Latest Hindi Banking jobs   »   GIC Exam Date 2021 Postponed :...

GIC Exam Date 2021 Postponed : कोविड के कारण GIC परीक्षा स्थगित, Check GIC Assistant Manager Exam Details

GIC Exam Date 2021 Postponed : कोविड के कारण GIC परीक्षा स्थगित, Check GIC Assistant Manager Exam Details | Latest Hindi Banking jobs_3.1


GIC 
exam date 2021 postponed: जनरल इंश्योरेंस कंपनी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट gic.in पर GIC असिस्टेंट मैनेजर परीक्षा 2021 के सम्बन्ध में एक नॉटिक जारी किया है. इस नोटिस में जानकारे दी गयी है कि 9 मई 2021 को आयोजित की जाने वाली  GIC असिस्टेंट मैनेजर परीक्षा 2021 (GIC Assistant Manager Exam) को कोविड के कारण स्थगित कर दिया गया है. जनरल इंश्योरेंस कंपनी (GIC) ने हालांकि, अभी नी परीक्षा तिथि के बारे में नहीं बताया है. 


 GIC assistant manager exam 2021 postponed

वे सभी छात्रों जिन्होंने GIC सहायक प्रबंधक (Assistant Manager) के लिए आवेदन किया था, अब GIC की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करके या इस आर्टिकल में नीचे दिए गए Direct Link से इस आधिकारिक नोटिस को डाउनलोड कर सकते हैं. 

GIC Exam Date 2021 Postponed : कोविड के कारण GIC परीक्षा स्थगित, Check GIC Assistant Manager Exam Details | Latest Hindi Banking jobs_4.1


GIC assistant manager 2021 exam postponed 

आपको बता दें कि इन पदों के लिए भर्ती लिखित परीक्षा, ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू के आधार पर की जाएगी. लिखित परीक्षा क्वालीफाई करने वाले सभी उम्मीदवारों को ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को देश भर में कही जॉब पोस्टिंग दी जा सकती हैं.  

adda247


Frequently Asked Questions(FAQ)

Q1. GIC असिस्टेंट मैनेजर 2021 के लिए परीक्षा क्यों स्थगित की गयी है ?

Ans. GIC असिस्टेंट मैनेजर 2021 के लिए होने वाली परीक्षा को कोविड के कारण POSTPONE किया गया है.


Q2. GIC असिस्टेंट मैनेजर 2021 परीक्षा अब कब आयोजित की जाएगी?

Ans. GIC असिस्टेंट मैनेजर 2021 परीक्षा के लिए अभी न्य नोटिस जारी किया जाएगा .

 


Q4. GIC असिस्टेंट मैनेजर 2021 के पद के लिए कितनी रिक्तियां जारी की गई?

Ans. GIC असिस्टेंट मैनेजर 2021 के पद के लिए 44 रिक्तियों को जारी किया गया हैं.


Q5. GIC असिस्टेंट मैनेजर 2021 की भर्ती के लिए क्या मानदंड (criteria) हैं?

Ans. इन पदों के लिए भर्ती लिखित परीक्षा, ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू के आधार पर की जाएगी.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *