख्या होगी ? 
(a) 123 
(b) 320
(c) 287
(d) 424
(e) 521

Q12. यदि सभी संख्याओं को बायें से दायें अवरोही क्रम में व्यवस्थित किया जाता है, तो निम्नलिखित में से कौन नई व्यवस्था में बायें से दूसरी संख्या के तीसरे अंक और दायें से दूसरी संख्या के तीसरे अंक का गुणनफल होगा? 
(a) 26
(b) 24
(c) 28
(d) 20
(e) 30

Q13. परिणामी संख्या क्या होगी,जब उच्चतम संख्या के तीसरे अंक को न्यूनतम संख्या के दूसरे अंक से गुणा किया जाएगा? 
(a) 2
(b) 6
(c) 8 
(d) 16
(e) 12

Q14. यदि प्रत्येक संख्या के दूसरे और तीसरे अंक के स्थानों को परस्पर बदला जाता है, तो कितनी विषम संख्याएँ बनेंगी?
(a) कोई नहीं 
(b) एक 
(c) दो 
(d) तीन 
(e) चार 

Q15. यदि प्रत्येक संख्या में से एक घटाया जाता है, तो इस प्रकार बनने वाली कितनी संख्याएँ तीन से विभाज्य होंगी? 
(a) कोई नहीं 
(b) एक 
(c) दो 
(d) तीन 
(e) चार 
Solutions:

Solutions (1-5): 
S1.Ans(c)
S2.Ans(c)
S3.Ans(d)
S4.Ans(b)
S5.Ans(a)

Solutions (6-10):
S6.Ans (a)
S7.Ans (b)
S8.Ans (e)
S9.Ans(c)
S10.Ans (a)

Solutions (11-15):
S11. Ans. (c)
S12. Ans. (c)
S13. Ans. (a)
S14. Ans. (a)
S15. Ans. (b)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *