Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB PO, Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग...

IBPS RRB PO, Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज – 24 मई, 2021 – Alphanumeric-Symbol Series

 IBPS RRB PO, Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज – 24 मई, 2021 – Alphanumeric-Symbol Series | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Reasoning Ability section बैंकिंग परीक्षा का एक स्कोरिंग सेक्शन है.  यदि आपके बेसिक्स क्लियर करने के लिए अधिक से अधिक क्विज की प्रैक्टिस करते हैं और स्टडी प्लान को पूरी तरह से फॉलो करते हैं, तो आप इस परीक्षा को आसानी से क्रैक कर सकते हैं. Hindi Bankersadda, IBPS RRB PO/ Clerk Prelims 2021 परीक्षा के लिए Reasoning Ability क्विज़ में सभी important और  expected प्रश्न उपलब्ध कराता है, जिसे रेगुलर बेसिस पर atempt कर आप अपनी तैयारी को और बेहतर बना सकते हैं. 


आज  24 मई, 2021, की क्विज़ Alphanumeric-Symbol Series questions  पर आधारित है…

Direction (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:

a  z  z  1  9  9  @ b  y  y  2  8  8  # c  x  x  3  7  7  &  d  w  w  5  6  6 $  e  v  v  4  4  4  !

Q1. बाएं छोर से दसवें तत्व और दाएं छोर से पंद्रहवें तत्व के बीच कितने तत्व हैं?
(a)नौ
(b)आठ
(c)दस
(d)छह
(e)इनमें से कोई नहीं 

Q2. उपरोक्त व्यवस्था के आधार पर निम्नलिखित श्रृंखला में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर क्या आना चाहिए?
azz@,   byy#,   cxx&,   ?
(a)dwwe
(b)evv4
(c)evv!
(d)dw44
(e)dww$

Q3. निम्नलिखित में से कौन सा तत्व दायें छोर से नौवें तत्व के बायें से सातवां है?
(a)7
(b)&
(c)d
(d)w
(e)इनमें से कोई नहीं 

Q4. यदि बाएं छोर से पहले सत्रह तत्व को दी गयी व्यवस्था में इस प्रकार उल्टा जाता हैं, कि सत्रहवाँ तत्व बाएं छोर से पहले स्थान पर आता है, सोलहवाँ तत्व, दूसरे स्थान पर आता है और इसी प्रकार आगे, तो निम्नलिखित में से कौन सा दायें छोर से उन्नीसवां तत्व है?
(a)b
(b)c
(c)d
(d)e
(e)a

Q5. उपरोक्त व्यवस्था में ऐसी कितनी संख्याएँ हैं जिनमें से प्रत्येक के पहले या तो एक स्वर या बाद एक प्रतीक या दोनों हैं? 
(a) कोई नहीं
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
(e) पांच

Directions (6-10)निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिए. 

V 7 W $ Y 2 B E 6 # 9 M Q 3 % T @ R © U K 5 D ∞ H 8 G & Z N π 4 P 

Q6. दी गई व्यवस्था में निम्नलिखित में से कौन सा तत्व बाएं छोर से पंद्रहवें तत्व के बाएं से सातवाँ है?
(a) #
(b) E
(c) 2
(d) $
(e)  इनमें से कोई नहीं 

Q7. दी गई व्यवस्था में ऐसी कितनी संख्याएं हैं, जिनके ठीक पहले एक व्यंजन और ठीक बाद एक प्रतीक है?
(a) तीन 
(b) दो
(c) कोई नहीं  
(d) एक 
(e) तीन से अधिक 

Q8. दी गई व्यवस्था में ऐसे कितने प्रतीक हैं जिनके ठीक बाद और ठीक पहले एक संख्या है?
(a) कोई नहीं 
(b) एक 
(c) दो 
(d) तीन 
(e) तीन से अधिक  

Q9. निम्नलिखित में से कौन-सा तत्व दी गई व्यवस्था में दायें छोर से दसवें तत्व के बाएं से सातवाँ है?
 (a) ©
(b) R
(c) @
(d) T
(e) इनमें से कोई नहीं  

Q10. उपरोक्त व्यवस्था पर आधारित निम्नलिखित श्रंखला में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या मान आना चाहिए-
7$2  #M3  RU5
(a) ZN4
(b) 8&N
(c) 8GZ
(d) πZG
(e) इनमें से कोई नहीं 
Directions (11-15): निम्नलिखित प्रश्न नीचे दी गई तीन अंकों वाली पाँच  संख्याओं आधारित हैं-
 
792     813     541     462    692     
 
Q11. यदि प्रत्येक संख्याओं में से दूसरे और तीसरे अंक के स्थान को आपस में बदल दिया जाता है, तो इस प्रकार से कितनी सम संख्याओं को निर्माण होगा?
(a) कोई नहीं  
(b) एक 
(c)  चार
(d) तीन
(e) दो 

Q12. यदि प्रत्येक संख्याओं में से सभी अंकों को संख्या के भीतर बढ़ते क्रम में व्यवस्थित किया जाता है, तो निम्नलिखित में से कौन-सी संख्या, संख्याओं की नई व्यवस्था में दूसरी सबसे छोटी संख्या होगी?
(a) 792
(b) 462
(c) 813
(d) 692
(e) इनमें से कोई नहीं  

Q13. यदि प्रत्येक संख्या के दूसरे अंक में एक जोड़ा जाता है और प्रत्येक संख्या के तीसरे अंक में एक घटाया जाता है, तो इस प्रकार निर्मित नई व्यवस्था में तीन से विभाजित होने वाली कितनी संख्या निर्मित होंगी?
(a) दो 
(b) एक 
(c) कोई नहीं
(d) तीन
(e) चार 
  
Q14. जब तीसरी सबसे कम संख्या के दूसरे अंक को, उच्चतम संख्या के तीसरे अंक के साथ गुणा किया जाए और दूसरी उच्चतम संख्या के तीसरे अंक को सबसे कम संख्या के दूसरे अंक से गुणा किया जाए, तो उनके मध्य कितना अंतर होगा?
(a) 22
(b) 27
(c) 13
(d)15
(e) इनमें से कोई नहीं  

Q15. यदि सभी संख्याओं को बाएं से दाएं आरोही क्रम में व्यवस्थित किया जाता है, तो नई व्यवस्था में दाएं से दूसरी संख्या के सभी तीन अंकों का योग कितना होगा? 
(a) 17
(b) 16
(c) 18 
(d) 15
(e) इनमें से कोई नहीं





Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *