Latest Hindi Banking jobs   »   RBI अटेंडेंट 2021 रीजनिंग क्विज- 6...

RBI अटेंडेंट 2021 रीजनिंग क्विज- 6 अप्रैल

RBI अटेंडेंट 2021 रीजनिंग क्विज- 6 अप्रैल | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Directions (1-5):  निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
सात व्यक्ति – P, Q, R, S, T, U और V एक इमारत की सात विभिन्न मंजिलों पर रहते हैं, जिसमें सबसे निचली मंजिल की संख्या 1 है और सबसे ऊपर वाली मंजिल की संख्या सात है.
चार से अधिक व्यक्ति U और V के मध्य रहते हैं. U और S के मध्य एक व्यक्ति रहता है. P के नीचे या ऊपर व्यक्तियों की संख्या समान हैं. T, S के ठीक नीचे या ठीक ऊपर नहीं रहता है. T, R के ऊपर रहता है, R जो V के ऊपर रहता है.
Q1. निम्नलिखित में से कौन तीसरी मंजिल पर रहता है?
(a) T
(b) S
(c) Q
(d) R
(e) इनमें से कोई नहीं 
Q2. U और P के मध्य कितने व्यक्ति रहते हैं?
(a) तीन 
(b) एक 
(c) दो 
(d) कोई नहीं 
(e) चार
Q3. R निम्नलिखित में से किस मंजिल पर रहता है?
(a) दूसरी मंजिल
(b) तीसरी मंजिल
(c) सातवीं मंजिल
(d) पांचवीं मंजिल
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. निम्नलिखित में से कौन सा व्यक्ति S के ठीक ऊपर रहता है?
(a) P
(b) Q
(c) T
(d) U
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित रूप से एक जैसे हैं और एक समूह का निर्माण करते हैं, आपको दिए गए विकल्पों में से उस विकल्प का चयन करना है जो इस समूह से संबंधित नहीं है?
(a) U
(b) S
(c) T
(d) V
(e) R
Directions (6-8): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
बिंदु A, बिंदु B के 24मी पश्चिम में है. बिंदु D, बिंदु E के 10मी दक्षिण में है. बिंदु F, बिंदु G के 20मी उत्तर में है. बिंदु D, बिंदु B के 5मी पूर्व में है. बिंदु E, बिंदु F के 17मी पूर्व में है. बिंदु H, बिंदु G के 12मी पश्चिम में है.
Q6. बिंदु A के संदर्भ में बिंदु E की दिशा क्या है?
(a)  उत्तर-पश्चिम
(b) उत्तर
(c) दक्षिण-पश्चिम
(d) उत्तर-पूर्व
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. बिंदु H और बिंदु B के मध्य न्यूनतम दूरी क्या है? 
(a) 15 मी
(b) 26 मी
(c) 25 मी
(d) 21 मी
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. बिंदु D के संदर्भ में बिंदु F की दिशा क्या है? 
(a) दक्षिण-पश्चिम
(b) उत्तर
(c) उत्तर-पश्चिम
(d) पूर्व
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (9-10): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
एक व्यक्ति बिंदु X से पूर्व दिशा में चलना शुरू करता है और बिंदु A पर पहुचने के लिए 5मी चलता है. बिंदु A से वह दायें मुड़ता है और फिर बाएं मुड़ता है और बिंदु B पर पहुचने के लिए क्रमश: 8मी और 6मी चलता है, बिंदु B से वह उत्तर दिशा में जाता है और 2मी चलता है और फिर दो क्रमागत दायें मोड़ लेता है और क्रमश: 4मी और 15मी चलता है और अंतत: बिंदु Y पर पहुचता है.
Q9. उसके आरंभिक बिंदु के संदर्भ में बिंदु Y की दिशा क्या है?
(a) दक्षिण-पूर्व
(b) पश्चिम
(c) पूर्व
(d) उत्तर-पश्चिम
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. बिंदु A और बिंदु B के मध्य न्यूनतम दूरी क्या है?
(a) 12 मी
(b) 6 मी
(c) 10 मी
(d) 5 मी
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (11-15): नीचे दिए गये प्रश्न निम्नलिखित तीन अंकों वाली संख्या पर आधारित हैं.
341     918     476    211   547     
 
Q11. यदि प्रत्येक संख्या में सभी अंकों को बढ़ते क्रम में व्यवस्थित किया जाए तो नई व्यवस्था में निम्नलिखित में से कौन सी संख्या सबसे छोटी संख्या होगी?
(a) 341
(b) 918
(c) 211
(d) 476
(e) 547
Q12. यदि सभी संख्याओं को बाएं से दायें बढ़ते क्रम में व्यवस्थित किया जाए, तो नई व्यवस्था में दायें से चौथी संख्या के सभी तीन अंकों का योग क्या होगा?
(a) 10
(b) 19
(c) 8
(d) 16
(e) इनमें से कोई नहीं
 
Q13. जब तीसरी सबसे छोटी संख्या के तीसरे अंक को सबसे बड़ी संख्या के दूसरे अंक से गुणा करने पर प्राप्त संख्या और दूसरी सबसे बड़ी संख्या के तीसरे अंक को सबसे छोटी संख्या के दूसरे अंक से गुणा करने पर प्राप्त संख्या के मध्य क्या अंतर होगा?
(a) 1
(b) 2
(c) 5
(d) 6
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. यदि प्रत्येक संख्या के दूसरे और तीसरे अंक को आपस में बदल दिया जाये, तो कितनी सम संख्याओं का निर्माण होगा? 
(a) कोई नहीं  
(b) एक  
(c) दो  
(d) तीन
(e) चार
 
Q15. यदि प्रत्येक संख्या के दूसरे अंक में एक जोड़ा जाता है और प्रत्येक संख्या के तीसरे अंक से एक घटाया जाता है तो निर्मित संख्याओं में कितनी संख्याएं तीन से विभाज्य होंगी?
(a) कोई नहीं  
(b) चार
(c) दो  
(d) तीन
(e) एक
SOLUTIONS:

RBI अटेंडेंट 2021 रीजनिंग क्विज- 6 अप्रैल | Latest Hindi Banking jobs_4.1
RBI अटेंडेंट 2021 रीजनिंग क्विज- 6 अप्रैल | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *