Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB PO, Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग...

IBPS RRB PO, Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज – 19 जून, 2021 – Revision Test

IBPS RRB PO, Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज – 19 जून, 2021 – Revision Test | Latest Hindi Banking jobs_3.1


TOPIC:Revision
Test


Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
सात व्यक्ति A, B, C, D, E, F और G छ: विभिन्न महीनों अर्थात जनवरी, मार्च, अप्रैल, मई, जून, जुलाई, अगस्त में छ: विभिन्न स्थानों अर्थात देहरादून, दिल्ली, मुंबई, आगरा, लद्दाख, नैनीताल और केरल छुट्टी मनाने जाते हैं. आवश्यक नहीं कि दी गई जानकारी इसी समान क्रम में हो.
B उस महीने में जाता है जिसमें सम संख्या में दिन हैं. B और लद्दाख  जाने वाले व्यक्ति के मध्य दो व्यक्ति जाते हैं. वह व्यक्ति जो आगरा जाता है वह केरल जाने वाले व्यक्ति से ठीक पहले जाता है. वह व्यक्ति जो केरल जाता है वह उस महीने में जाता है जिसमें दिन सम संख्या में हैं. आगरा जाने वाले व्यक्ति और G के मध्य केवल एक व्यक्ति जाता है, G जो मुंबई जाता है. D, B के बाद जाता है. A और दिल्ली जाने वाले के मध्य चार व्यक्ति जाते हैं. वह व्यक्ति जो देहरादून जाता है वह दिल्ली जाने वाले व्यक्ति के बाद जाता है. B देहरादून नहीं जाता है. न तो D और न ही C केरल और देहरादून जाता है. F, D के ठीक बाद जाता है.

Q1. निम्नलिखित में से कौन सा व्यक्ति देहरादून जाता है?
(a) A
(b) B
(c) F
(d) वह व्यक्ति जो B के ठीक बाद जाता है
(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. निम्नलिखित में से कौन सा व्यक्ति जून में जाता है?
(a) वह व्यक्ति जो केरल जाता है
(b) B
(c) वह व्यक्ति जो लद्दाख जाता है
(d) E
(e) इनमें से कोई नहीं

Q3. निम्नलिखित में से कौन सा व्यक्ति B के ठीक पहले जाता है? 
(a) D
(b) G
(c) B
(d) F
(e) इनमें से कोई नहीं

Q4. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सत्य है?
(a) G- नैनीताल
(b) C- मुंबई
(c) D- आगरा
(d) A- केरल
(e) इनमें से कोई नहीं

Q5. निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित रूप से एक जैसे हैं और एक समूह का निर्माण करते हैं आपको दिए गये विकल्पों में से उसका चयन करना है जो इस समूह से संबंधित नहीं है? 
(a) C
(b) D
(c) B
(d) E
(e) G

Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
एक निश्चित कूट भाषा में,
‘Pollution Quality Index’ को ‘nl yt de’ के रूप में लिखा जाता है, 
‘Strong increase hope’ को ‘po se nr’ के रूप में लिखा जाता है,
‘Quality Based Strong’ को ‘yt as nr’ के रूप में लिखा जाता है
‘Index Strong Hope’ को ‘nr de po’ के रूप में लिखा जाता है. 

Q6. दी गई कूट भाषा में ‘Pollution increase’ का कूट क्या है?
(a) nl se
(b) nl po
(c) nr se
(d) de se
(e) इनमें से कोई नहीं 

Q7. दी गई कूट भाषा में ‘Based’ का कूट क्या हो सकता है? 
(a) po
(b) se
(c) nr
(d) yt
(e) इनमें से कोई नहीं 

Q8. दी गई कूट भाषा में ‘Strong opinion’ का कूट क्या हो सकता है?
(a) nr po
(b) nr fg
(c) se po
(d) nl de
(e) nr as

Q9. दी गई कूट भाषा में ‘increase’ का कूट क्या है?
(a) as
(b) nr
(c) po
(d) nl
(e) इनमें से कोई नहीं 

Q10. ‘Quality assured Index’ का कूट क्या हो सकता है?  
(a) yt de dg
(b) nl yt as
(c) nr as yt
(d) de dg po
(e) po yt de

Directions (11-15): निम्न प्रश्नों में कथनों में दिए गये भिन्न तत्वों के मध्य के संबंधों को दर्शाया गया है.कथनों के बाद दो निष्कर्ष भी दिए गये हैं  उत्तर दीजिये  

Q11. कथन:  A>B; G<D≤E; G≥F>B
निष्कर्ष:  I. G≥A          II. B<E
(a) यदि केवल निष्कर्ष II सत्य है 
(b) यदि केवल निष्कर्ष I सत्य है 
(c) यदि न तो निष्कर्ष I और न ही II सत्य है 
(d) यदि या तो निष्कर्ष I या II सत्य है 
(e) यदि दोनों निष्कर्ष I और II सत्य हैं

Q12. कथन:  A>T≥J; A≤S=H; I>T
निष्कर्ष:  I. H>J           II. I>S
(a) यदि दोनों निष्कर्ष I और II सत्य हैं
(b) यदि केवल निष्कर्ष I सत्य है 
(c) यदि न तो निष्कर्ष I और न ही II सत्य है 
(d) यदि या तो निष्कर्ष I या  II सत्य है 
(e) यदि केवल निष्कर्ष II सत्य है 

Q13. कथन:  J≥K>L<M≥N; K≥O=T
निष्कर्ष:  I. J>O      II. J=T
(a) यदि केवल निष्कर्ष II सत्य है 
(b) यदि या तो निष्कर्ष I या  II सत्य है 
(c) यदि न तो निष्कर्ष I और न ही II सत्य है 
(d) यदि केवल निष्कर्ष I सत्य है 
(e) यदि दोनों निष्कर्ष I और II सत्य हैं

Q14. कथन: A> T=N; A>S>R; A<M
निष्कर्ष:  I. R<T       II. N≤R
(a) यदि केवल निष्कर्ष II सत्य है 
(b) यदि केवल निष्कर्ष I सत्य है 
(c) यदि न तो निष्कर्ष I और न ही II सत्य है 
(d) यदि या तो निष्कर्ष I या  II सत्य है 
(e) यदि दोनों निष्कर्ष I और II सत्य हैं

Q15. कथन:  A<B≤C; F<M≤C; C>Q
निष्कर्ष:  I. Q≤F          II. F>Q
(a)यदि केवल निष्कर्ष II सत्य है 
(b) यदि या तो निष्कर्ष I या  II सत्य है 
(c) यदि न तो निष्कर्ष I और न ही II सत्य है 
(d) यदि केवल निष्कर्ष I सत्य है 
(e) यदि दोनों निष्कर्ष I और II सत्य हैं