Agriculture Ministry signs MOU with Microsoft to increase farmers’ income: Current Affairs Special Series
Adda247 अपने सभी उम्मीदवारों के एक नई कर्रेंट अफेयर्स स्पेशल सीरीज़ की शुरुआत की है, इस सीरीज़ में, रोज़ाना (daily basis) पर Candidates को महत्वपूर्ण कर्रेंट अफेयर्स के टॉपिक्स में किसी एक टॉपिक के बारे में Detailed information दी जाएगी, जिससे न केवल उनकी जनरल अवेयरनेस में सुधार होगा, बल्कि परीक्षा में उम्मीदवार कर्रेंट अफेयर्स विषय से पूछे जाने वाले सवाल का जवाब Confident के साथ दे सकेगे.
इसी कड़ी में आज का हमारा कर्रेंट अफेयर्स टॉपिक है-
किसानों की आय बढ़ाने के लिए कृषि मंत्रालय और माइक्रोसॉफ्ट के बीच समझौता ज्ञापन (MOU) पर हस्ताक्षर (Agriculture Ministry signs MOU with Microsoft to increase farmers’ income)
भारतीय रेलवे ने 2020-21 के दौरान एक साल में किया सबसे अधिक रूट का विद्युतीकरण (Indian Railway logs highest ever route electrification in a single year). यदि आप किसी Goverment Bank Job में जाना चाहते है तो ये बहुत ही जरुरी हो जाता है कि आपको – भारतीय रेलवे ने 2020-21 के दौरान एक साल में किया सबसे अधिक रूट का विद्युतीकरण जैसे करेंट अफेयर्स की अच्छी Knowledge हो.
भारत के कृषि मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में दिग्गज़ कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के साथ देश के 6 राज्यों के 100 गाँवों में एक पायलट प्रोजेक्ट शुरू करने के लिए MOU पर हस्ताक्षर किये हैं। ये गाँव हैं- उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात, हरियाणा, राजस्थान और आंध्रप्रदेश।
माइक्रोसॉफ्ट और कृषि मंत्रालय भारत में एक ऐसी तकनीकी का विकास करेंगे जो एक किसान को स्मार्ट और बेहतर तरीके से कृषि करना सिखाएगी। माइक्रोसॉफ्ट भारतीय किसानों को फसल का प्रबंधन और वितरण करना सिखाएगी जिससे किसानों की आय में निश्चित रूप से बढ़ोत्तरी होगी। इस तकनीकी के माध्यम से कृषि क्षेत्र में दक्षता और उत्पादकता में सुधार के उद्देश्य में कटाई के बाद का प्रबंधन पर उपाय प्रदान किये जायेंगे। श्री तोमर जी ने कहा कि यह डिजिटल कृषि हमारे प्रधानमंत्री श्री मोदी जी का विचार है जो अब अपना पूर्ण रूप ले रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने किसान की आय बढ़ाने के लिए कृषि क्षेत्र में आधुनिक तकनीकी के प्रयोग के लिए हमेशा ही जोर दिया है। उन्होंने ये भी कहा कि देश की कृषि अर्थव्यवस्था देश के लिए रीढ़ की हड्डी के सामान है और इसमें किसी भी तरह का नुकसान देश का नुकसान है। श्री तोमर जी ने कहा कि कृषि क्षेत्र ने वर्तमान में कोविड-19 जैसी महामारी से उत्पन्न विपरीत परिस्थिति में भी देश की अर्थव्यवस्था में सकारात्मक सहयोग दिया है।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-Kisan) सहित केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का पैसा पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में जमा किया जाता है। PM-Kisan योजना के तहत किसानों को हर वर्ष 6000/- रूपए दिए जा रहे हैं। मनरेगा योजना केंद्र सरकार की प्राथमिकता सूची में शामिल है।
इससे पहले कवर किये गये टॉपिक्स :
- सरकार ने लघु बचत योजनाओं की ब्याज दरों में बदलाव के आदेश को लिया वापस
- भारत में खुदरा महंगाई रहेगी कंफर्ट लेवल से भी अधिक- मूडीज एनालिटिक्स रिपोर्ट
- स्वेज़ नहर ब्लॉकेज के बाद जाएंट शिप ‘एमवी एवर गिवेन’ हटाया गया (Giant container ship ‘Ever Given’ freed from Suez Canal)
- भारत और बांग्लादेश के मैत्री संबंध (Bond of Friendship between India and Bangladesh)जो बिडेन की अमेरिकी राष्ट्रपति का पद संभालने के बाद पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस (US President Joe Biden’s 1st press conference after assuming office)
- भारत और पाकिस्तान के स्थायी सिंधु आयोग की बैठक
- बंगलादेश के राष्ट्रपिता बंगबंधु शेख मुजीबुर्रहमान को श्रद्धांजलि देने के लिए की गई नए राग ‘मैत्री’ की रचना