Latest Hindi Banking jobs   »   All India Mock Test for SBI...

All India Mock Test for SBI Pharmacist 2021 on 22nd and 23rd May 2021: Register Now

All India Mock Test for SBI Pharmacist 2021 on 22nd and 23rd May 2021: Register Now | Latest Hindi Banking jobs_3.1


भारतीय स्टेट बैंक ने SBI फार्मासिस्ट (Clerical Cadre) के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की थी. इसके लिए परीक्षा 23 मई 2021 को आयोजित की जानी थी, लेकिन वर्तमान में चल रही वैश्विक कोरोना महामारी के कारण अब परीक्षा को स्थगित (postponed) कर दिया गया है. वे सभी उम्मीदवार जो इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें अपना बेस्ट देकर तैयारी करनी चाहिए. इसलिए Adda247, की टीम आपकी मौजूदा तैयारी की गति और सटीकता का विश्लेषण करने के लिए आपके लाया हैं SBI फार्मासिस्ट 2021 के लिए All India Mock Test, जिसे 22 और 23 मई 2021 को आयोजित किया जाएगा। ऑल इंडिया मॉक टेस्ट को वास्तविक परीक्षा के स्तर, पैटर्न और सिलेबस को ध्यान में रख कर तैयार किया गया है. उम्मीदवार इस टेस्ट को अपनी तैयारी को टेस्ट करने और वास्तविक परीक्षा से पहले अपनी गलतियों को सुधारने के लिए एटेम्पट कर सकते हैं.

SBI Pharmacist 2021: Notification, Exam Dates, Selection Process, and Exam Pattern- Click Here

Register Now for All India Mock Test for SBI Pharmacist 2021

वे सभी उम्मीदवार, जो 22 और 23 मई को आयोजित किए जाने वाले SBI फार्मासिस्ट 2021 – All India Mock को Attempt करना चाहते हैं , वे नीचे दिए गये लिंक से जाकर खुद को रजिस्टर कर सकते हैं. यह all-India mock test आगामी 22 और 23 मई 2021, को सुबह 11 AM से शुरू होगा.  

Click Here to Register for All India Mock Test for SBI Pharmacist 2021

Date – 22nd and 23rd May 2021

Time – 11 AM

Cutoff – 4.30 PM (23rd May 2021)


SBI Pharmacist 2021: Exam Pattern

SBI Pharmacist exam consists of two phases i.e. Online Test and Interview. The pattern of the Online Test is given below:

Sections

No. of Questions

No. of Marks

Duration

General Awareness

25

25

120 Minutes

English Language

25

25

Reasoning Ability

25

25

Quantitative
Aptitude

25

25

Professional
Knowledge

50

100

Total

150

200

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *