Latest Hindi Banking jobs   »   सभी बैंकिंग परीक्षाओं के लिए Twisted...

सभी बैंकिंग परीक्षाओं के लिए Twisted One Reasoning Ability Quiz – 30 अप्रैल, 2021 – Inequalities and Direction Sense

 सभी बैंकिंग परीक्षाओं के लिए Twisted One Reasoning Ability Quiz – 30 अप्रैल, 2021 – Inequalities and Direction Sense | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Direction (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये:

छ: घोड़े अर्थात P, Q, R, S, T और U एक पंक्ति में उत्तर की ओर उन्मुख होकर 6 के क्रमिक गुणक की दूरी पर बाएं से दायें आरोही क्रम में खड़े हैं.

घोडा S किसी एक अंतिम छोर से दूसरे स्थान पर खड़ा है. S और T के मध्य केवल दो घोड़े खड़े हैं. R और P के मध्य दो घोड़े खड़े हैं, P जो S के आसान्न नहीं हैं. U, Q के दायें खड़ा है, Q जो P के अगला नहीं है. न तो R न ही S, Q का निकटतम पडोसी है. घोड़े P और घोड़े S के मध्य की कुल दूरी 54 है. अब, घोडा U उत्तर दिशा की ओर चलता है और 10मी चलने के बाद वह दायें मुड़ता है और बिंदु Y पर पहुचने के लिए 15मी चलता है. घोडा R दक्षिण की ओर चलता है और 15मी जाने के बाद वह दायें मुड़ता है और बिंदु Z पर पहुचने के लिए 51मी चलता है. 

Q1. बिंदु Y और Z के मध्य न्यूनतम दूरी क्या है? 

(a) 20 मी

(b) 25 मी

(c) 18 मी

(d) 30 मी

(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. बिंदु Z के संदर्भ में बिंदु Y किस दिशा में है?

(a) उत्तर

(b) उत्तर पश्चिम

(c) उत्तर पूर्व

(d) दक्षिण पश्चिम

(e) इनमें से कोई नहीं

Q3. घोड़े S और घोड़े T के मध्य कुल दूरी क्या है? 

(a) 54 मी

(b) 80 मी

(c) 72 मी

(d) 36 मी

(e) इनमें से कोई नहीं

Q4. यदि घोडा Q बिंदु X पर पहुचने के लिए 10मी उत्तर की ओर चलता है, तो बिंदु X और बिंदु Y के मध्य न्यूनतम दूरी क्या है? 

(a) 54 मी

(b) 69 मी

(c) 47 मी

(d) 65 मी

(e) इनमें से कोई नहीं

Q5. घोड़े Q और घोड़े R के मध्य कुल दूरी क्या है? 

(a) 106 मी 

(b) 96 मी 

(c) 120 मी 

(d) 118 मी 

(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (6-10): निम्नलिखित प्रश्नों में, यह प्रतीक चिन्ह #, %, $, @ और © नीचे दिए गए अर्थों के लिए प्रयोग किए गए हैं। 

 ‘P # Q’ अर्थात् ‘P, Q से छोटा नहीं है’।

‘P % Q’ अर्थात् ‘P, Q से न तो छोटा न ही बराबर है’.

‘P $ Q’ अर्थात् ‘P, Q से न तो बड़ा न ही बराबर है’.

‘P @ Q’ अर्थात् ‘P, Q से न तो बड़ा न ही छोटा है’.

‘P © Q’ अर्थात् ‘P, Q से बड़ा नहीं है’.

अब, प्रत्येक प्रश्न में दिए गए कथनों को सत्य मानना है, दिए गए तीनों निष्कर्षों में I, II और III से कौन-सा/से निश्चित ही सत्य है/हैं। उत्तर दीजिए- 

Q6. कथन: K%R@M, U©Q$R, Q%T

निष्कर्ष:

I. R%U       II. T#U                     III. M%K

(a) केवल  I और III सत्य हैं

(b) केवल II और I सत्य हैं  

(c) केवल II और III सत्य हैं

(d) केवल I सत्य है

(e) कोई सत्य नहीं है

Q7. कथन: D©G@ H, A%E#H, B$D 

निष्कर्ष:

I. B%A                  II. E#D           III. G%E                    

(a) केवल  III और II सत्य हैं 

(b) केवल II 

(c) केवल III सत्य है

(d) या तो I या III सत्य हैं

(e) इनमें से कोई नहीं है

Q8. कथन: Z#A%C, G©Z, C#B$H

निष्कर्ष:

I.Z%B     II. H@Z                III. G#A

(a) केवल I सत्य है

(b) I, II और III सत्य हैं 

(c) या तो I या II सत्य है

(d) केवल II सत्य है

(e) इनमें से कोई नहीं

Q9. कथन: M$P#Q, S%L#M, Q@W©R

निष्कर्ष:

I. L#Q          II. R%P             III. W%L

(a) केवल  II और III सत्य हैं

(b) केवल I सत्य है

(c) या तो I या III सत्य हैं

(d) केवल II

(e) इनमें से कोई नहीं

Q10. कथन: K%M@R, R#T%X, O$X

निष्कर्ष:

I. M#T            II.R$O                III. M%O

(a) केवल I सत्य है

(b) केवल  I और III सत्य हैं

(c) केवल II सत्य है

(d) सभी सत्य हैं

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q11. निम्न में से कौन सा व्यंजक ‘G<A’ को सत्यापित करता है? 

(a) G≤E=H>A≤D

(b) H>E=D<A≥B=G

(c) A<B=D≥E=G

(d) E<G≥D>B≥A=H

(e) G≤D<E≤A<B 

Q12. यदि दिया गया व्यंजक ‘A<B≥C>D=E’  निश्चित सत्य है, तो निम्न में से कौन-सा व्यंजक सत्य है? 

(a) A<D

(b) E≥B

(c) C≤E

(d) E<A

(e) कोई सत्य नहीं है  

Q13. यदि दिया गया व्यंजक , ‘W>U≤X<T,’V≥X’ और ‘X≥Z’ निश्चित सत्य है, तो निम्न में से कौन-सा संयोजन सत्य है? 

(a) U ≥ Z

(b) W < Z 

(c) V = Z  

(d) U ≤ V

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q14. दिए गए व्यंजक में निम्नलिखित में से कौन-से प्रतीक चिन्ह क्रमशः (#) और (&) चिन्हों से बदल देने चाहिए ताकि व्यंजक E < F और C ≥ D निश्चित ही सत्य हो? 

   B < E ≤ G = H < D # F ≤ A & C

(a) ≥, =                          

(b) ≥, ≤             

(c) >, ≤  

(d) =, ≤

(e) ≥, < 

Q15. दिए गए व्यंजक में निम्नलिखित में से कौन-सा प्रतीक चिन्ह क्रमशः (@) चिन्ह से बदल देना चाहिए ताकि व्यंजक L ≥ W and V > S निश्चित ही सत्य हो?

P ≥ V > R > T = L @ Q ≥ S= W 

(a) >                        

(b) <        

(c) ≤

(d) ≥

(e) इनमें से कोई नहीं 

Solutions:

सभी बैंकिंग परीक्षाओं के लिए Twisted One Reasoning Ability Quiz – 30 अप्रैल, 2021 – Inequalities and Direction Sense | Latest Hindi Banking jobs_4.1

सभी बैंकिंग परीक्षाओं के लिए Twisted One Reasoning Ability Quiz – 30 अप्रैल, 2021 – Inequalities and Direction Sense | Latest Hindi Banking jobs_5.1

सभी बैंकिंग परीक्षाओं के लिए Twisted One Reasoning Ability Quiz – 30 अप्रैल, 2021 – Inequalities and Direction Sense | Latest Hindi Banking jobs_6.1

Click Here to Register for Bank Exams 2021 Preparation Material

सभी बैंकिंग परीक्षाओं के लिए Twisted One Reasoning Ability Quiz – 30 अप्रैल, 2021 – Inequalities and Direction Sense | Latest Hindi Banking jobs_7.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *