Latest Hindi Banking jobs   »   सभी बैंकिंग एग्जाम के लिए महत्त्वपूर्ण...

सभी बैंकिंग एग्जाम के लिए महत्त्वपूर्ण करेंट अफेयर्स क्विज 2021- 16 जून 2021 – फरवरी की नियुक्ति और इस्तीफे पर महत्वपूर्ण प्रश्न (Important Questions on Appointments & Resignation of February)

सभी बैंकिंग एग्जाम के लिए महत्त्वपूर्ण करेंट अफेयर्स क्विज 2021- 16 जून 2021 – फरवरी की नियुक्ति और इस्तीफे पर महत्वपूर्ण प्रश्न (Important Questions on Appointments & Resignation of February) | Latest Hindi Banking jobs_3.1


Important Current Affairs jan 2021 

TOPIC:फरवरी की नियुक्ति और इस्तीफे पर महत्वपूर्ण प्रश्न (Important Questions on Appointments & Resignation of February)

Q1. Google क्लाउड द्वारा अपने भारत व्यवसाय के लिए नए प्रबंध निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

(a) रवि वर्मा

(b) करण बाजवा

(c) अजय सिंह

(d) बिक्रम सिंह बेदी

(e) इनमें से कोई नहीं


Q2. राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (NHA) ने _________ को देश की प्रमुख सार्वजनिक स्वास्थ्य बीमा योजना आयुष्मान भारत या प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) नियुक्त किया है।

(a) इंदु भूषण

(b) आरएस शर्मा

(c) अशोक कुमार गुप्ता

(d) एन.के. सिंह

(e) इनमें से कोई नहीं


Q3. कंपनी अमेजन के संस्थापक और CEO जेफ बेजोस ने अपने पद से इस्तीफे का ऐलान कर दिया है। जेफ बेजोस के बाद अमेजन के CEO कौन होंगे?

(a) डेन ज्वेट

(b) वर्नर वोगल्स

(c) एंडी जेसी

(d) जेफरी विल्के

(e) इनमें से कोई नहीं


Q4. भारत की पहली डिजिटल-एकमात्र जीवन बीमा कंपनी Aegon Life Insurance, ने सतीश्वर बालाकृष्णन को प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में नियुक्त किया है। Aegon Life Insurance कंपनी का मुख्यालय कहां है?

(a) नई दिल्ली

(b) मुंबई

(c) हैदराबाद

(d) बैंगलोर

(e) इनमें से कोई नहीं


Q5. टाटा मोटर्स लिमिटेड ने किसे अपना नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) और प्रबंध निदेशक (MD) नियुक्त किया है?

(a) मार्क लिस्टोसेला

(b) कार्ल स्लीमी

(c) नटराजन चंद्रशेखर

(d) एन श्रीनिवासनी

(e) इनमें से कोई नहीं


Q6. अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन (ISA) ने ISA सदस्यों की पहली विशेष सभा में उनके चुनाव के बाद _________ को अपने नए महानिदेशक के रूप में घोषित किया है?

(a) बृजेश दवे

(b) उपेंद्र त्रिपाठी

(c) संतोष सिंह

(d) अजय माथुर

(e) इनमें से कोई नहीं


Q7. संयुक्त राष्ट्र पूंजी विकास कोष ने भारतीय मूल के निवेश और विकास बैंकर ____________ को अपनी कार्यकारी सचिव के रूप में नियुक्त किया है, जो संस्थान में सर्वोच्च पद है।

(a) अनीता भाटिया

(b) प्रीति सिन्हा

(c) अनिल सोनी

(d) मानसी सिंह

(e) इनमें से कोई नहीं


Q8. किस पूर्व केंद्रीय मंत्री ने राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग (NCSC) के अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया है?

(a) कृष्ण पाली

(b) राम कृपाल यादव

(c) विजय सांपला

(d) सुदर्शन भगत

(e) इनमें से कोई नहीं


Q9. न्यायमूर्ति पुलिगोरू वेंकट संजय कुमार ने किस राज्य के उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली है?

 (a) आंध्र प्रदेश

(b) तमिलनाडु

(c) मध्य प्रदेश

(d) मणिपुर

(e) इनमें से कोई नहीं


Q10. किस कंपनी ने राम मोहन राव अमारा को दो साल की अवधि के लिए अपना प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया है?

(a) आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल

(b) एसबीआई कार्ड

(c) एचडीएफसी एएमसी

(d) एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी

(e) इनमें से कोई नहीं


SOLUTION:


S1.Ans(d)

Sol. Google Cloud has appointed Bikram Singh Bedi as the new Managing Director for its India Business.

S2.Ans(b)

Sol. The National Health Authority (NHA) has appointed RS Sharma as the new Chief Executive Officer (CEO) of country’s flagship public health insurance scheme Ayushman Bharat, also called Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana.

S3.Ans(c) 

Sol. Andy Jassy, who is currently serving as the chief executive of Amazon Web Services (AWS), will replace Bezos as CEO of Amazon.

S4.Ans(b)

Sol. Aegon Life Insurance, India’s first digital-only life insurance company, elevated Satishwar Balakrishnan to be the Managing Director & Chief Executive Officer, its headquarter at Mumbai. 

S5.Ans(a)

Sol. Tata Motors Limited has appointed Marc Llistosella as its new Chief Executive Officer (CEO) and Managing Director (MD).

S6.Ans(d)

Sol. The International Solar Alliance (ISA) has announced Dr Ajay Mathur as its new DirectorGeneral following his election at the first special assembly of ISA members. Dr Mathur replaces Mr Upendra Tripathy.

S7.Ans(b)

Sol. The UN Capital Development Fund has appointed Indian-origin investment and development banker Preeti Sinha as its Executive Secretary, the highest leadership rank in the institution. 

S8.Ans(c)

Sol. Former Union Minister Vijay Sampla has assumed the charge of Chairman National Commission for Scheduled Castes (NCSC). NCSC is an Indian constitutional body under the Ministry of Social Justice and Empowerment, that works for the socio-economic development of the scheduled castes and to prevent atrocities against them. 

S9.Ans(d)

Sol. Justice Puligoru Venkata Sanjay Kumar has been sworn-in as the Chief Justice of Manipur High Court at Raj Bhavan, Imphal. He was appointed as Chief Justice of the High Court of Manipur by the President of India. 

S10.Ans(b)

Sol. SBI Cards and Payment Services Ltd (SBI Card) has appointed Rama Mohan Rao Amara as its Managing Director and Chief Executive Officer for a period of two years.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *