Latest Hindi Banking jobs   »   सभी बैंकिंग परीक्षाओं के लिए बेसिक...

सभी बैंकिंग परीक्षाओं के लिए बेसिक रीजनिंग क्विज़ – 31 मई, 2021 – Input-Output & Coding-Decoding

सभी बैंकिंग परीक्षाओं के लिए बेसिक रीजनिंग क्विज़ – 31 मई, 2021 – Input-Output & Coding-Decoding | Latest Hindi Banking jobs_3.1


TOPIC :- Input-Output & Coding-Decoding

Directions (1-5): एक संख्या व्यवस्था मशीन को जब संख्याओं की एक इनपुट पंक्ति दी जाती है, तो वह एक निश्चित नियम का अनुसरण करते हुए उन्हें व्यवस्थित करती है। निम्नलिखित इनपुट और पुनर्व्यवस्था का एक उदहारण है
इनपुट:  83 cpo 39 ssb 44 ssc 79 cat  92 ibps 87 cgl

चरण I:   92 83 cpo 39 ssb 44 ssc 79  ibps 87 cgl cat  
चरण II:  87 92 83 cpo 39 ssb 44 ssc 79  ibps cat cgl
चरण III: 83 87 92 39 ssb 44 ssc 79 ibps cat cgl cpo
चरण IV: 79 83 87 92 39 ssb 44 ssc cat cgl cpo ibps
चरण V:   44 79 83 87 92 39 ssc cat  cgl cpo ibps ssb 
चरण VI: 39 44 79 83 87 92  cat cgl cpo ibps ssb ssc
चरण  VI उपर्युक्त व्यवस्था का अंतिम चरण  है क्योंकि अभीष्ट व्यवस्था प्राप्त की गई है।
उपर्युक्त दिए गए चरणों में अनुसरण किये गए नियमों के अनुसार, दिए गए इनपुट के लिए निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में उपयुक्त चरण  ज्ञात कीजिये।
इनपुट – 97 finny 82 fenny 94 77 fennifer feus 93 fennon 96 fees

Q1. चरण V में  ‘feus’ and ‘94’ के मध्य कितने तत्व हैं?
(a) पांच
(b) सात
(c) तीन
(d) छह
(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. निम्नलिखित में से कौन सा चरण अंतिम चरण से ठीक पहला चरण है?
(a) चरण -I
(b) चरण -V
(c) चरण -IV
(d) चरण -VI
(e) इनमें से कोई नहीं

Q3. निम्नलिखित में से कौन सा तत्व चरण-II में 93 और 82 के मध्य हैं? 
(a) fenny 94 77 feus
(b) 94 96 97 finny
(c) 97 finny 77 fees fennifer
(d) fenny 77 feus
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं 

Q4. मशीन आउटपुट के चरण IV में बाएं छोर से आठवें स्थान पर जो  शब्द/संख्या है उसके बाएं ओर से पांचवें स्थान पर कौन-सा/सी शब्द/संख्या होगी?
(a) 94
(b) fennifer
(c) 96
(d) feus
(e) fenny

Q5. आउटपुट प्राप्त करने के लिए कितने चरणों की आवश्यकता होगी?
(a) VI
(b) IV
(c) VII
(d) III
(e) V

Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
एक निश्चित कूट भाषा में 

‘study book room rent’ को ‘dy bk rm rt’ लिखा जाता है
‘room rent is high’ को ‘rm rt si gh’ लिखा जाता है
‘pay rent is more ’ को ‘yp rt si me’ लिखा जाता है
‘more study work hard’ को ‘me dy wk hd’ लिखा जाता है

Q6. ‘more room’ का कूट क्या है? 
(a) rm si
(b) me gh
(c) me rm
(d) bk rm
(e) इनमें से कोई नहीं

Q7. ‘work is hard’ का कूट क्या है?
(a) hd gh si 
(b) wk hd rt
(c) wk si hd
(d) si wk yp
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता

Q8. ‘dy’ किसका कूट है?
(a) book
(b) room
(c) rent
(d) study
(e) इनमें से कोई नहीं

Q9. ‘book’ का कूट क्या है? 
(a) dy
(b) bk
(c) rt
(d) rm
(e) इनमें से कोई नहीं

Q10. ‘wk’ किसका कूट है? 
(a) work
(b) high
(c) hard
(d)  या तो (a) या (b) 
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता 

Direction (11-15): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
एक शब्द और संख्या व्यवस्था मशीन को जब शब्दों और संख्याओं का एक इनपुट दिया जाता है, तो वह प्रत्येक चरण में एक निश्चित नियम का अनुसरण करते हुए उन्हें व्यवस्थित करती है। निम्नलिखित इनपुट और पुनर्व्यवस्था का एक उदहारण है:

इनपुट: 59 12 48 83 25 96 61 72 36
चरण I: 13 59 48 83 96 61 72 36 23
चरण II: 37 13 48 83 96 61 72 23 57
चरण III: 49 37 13 83 96 72 23 57 59
चरण IV: 73 49 37 13 96 23 57 59 81
चरण V: 97 73 49 37 13 23 57 59 81 
चरण V अंतिम चरण है

इनपुट: – 47 84 18 65 22 93 33 52 77

Q11. चरण V में 53 और 75 के बाएं से दुसरे तत्व के मध्य कितनी संख्याएं हैं?
(a) एक 
(b) तीन से अधिक
(c) तीन  
(d) कोई नहीं
(e) दो 

Q12. चरण III में बाएं छोर से तीसरे तत्व और 77 के मध्य कितनी संख्याएं हैं? 
(a) एक
(b) तीन से अधिक
(c) तीन
(d) कोई नहीं  
(e) दो 

Q13. अंत से दुसरे चरण में बाएं छोर से 23 का क्या स्थान है? 
(a) पहले
(b) पाँचवें
(c) दूसरे
(d) तीसरे
(e) छठे

Q14. निम्नलिखित में से कौन सी संख्या चरण II में 77 के बाएं से पांचवें स्थान पर है? 
(a) 19
(b) 23
(c) 65
(d) 93
(e) इनमें से कोई नहीं 

Q15. चरण IV में 23 और 31 के मध्य की संख्याओं का योग क्या है? 
(a) 105
(b) 87
(c) 112
(d) 120
(e) इनमें से कोई नहीं 



सभी बैंकिंग परीक्षाओं के लिए बेसिक रीजनिंग क्विज़ – 31 मई, 2021 – Input-Output & Coding-Decoding | Latest Hindi Banking jobs_8.1