DFCCIL Recruitment 2021: डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (DFCCIL) जूनियर प्रबंधक, कार्यकारी और जूनियर कार्यकारी पदों के लिए अब तक आपने आवेदन कर दिया होगा. लेकिन यदि आपने अभी तक आवेदन नहीं किया है, तो भी आपने देर नहीं की है, क्योंकि लास्ट डेट जो पहले 23 मई 2021 थी, अब उसे Extend करके 23 जुलाई 2021 कर दी गयी है. डेडिकेटेड फ्रेट कोरिडोर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (DFCCIL) ने जूनियर मैनेजर और एग्जीक्यूटिव समेत विभिन्न 1074 पदों पर भर्तियों के आवेदन की तारीख बढ़ा दी है. अब कैंडिडेट्स 23 जुलाई 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) के आधार पर किया जाएगा/
आपको बता दें कि DFCCIL ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट @dfccil.com पर विभिन्न डिसिप्लिन में जूनियर प्रबंधक, कार्यकारी और जूनियर कार्यकारी (Jr Manager, Executive and Jr Executive) के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की थी. DFCCIL ने भर्ती के लिए कुल 1074 रिक्तियां (vacancies) जारी की हैं. इन पदों के लिए अधिसूचना 23 अप्रैल 2021 को जारी की गई, वे सभी उम्मीदवार जो इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं अब DFCCIL आधिकारिक वेबसाइट @dfccil.com पर विजिट करके या इस आर्टिकल में दिए Direct Link पर क्लिक करके आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए चयन कंप्यूटर आधारित टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, इंटरव्यू और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।
हमने अक्सर देखा है कि आवेदन करते समय स्टूडेंट्स के मन में कई सवाल होते है जिसके कारण कई स्टूडेंट्स समय से आवेदन नही कर पाते है और जॉब पाने के अपने सपने से चूक जाते हैं. इसलिए आज इस आर्टिकल में हम लेकर आए हैं DFCCIL के 1074 पदों की भर्ती के लिए वन-स्टॉप सलूशन, जिसमे स्टूडेंट्स को दी जाएगी DFCCIL भर्ती 2021 की कम्पलीट डिटेल.
आर्टिकल में नीचे दी गयी टेबल में आपके लिए वो सभी महत्वपूर्ण लिंक्स को Available किया है जो आपको कभी भी DFCCIL Recruitment 2021 के सम्बन्ध में जानकारी हासिल करने में मदद करेंगे. जिन्हें आपको जानना ज़रूरी है :
ARTICLE
|
LINK
|
DFCCIL 2021 अधिसूचना (DFCCIL 2021 Notification 2021)
|
Click Here
|
DFCCIL के 1074 पदों पर अभी करें आवेदन – Direct Link to Apply
|
Click Here
|
DFCCIL 2021 भर्ती के लिए परीक्षा पैटर्न और सिलेबस
|
Click Here
|
DFCCIL वेतन 2021 – जूनियर प्रबंधक और कार्यकारी वेतन संरचना, वेतनमान, भत्ता
|
Click
Here
|
DFCCIL 2021 के लिए सामान्य विज्ञान कैप्सूल: अभी डाउनलोड PDF करें
|
Click Here
|
DFCCIL Previous year Cut-off: जानिए, कितनी रही है DFCCIL की पिछले वर्ष की कट–ऑफ
|
Click Here
|
इस आर्टिकल में adda247, स्टूडेंट्स के लिए DFCCIL भर्ती 2021 के महत्वपूर्ण लिंक्स के साथ लाया है Special Online Test Series, जो उम्मीदवारों को उनकी तैयारी बेहतर करने में मदद करेगा.
ARTICLE
|
LINK
|
DFCCIL Executive Operations & BD 2021 Online Test Series
|
Click
Here
|
DFCCIL Junior Manager Operations & BD 2021 Online Test Series
|
Click Here
|
DFCCIL Junior Executive Operations & BD
2021 Online Test Series
|
Click Here
|