Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB PO, Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग...

IBPS RRB PO, Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज – 30 मई, 2021 – Revision Test

IBPS RRB PO, Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज – 30 मई, 2021 – Revision Test | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Topic:

Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का अध्ययन करें और प्रश्नों के उत्तर दें। 
आठ मित्र L, M, N, O, A, B, C और D एक सीधी पंक्ति में बैठे हैं, लेकिन जरूरी नहीं कि समान क्रम में हों। उनमें से कुछ उत्तर की ओर तथा कुछ दक्षिण की ओर उन्मुख हैं। A उस व्यक्ति का निकटतम पडोसी है जो पंक्ति के अंतिम छोर पर बैठा है।  A और C के बीच केवल तीन व्यक्ति बैठे हैं। O, C के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है। O पंक्ति के अंतिम छोर पर नहीं बैठा है। D, L के ठीक बायें बैठा है। D, C का निकटतम पडोसी नहीं है। L के निकटतम पडोसी विपरीत दिशा की ओर उन्मुख हैं। अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति विपरीत दिशाओं में उन्मुख हैं। M, B के बायें से दूसरे स्थान पर बैठा है। B उत्तर की ओर उन्मुख है। B, A का निकटतम पडोसी नहीं है। B के निकटतम पडोसी समान दिशा की ओर उन्मुख है। A और M दोनों O के विपरीत दिशा की ओर उन्मुख हैं।

Q1. दी गई व्यवस्था के अनुसार, L के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य नहीं है? 
(a) L दक्षिण की ओर उन्मुख है
(b) L, M के दायें से चौथा है
(c) L, A के बाएं से दूसरा है
(d) L, C और D के मध्य है
(e) इनमें से कोई नहीं 

Q2. M के बायें कितने व्यक्ति बैठे हैं? 
(a) एक 
(b) दो 
(c) तीन 
(d) चार
(e) इनमें से कोई नहीं 

Q3. L के सन्दर्भ में O का स्थान क्या है? 
(a) ठीक बाएं 
(b) बाएं से तीसरा
(c) दायें से तीसरा
(d) बाएं से चौथा
(e) इनमें से कोई नहीं 

Q4.  निम्नलिखित में से कौन M के निकटतम पडोसी हैं? 
(a) A, O
(b) A, B
(c) C, B
(d) N, O
(e) इनमें से कोई नहीं 

Q5. दी गई व्यवस्था के आधार पर दिए गए पांच में से चार एक निश्चित तरीके से समान हैं और इसलिए एक समूह बनाते हैं। निम्नलिखित में से कौनसा उस समूह से संबंधित नहीं है? 
(a) N
(b) O
(c) L
(d) B
(e)C

Direction (6-10): निम्नलिखित जानकारी का अध्ययन करें और प्रश्नों के उत्तर दें। 
सात बॉक्स A, B, C, D, E, F और G को एक ढेर में एक के ऊपर एक रखा गया है (लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हो) ये सात भिन्न रंग अर्थात नीला, काला, हरा, गुलाबी, पीला, जामुनी और सफेद रंग के हैं। हरे रंग का बॉक्स, G के ठीक ऊपर है। बॉक्स A और सफेद रंग के बॉक्स के बीच चार से अधिक बॉक्स हैं। बॉक्स B काले रंग का है और बॉक्स F के ठीक ऊपर रखा गया है। F और C के बीच केवल एक बॉक्स है। E सफेद रंग का नहीं है। नीले रंग के बॉक्स और G के बीच केवल तीन बॉक्स हैं। जामुनी रंग का बॉक्स गुलाबी रंग के बॉक्स के ठीक ऊपर है। बॉक्स E गुलाबी रंग का नहीं है। G और A के मध्य केवल तीन बॉक्स हैं। जो बॉक्स पीले रंग का है वह F नहीं है।   

Q6. निम्नलिखित में से कौन सा बॉक्स सफेद रंग का है? 
(a) C
(b) D
(c) A
(d) B
(e) इनमें से कोई नहीं

Q7.  बॉक्स F का रंग क्या है?
(a) नीला
(b) जामुनी 
(c) पीला
(d) हरा
(e) इनमें से कोई नहीं

Q8. नीले रंग के बॉक्स और जामुनी रंग के बॉक्स के बीच कितने बॉक्स रखे गए हैं?
(a) चार
(b) एक
(c) दो  
(d) तीन 
(e) कोई नहीं  

Q9. निम्नलिखित में से कौन सा बॉक्स सफेद रंग के बॉक्स के ठीक ऊपर रखा गया है?
(a) F
(b) गुलाबी बॉक्स
(c) A
(d) पीला बॉक्स
(e) इनमें से कोई नहीं

Q10. बॉक्स B किस रंग का है?
(a) जामुनी
(b) गुलाबी  
(c) काला
(d) हरा
(e) इनमें से कोई नहीं 

Direction (11-13): निम्नलिखित जानकारी का अध्ययन करें और प्रश्नों के उत्तर दें। 
एक परिवार में आठ व्यक्ति हैं, जिसमें दो विवाहित जोड़े हैं। इस परिवार में तीन पीढ़ियां हैं और केवल तीन महिलाएं हैं। A, G का ग्रांडफादर है जो H का नेफ्यू है। C, E का ब्रदर-इन-लॉ है जो अविवाहित है। F, D का पिता है। B, H की माता है जो D की सिस्टर-इन-लॉ है। H अविवाहित है। A की केवल एक पुत्री है। 

Q11. निम्नलिखित में से कौन D का पति है?
(a) A
(b) E
(c) C
(d) G
(e) इनमें से कोई नहीं

Q12. निम्नलिखित में से कौन E का नेफ्यू है?
(a) D
(b) B
(c) A
(d) G
(e) इनमें से कोई नहीं

Q13. यदि R, F की पत्नी है तो C, R से किस प्रकार से सम्बन्धित है? 
(a) माता
(b) सन-इन-लॉ
(c) सिस्टर-इन-लॉ
(d) डॉटर-इन-लॉ
(e) इनमें से कोई नहीं 

Directions (14-15): निम्नलिखित जानकारी का अध्ययन करें और प्रश्नों के उत्तर दें। 
A, B, C, D, E, F और G नामक के एक परिवार के सात सदस्य हैं। A की दो सन्तान F और E हैं, जो D से विवाहित है। D, G का पिता है। B, F की माता है। C ,B का ब्रदर इन लॉ है  

Q14. F किस प्रकार C से सम्बन्धित है? 
(a) नेफ्यू 
(b) डॉटर
(c) सन
(d) नीस
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता 

Q15. A किस प्रकार D से सम्बन्धित है? 
(a) पत्नी
(b) पति
(c) मदर- इन-लॉ
(d) फादर-इन-लॉ 
(e) इनमें से कोई नहीं 



SOLUTIONS:

IBPS RRB PO, Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज – 30 मई, 2021 – Revision Test | Latest Hindi Banking jobs_4.1IBPS RRB PO, Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज – 30 मई, 2021 – Revision Test | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *