Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB PO, Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग...

IBPS RRB PO, Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज – 8 जून, 2021 – Puzzles

IBPS RRB PO, Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज – 8 जून, 2021 – Puzzles | Latest Hindi Banking jobs_3.1


TOPIC:Puzzles


Directions (1-5): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
आठ डिब्बे A, B, C, D, E, F, G और H  किसी विशेष क्रम में एक के ऊपर एक करके रखे गए हैं। डिब्बा संख्या 1 भूतल पर और डिब्बा संख्या 8 शीर्ष पर है। A और B के मध्य तीन डिब्बे रखे गए हैं। डिब्बा H, A के ठीक नीचे रखा गया है। H और G के मध्य दो डिब्बे हैं। C और D के मध्य उतनी ही संख्या में डिब्बे हैं जितनी संख्या में H और B के मध्य हैं। डिब्बा C, डिब्बा D के ऊपर रखा गया है। डिब्बा E, डिब्बा D के ठीक नीचे रखा गया है। E और F के मध्य तीन डिब्बे हैं।
Q1. डिब्बा D के ऊपर कितने डिब्बे रखे गए हैं?
(a) चार
(b) तीन
(c) छह
(d) दो
(e) इनमें से कोई नहीं 
Q2. निम्नलिखित में से कौन-सा डिब्बा शीर्ष पर रखा गया है?
(a) B
(b) A
(c) D
(d) E
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. निम्नलिखित में से विषम का चयन कीजिए। 
(a) B-G
(b) G-A
(c) A-D
(d) C-F
(e) E-D
Q4. निम्नलिखित में से F और A के मध्य कौन-सा डिब्बा रखा गया है? 
(a) B
(b) G
(c) C
(d) H
(e) None 
Q5. C और A के मध्य कितने डिब्बे हैं? 
(a) दो से कम
(b) चार
(c) पाँच
(d) छह
(e) इनमें से कोई नहीं 
Directions (6-10): जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये: 
आठ व्यक्ति J, K, L, M, N, O, P और Q एक रैखिक पंक्ति में बैठे हैं, जिनमें से कुछ उत्तर की ओर उन्मुख है और उनमें से कुछ दक्षिण की ओर उन्मुख हैं लेकिन जरुरी नहीं कि समान क्रम में हो। दो से अधिक क्रमागत व्यक्ति समान दिशा की ओर उन्मुख नहीं हैं। 
N, J के दाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है। Q, N के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है। Q और P के मध्य दो व्यक्ति बैठे हैं। L और O के मध्य तीन से अधिक व्यक्ति बैठे हैं। अंतिम छोरों पर बैठे व्यक्ति एक दूसरे के विपरीत दिशा की ओर उन्मुख हैं। M, P के दाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है। N, M का निकटतम पड़ोसी नहीं है, जो पंक्ति के अंतिम छोरों में से एक से तीसरे स्थान पर बैठा है। O, N और M का निकटतम पड़ोसी नहीं है। O दक्षिण दिशा की ओर उन्मुख है। J, M के ठीक दाएं बैठा है। L, Q के विपरीत दिशा की ओर उन्मुख है। 
Q6. निम्नलिखित व्यक्तियों में से कौन O के दाएं से दूसरे स्थान पर कौन बैठा है?
(a)M
(b)P
(c)J
(d)K
(e)इनमें से कोई नहीं 
Q7. N और K के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a)एक 
(b) दो 
(c) चार 
(d) तीन 
(e)इनमें से कोई नहीं 
Q8. निम्नलिखित व्यक्तियों में से कौन P और J का निकटतम पड़ोसी है?
(a) L
(b) M
(c) K
(d) Q
(e) इनमें से कोई नहीं 
Q9. M के दाईं ओर कितने व्यक्ति बैठे हैं? 
(a) एक 
(b) चार से अधिक 
(c) तीन 
(d) चार 
(e) कोई नहीं 
Q10. निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित तरीके से समान है और एक समूह बनाते हैं, निम्नलिखित में से कौन-सा उस समूह से सम्बंधित नहीं है?
(a) Q
(b) N
(c) K
(d) J
(e) P
Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
आठ व्यक्ति चार मंजिलों वाली इमारत में रह रहे हैं जहाँ सबसे निचली मंजिल को संख्या 1 के रूप में गिना जाता है, इसके ऊपरी मंजिल को 2 और इसी प्रकार सबसे ऊपरी मंजिल तक गिना जाता है जिसे 4 के रूप में गिना जाता है। प्रत्येक मंजिल में दो फ़्लैट अर्थात फ़्लैट -1 और फ्लैट -2 हैं। मंजिल -2 का फ्लैट -1, मंजिल -1 के फ्लैट -1 के ठीक ऊपर है और मंजिल -3 के फ्लैट -1 से ठीक नीचे है और इस प्रकार आगे। मंजिल-2 का फ्लैट -2, मंजिल -1 के फ्लैट -2 के ठीक ऊपर है और मंजिल -3 के फ्लैट -2 के ठीक नीचे है और इस प्रकार आगे। फ्लैट -2, फ्लैट -1 के पूर्व में है।
J, M के पश्चिम में रहता है। L और J के बीच दो मंजिल का अंतर है, जो सबसे नीचली मंजिल पर नहीं रहता है। K, O के समान संख्या वाली मंजिल पर रहता है। O, Q की मंजिल के ऊपर एक मंजिल पर रहता है, जो फ्लैट -2 में नहीं रहता है। M और H के बीच एक मंजिल का अंतर है और दोनों एक ही फ्लैट पर रहते हैं। व्यक्तियों में से एक P है जो फ्लैट -1 में नहीं रहता है। O, J के समान फ्लैट पर रहता है।
Q11. निम्न में से कौन दूसरी मंजिल के फ्लैट 1 पर रहता है?
(a)L
(b)M
(c)Q
(d)H
(e)इनमें से कोई नहीं 
Q12. निम्न में से कौन P की मंजिल के नीचे रहता है?
(a)H
(b)J
(c) कोई नहीं
(d)O
(e)K
Q13. निम्नलिखित पाँच में से चार एक निश्चित प्रकार से एक समान हैं और इसलिए एक समूह बनाते हैं, निम्न में से कौन सा एक समूह से संबंधित नहीं है?
(a)L
(b)P
(c)Q
(d)O
(e)J
Q14. निम्न कथन में से कौन सा सत्य है/हैं? 
(a)J, सबसे ऊपरी मंजिल पर रहता है 
(b) K, P की मंजिल के ठीक ऊपर एक मंजिल पर रहता है 
(c) H एक ही मंजिल पर Q के साथ रहता है 
(d)दोनों (a) और (c)
(e)दोनों (b) और (c)
Q15. निम्न में से कौन P के समान संख्या मंजिल पर रहता है?
(a)L
(b)H
(c)M
(d)Q
(e) इनमें से कोई नहीं
SOLUTIONS:

IBPS RRB PO, Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज – 8 जून, 2021 – Puzzles | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *