Latest Hindi Banking jobs   »   RBI ऑफिस अटेंडेंट 2021: यहां चेक...

RBI ऑफिस अटेंडेंट 2021: यहां चेक करें RBI ऑफिस अटेंडेंट की In-Hand Salary, Allowance, Salary Structure, Job Profile & Promotion

RBI ऑफिस अटेंडेंट 2021: यहां चेक करें RBI ऑफिस अटेंडेंट की In-Hand Salary, Allowance, Salary Structure, Job Profile & Promotion | Latest Hindi Banking jobs_3.1

RBI Office Attendants 2021: In-Hand Salary, Allowance, Salary Structure, Job Profile & Promotion

भारतीय रिजर्व बैंक ने 7 जुलाई 2021 को RBI Office Attendant Result (RBI ऑफिस अटेंडेंट के लिए परिणाम) जारी कर दिया है. RBI ऑफिस अटेंडेंट रिजल्ट RBI की आधिकारिक वेबसाइट (https://rbi.org.in/) पर जारी किया गया है.  रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने 9 और 10 अप्रैल 2021 को RBI ऑफिस अटेंडेंट परीक्षा 2021 का सफल आयोजन किया था। RBI ने देश भर में मौजूद अपने विभिन्न कार्यालयों में ऑफिस अटेंडेंट के 841 पदों पर भर्ती के लिए  इस परीक्षा का आयोजन किया था. बैंकिंग सेक्टर में काम करने के इच्छुक और इसकी पात्रता मानदंड (eligibility criteria) को पूरा कर इस RBI ऑफिस अटेंडेंट 2021 भर्ती परीक्षा को क्लीय करने वाले उम्मीदवारों को अब  इसके बाद भाषा प्रवीणता टेस्ट (language proficiency test) देना होगा, और जिसके बाद दस्तावेज़ सत्यापन (document verification) और मेडिकल टेस्ट किया जाएगा. इसके बाद ही, भारतीय रिज़र्व बैंक में जॉब करने का सपना देखने वाले इन उम्मीदवारों की ऑफिस अटेंडेंट पद के तहत भर्ती की जाएगी, 


आज इस आर्टिकल में हम आपको RBI ऑफिस अटेंडेंट की इन-हैंड वेतन, भत्ता, सैलरी स्ट्रक्चर, जॉब प्रोफ़ाइल और प्रमोशन (in-hand salary allowance salary structure job profile and promotion) से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे.


आरबीआई(RBI) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर 7 जुलाई 2021 को आरबीआई ऑफिस अटेंडेंट रिजल्ट (RBI Office Attendant 2021 Result 2021) जारी कर दिया है। उम्मीदवार जो आरबीआई ऑफिस अटेंडेंट परीक्षा में उपस्थित हुए हैं, वे नीचे दिए गए लिंक से अपना परिणाम देख सकते हैं।

आरबीआई ऑफिस अटेंडेंट रिजल्ट 2021 देखने के लिए यहां क्लिक करें 

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है, वे फॉर्म भरने से पहले चेक कर ले कि वे पद के लिए जरुरी पात्रता मानदंड को पूरा करते हो और इसके बाद उम्मीदवार Rbi की आधिकारिक वेबसाइट www.rbi.org.in. पर जाकर ऑफिस अटेंडेंट के लिए आवेदन कर सकते हैं.


Also check: –

RBI Office Attendant Recruitment 2020-2021 Notification 

RBI ऑफिस अटेंडेंट 2021 : सैलरी स्ट्रक्चर

RBI ऑफिस अटेंडेंट के लिए सिलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को 10940/380 (4) – 12460 – 440 (3) – 13780 – 520 (3) – 15340 – 690 (2) – 16720 – 860 (4) – 20160 – 1180 (1) – 23700 के स्केल पर प्रति माह 10940 / – रुपये का प्रारंभिक मूल वेतन के साथ लगभग 26508 रुपये मिलेंगे, साथ ही अन्य भत्ते जैसे महंगाई भत्ता, मकान किराया भत्ता, शहर प्रतिपूरक भत्ता ग्रेड भत्ता, आदि में समय-समय पर बदलाव किया जाएगा. बैंक द्वारा प्रदान किए जाने वाले आवास में नही रहने वालें कर्मचारी वेतन के 15% के घर के किराए के भत्ते के लिए पात्र होंगे।


 


RBI ऑफिस अटेंडेंट 2021: जॉब प्रोफ़ाइल 

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि RBI भारत के सबसे प्रतिष्ठित संस्थानों में से एक है और भारतीय रिज़र्व बैंक में जॉब करना कई छात्रों का एक सपना होता है अब जब RBI कार्यालय सहायक के लिए रिक्तियों की घोषणा कर दी गई है, तो कई छात्रों के मन में सवाल होगा कि RBI ऑफिस अटेंडेंट के लिए जॉब प्रोफाइल क्या है, RBI ऑफिस अटेंडेंट, RBI चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों की श्रेणी (four class types) है, यह बैंकर की जॉब की तरह नहीं हैं, क्योंकि ऑफिस अटेंडेंट के रूप में आपको अन्य अधिकारियों की मदद करनी होगी उनके दिन-प्रतिदिन के कार्यों को आपको क्रमबद्ध तरीके से व्यवस्थित तरीके (orderly and organized) जैसे फाइलों को व्यवस्थित रूप से तरीके रखना होगा ताकि आप इन्हें जरुरत अनुसार विभिन्न विभागों में आधिकारिक दस्तावेजों को पहुंचा सकें, साथ ही आपको दस्तावेजो एक की आने-जाने की सूची भी तैयार करनी होगी ताकि अधिकारियों द्वारा मांगे जाने पर पूरी जानकारी दी जा सकें.



 RBI ऑफिस अटेंडेंट 2021: प्रमोशन

आप किसी भी संगठन में काम कर रहे हो या फिर आपने किसी पद के लिए आवेदन किया हो, तो हमेशा ही आपको ये जानने की बहुत उत्सुकता होती है कि उस पोस्ट का प्रमोशन प्रोसेस किया है, हालांकि RBI के ऑफिस अटेंडेंट से प्रमोशन होने थोड़ा समय लगेगा लेकिन हाँ आपको प्रमोशन जरुर मिलेगा सबसे पहले आपको RBI ऑफिस अटेंडेंट से RBI सहायक प्रबंधक (RBI office attendant to RBI assistant assistant manager base level) बेस लेवल पर पदोन्नत किया जाएगा, फिर मध्य-स्तर के सहायक महाप्रबंधक, उप महाप्रबंधक और महाप्रबंधक (middle-level assistant general manager, Deputy General Manager and general manager) पर पदोन्नत किया जा सकता है, जिसके लिए आपको कड़ी मेहनत और अच्चा perfome करना होगा. यदि आप आरबीआई ऑफिस अटेंडेंट भर्ती के लिए फॉर्म भरने के लिए सोच रहे हैं तो आप देख सकते है कि संगठन में इस पद पर पदोन्नति की बहुत संभावनाएं हैं.


adda247

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *