Direction (1-5)- निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
दस व्यक्ति A, B, C, D, E, P, Q, R, S और T दो समानांतर पंक्तियों में बैठे हैं और पांच व्यक्ति अर्थात A, B, C, D और E पहली पंक्ति में उत्तर की ओर उन्मुख होकर बैठे हैं. P, Q, R, S और T दूसरी पंक्ति में बैठे हैं और वे दक्षिण की ओर उन्मुख हैं लेकिन आवश्यक नहीं कि इसी क्रम में हों. इसलिए दी गई व्यवस्था में प्रत्येक पंक्ति में बैठा सदस्य दूसरी पंक्ति में बैठे सदस्य के सामने बैठा है.
S पंक्ति के किसी एक अंतिम छोर पर बैठा है. S और C के सामने बैठे व्यक्ति के मध्य दो व्यक्ति बैठे हैं. B, C के ठीक दायें बैठा है. R, A की ओर उन्मुख है. R, D की ओर उन्मुख व्यक्ति का निकटतम पडोसी नहीं है. Q और T एक दूसरे के निकटतम पडोसी हैं. B और D के मध्य दो से अधिक व्यक्ति बैठे हैं. Q, C के ठीक दायें बैठे व्यक्ति की ओर उन्मुख नहीं है
Q1. निम्नलिखित में से कौन सा व्यक्ति A के ठीक दायें बैठा है?
(a) B
(b) D
(c) E
(d) P
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. निम्नलिखित में से कौन सा व्यक्ति P की ओर उन्मुख व्यक्ति के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है?
(a) C
(b) A
(c) Q
(d) R
(e) D
Q3. निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित रूप से एक जैसे हैं और एक समूह का निर्माण करते हैं, आपको दिए गए विकल्पों में से उसका चयन करना है जो इस समूह से संबंधित नहीं है?
(a) S
(b) D
(c) T
(d) R
(e) B
Q4. Q और D की ओर उन्मुख व्यक्ति के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) तीन
(b) दो
(c) पाँच से अधिक
(d) एक
(e) कोई नहीं
Q5. निम्नलिखित में से कौन से व्यक्तियों का जोड़ा अंतिम छोरों पर बैठा है?
(a) S,Q
(b) P,R
(c) S, B
(d) A, D
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (6-10): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
एक निश्चित कूट भाषा में,
‘imagine success learn vision’ को ‘op lp we jk’ के रूप में लिखा जाता है,
‘ think success learn crazy’ को ‘irlpfu op’ के रूप में लिखा जाता है,
‘vision world think change’ को ‘ty irgbjk’ के रूप में लिखा जाता है,
‘learn light world classic’ को ‘ty xz lo lp’ के रूप में लिखा जाता है.
Q6. ‘Success’ का क्या कूट है?
(a) we
(b) op
(c) jk
(d) lp
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. निम्नलिखित में से किस शब्द को ‘ty’ के रूप में कूटबद्ध किया जा सकता है?
(a) change
(b) classic
(c) learn
(d) light
(e) World
Q8. ‘think’ का क्या कूट है?
(a)fu
(b)op
(c) ir
(d) gb
(e) None of these
Q9. ‘crazy change’ का क्या कूट है?
(a)fu gb
(b)op jk
(c) ir ty
(d) gb we
(e) None of these
Q10. निम्नलिखित में से किस शब्द को ‘we’ के रूप में कूटबद्ध किया जा सकता है?
(a) Learn
(b) Imagine
(c) Crazy
(d) Change
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (11-13): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिए.
रवि बिंदु R से अपनी यात्रा शुरू करता है और दक्षिण दिशा की ओर 5मी चलता है और बिंदु T पर पहुचता है. वह बाएं मुड़ता है और बिंदु Q पर पहुँचने के लिए 10मी चलता है. बिंदु Q से, वह दाएं मुड़ता है और बिंदु पर Y पहुचने के लिए वह 8मी चलता है. बिंदु Y से वह दाएं मुड़ता है और बिंदु Z पर पहुँचने के लिए वह 5मी चलता है.बिंदु Z से वह उत्तर दिशा की ओर चलना शुरू करता है और बिंदु X पर पहुँचने के लिए वह 11मी चलता है.
Q11. बिंदु T के संदर्भ में, बिंदु Y किस दिशा में है?
(a) उत्तर-पश्चिम
(b) उत्तर
(c) दक्षिण-पश्चिम
(d) दक्षिण
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. X और Q के मध्य न्यूनतम दूरी कितनी है?
(a) 5 मी
(b) 6 मी
(c) 4 मी
(d) 3 मी
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. यदि बिंदु D, बिंदु R के 4मी पूर्व में है तो बिंदु Z के संदर्भ में, बिंदु D किस दिशा में है?
(a) उत्तर
(b) उत्तर-पूर्व
(c) उत्तर-पश्चिम
(d) दक्षिण
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. यदि दिया गया समीकरण T≥C>H≥Q<Y=G≥U≥ P=W>A निश्चित रूप से सत्य है तो निम्नलिखित में से कौन-सा निश्चित रूप से सत्य है?
(a) A≤U
(b) C ≥ Q
(c) H > Y
(d) Y=W
(e) कोई सत्य नहीं है
Q15. यदि शब्द ‘Conference’ के सभी वर्णों को बाएं से दायें वर्ण क्रम के अनुसार व्यवस्थित किया जाए तो कितने वर्णों के स्थान में कोई परिवर्तन नहीं आएगा?
(a) एक
(b) पाँच
(c) दो
(d) तीन
(e) चार
SOLUTIONS: