Latest Hindi Banking jobs   »   सभी बैंकिंग एग्जाम के लिए महत्त्वपूर्ण...

सभी बैंकिंग एग्जाम के लिए महत्त्वपूर्ण करेंट अफेयर्स क्विज 2021- 4 जून 2021 – नियुक्ति और इस्तीफे पर महत्वपूर्ण प्रश्न (Important Questions on Appointments & Resignation)

सभी बैंकिंग एग्जाम के लिए महत्त्वपूर्ण करेंट अफेयर्स क्विज 2021- 4 जून 2021 – नियुक्ति और इस्तीफे पर महत्वपूर्ण प्रश्न (Important Questions on Appointments & Resignation) | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Important Current Affairs jan 2021 

TOPIC: Important Questions on Appointments & Resignation


Q1. स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

(a) संजीव कुमार

(b) सीमा सिंह

(c) सोमा मंडल

(d) अनिल कुमार चौधरी

(e) इनमें से कोई नहीं


Q2. Google क्लाउड प्लेटफ़ॉर्म (GCP) और Google कार्यस्थान सहित, Google क्लाउड के लिए सभी क्षेत्रीय राजस्व और बाजार में जाने के संचालन का नेतृत्व कौन करेगा?

(a) मयूरी कांगो

(b) शिव सुंदर मेनन

(c) जे के शिवानी

(d) करण बाजवा

(e) इनमें से कोई नहीं

 

Q3. हिमा कोहली को _________ उच्च न्यायालय के नए मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया है?

(a) आंध्र प्रदेश

(b) तेलंगाना

(c) केरल

(d) मध्य प्रदेश

(e) इनमें से कोई नहीं


Q4. उमेश सिन्हा को ___________ के रूप में नामित किया गया है।

(a) प्रवर्तन निदेशक

(b) उप चुनाव आयुक्त

(c) चुनाव आयुक्त

(d) मुख्य चुनाव अधिकारी

(e) इनमें से कोई नहीं


Q5. कैबिनेट की नियुक्ति समिति (ACC) ने भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के नए प्रबंध निदेशक (एमडी) की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है?

(a) स्वामीनाथन जानकीरमन

(b) दिनेश कुमार खरा

(c) अश्विनी कुमार तिवारी

(d) दोनों a और c 

(e) दोनों b और c 


Q6. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन को GAVI के बोर्ड सदस्य के रूप में नामित किया गया है, GAVI में ‘I’ का संक्षिप्त नाम क्या है?

(a)Institute

(b)International

(c)Immunisation

(d)Inter alliance

(e) इनमें से कोई नहीं


Q7. __________ बैंक के निदेशक मंडल ने विश्ववीर आहूजा को बैंक के प्रबंध निदेशक और सीईओ के रूप में फिर से नियुक्त करने की मंजूरी दी है?

(a) जम्मू और कश्मीर बैंक

(b) पीएनबी

(c) यस बैंक

(d) आरबीएल बैंक

(e) इनमें से कोई नहीं


Q8. सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (SCBA) के अध्यक्ष से तत्काल प्रभाव से किसने इस्तीफा दे दिया है?

(a) सुधांशु धूलिया

(b) जे के माहेश्वरी

(c) दुष्यंत दवे

(d) राघवेंद्र सिंह चौहान

(e) इनमें से कोई नहीं


Q9. केंद्र सरकार ने इसरो अध्यक्ष के सिवन के कार्यकाल को _____ वर्ष तक बढ़ाने की मंजूरी दी है?

(a) एक

(b) दो

(c) तीन

(d) चार

(e) उपरोक्त सभी


Q10. भारत के सबसे बड़े बीमाकर्ता जीवन बीमा निगम (LIC) के प्रबंध निदेशक के रूप में कैबिनेट की नियुक्ति समिति द्वारा किसे नियुक्त किया गया है?

(a) संजय कपूर

(b) संजीव कुमार

(c) एम आर कुमार

(d) सिद्धार्थ मोहंती

(e) उपरोक्त सभी


SOLUTIONS:


S1.Ans(c)

Sol. Soma Mondal has taken over as the new Chairman of Steel Authority of India Limited (SAIL) with effect from January 01, 2021. She is the first-ever women head of the body.

S2.Ans(d)

Sol. Google Cloud has announced the elevation of Karan Bajwa as its new leader for the Asia Pacific.

S3.Ans(b) 

Sol. Hima Kohli has been appointed as the new Chief Justice of Telangana High Court, She is the first woman to be sworn in as CJ of Telangana HC.

S4.Ans(b)

Sol. Umesh Sinha has been named as the deputy election commissioner in the Election Commission of India.

S5.Ans(d)

Sol. The appointments committee (ACC) of the Cabinet has approved the appointment of Swaminathan Janakiraman and Ashwini Kumar Tewari as new Managing Directors (MDs) of State Bank of India (SBI) for three years.

S6.Ans(c)

Sol. Union Health Minister Dr Harsh Vardhan has been nominated as the board member of the Global Alliance for Vaccines and Immunisation (GAVI).

S7.Ans(d)

Sol. he board of directors of RBL Bank has approved the re-appointment of Vishwavir Ahuja as the Managing Director and CEO of the bank for the three years.

S8.Ans(c)

Sol. Supreme Court Bar Association (SCBA) president, Dushyant Dave has resigned from his post with immediate effect. 

S9.Ans(a)

Sol. The Central Government has approved the extension of the term of ISRO Chairman K Sivan, for a period of one year.

S10.Ans(d)

Sol. The Appointments Committee of the Cabinet has appointed Siddhartha Mohanty as the managing director of India‟s largest insurer Life Insurance Corporation (LIC) from February 1 onwards. 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *