Latest Hindi Banking jobs   »   SBI, IBPS प्रीलिम्स 2021 रीजनिंग क्विज-...

SBI, IBPS प्रीलिम्स 2021 रीजनिंग क्विज- 21 मार्च

SBI, IBPS प्रीलिम्स 2021 रीजनिंग क्विज- 21 मार्च | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Direction (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये:

आठ व्यक्ति A, B, C, D, E, F, G और H वे सभी एक इमारत की 8 विभिन्न मंजिल पर रहते हैं, सबसे नीचे वाली मजिल की संख्या 1 है और सबसे ऊपर वाली मंजिल की संख्या 8 है. वे सभी विभिन्न आयु के हैं अर्थात 45, 36, 28, 24, 5, 15, 17 और 11, लेकिन आवश्यक नहीं कि इसी क्रम में हूँ.

E और C के मध्य दो व्यक्ति रहते हैं. H सबसे वृद्ध व्यक्ति है लेकिन वह एक सम संख्या वाली मंजिल पर नहीं रहता है. C और तीसरे सबसे छोटे व्यक्ति की मंजिल के मध्य केवल दो व्यक्ति रहते हैं. B उस व्यक्ति के ठीक ऊपर रहता है जो 5 वर्ष का है. E की आयु एक सम संख्या का सटीक वर्ग हैं. B एक सम संख्या वाली मंजिल पर रहता है. E एक विषम संख्या वाली मंजिल पर रहता है. न तो G न ही F 7वीं मंजिल पर रहता है. B की आयु 11 और 17 वर्ष नहीं है. वह व्यक्ति जो दूसरी मंजिल पर रहता है, उसकी आयु एक सम संख्या है लेकिन वह 24 वर्ष का नहीं है. A एक सम संख्या वाली मंजिल पर B के ऊपर रहता है. D एक सम संख्या वाली मंजिल पर रहता है. केवल दो व्यक्ति G और A के मध्य रहते हैं, A की आयु एक अभाज्य संख्या है लेकिन वह F से छोटा है.


Q1. निम्नलिखित में से कौन 5वीं मंजिल पर रहता है?

(a) F

(b) C

(c) G

(d) A

(e) D


Q2. निम्नलिखित में से कौन 28 वर्ष का है?

(a) C

(b) A

(c) D

(d) B

(e) E


Q3. C निम्नलिखित में से कौन सी मंजिल पर रहता है?

(a) मंजिल 8 

(b) मंजिल 3 

(c) मंजिल 4 

(d) मंजिल 7 

(e) मंजिल 1  


Q4. निम्नलिखित में से कौन 17 वर्ष का है? 

(a) F

(b) C

(c) A

(d) F

(e) D


Q5. A की मंजिल और H की मंजिल के मध्य कितने व्यक्ति रहते हैं?

(a) दो

(b) एक

(c) तीन

(d) चार

(e) इनमें से कोई नहीं


Directions (6-10): नीचे दिए गए प्रश्नों में, विभिन्न तत्वों के मध्य संबंध दर्शाया गया है. इन कथनों के नीचे कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं. सभी निष्कर्षों को ध्यानपूर्वक पढ़िए और सही उत्तर का चयन कीजिये. 


Q6. कथन: P>Q>R=U, U≥T<S, T≥W 

निष्कर्ष:

I. R>W           

II. U=W 

(a) केवल निष्कर्ष I सत्य है

(b) केवल निष्कर्ष II सत्य है

(c) या तो निष्कर्ष I या II सत्य है

(d) दोनों निष्कर्ष I और II सत्य हैं 

(e) न तो निष्कर्ष I न ही II सत्य है 


Q7. कथन: P>Q>R<U, U≥V>S, V<W 

निष्कर्ष:

I. P>S            

II. P < S 

(a) केवल निष्कर्ष I सत्य है

(b) केवल निष्कर्ष II सत्य है

(c) या तो निष्कर्ष I या II सत्य है

(d) दोनों निष्कर्ष I और II सत्य हैं 

(e) न तो निष्कर्ष I न ही II सत्य है  


Q8. कथन: A = K > X < L > N ≤ R; Q ≥ A; N = M 

निष्कर्ष:

I. Q > X 

II. K > M

(a) केवल निष्कर्ष I सत्य है

(b) केवल निष्कर्ष II सत्य है

(c) या तो निष्कर्ष I या II सत्य है

(d) दोनों निष्कर्ष I और II सत्य हैं

(e) न तो निष्कर्ष I न ही II सत्य है 


Q9. कथन: J = K > X < L > N ≤ R; Q ≥ K; J < M 

निष्कर्ष:

I. Q > X 

II. X < M

(a) केवल निष्कर्ष I सत्य है

(b) केवल निष्कर्ष II सत्य है

(c) या तो निष्कर्ष I या II सत्य है

(d) दोनों निष्कर्ष I और II सत्य हैं

(e) न तो निष्कर्ष I न ही II सत्य है 


Q10. कथन: J >K > X < L > N ≤ R; Q ≥  J < M 

निष्कर्ष:

I. R < M 

II. M ≥ R 

(a) केवल निष्कर्ष I सत्य है

(b) केवल निष्कर्ष II सत्य है

(c) या तो निष्कर्ष I या II सत्य है

(d) दोनों निष्कर्ष I और II सत्य हैं 

(e) न तो निष्कर्ष I न ही II सत्य है 


Q11. शब्द “PERMISSION” में वर्णों के ऐसे कितने समूह हैं जिनके मध्य उतने ही वर्ण आते हैं जितने अंग्रेजी वर्णमाला के मध्य आते हैं?

(a) दो

(b) पांच

(c) तीन

(d) चार

(e) पांच से अधिक 


Q12. मीना,  पश्चिम की ओर उन्मुख है और वह P पर पहुचने के लिए 2कि.मी चलती है, फिर वह बाएं मुडती है और 5 कि.मी चलती है. इसके बाद, वह दायें मुडती है और दोबारा 5 कि.मी चलती है. अब, वह दोबारा दायें मुडती है और 4 कि.मी चलती है, फिर दायें मुडती है और 5 कि.मी चलती है. अब बिंदु P और अंतिम स्थान के मध्य की न्यूनतम दूरी कितनी है और वह P के संदर्भ में किस दिशा में है?

(a) 1km, उत्तर

(b) 2km, उत्तर पूर्व

(c) 1km, दक्षिण

(d) 2km, दक्षिण पश्चिम

(e) इनमें से कोई नहीं 


Q13. यदि शब्द ‘NEWSLETTER’ में सभी वर्णों को बाएं से दायें वर्णक्रमानुसार व्यवस्थित किया जाए तो कितने वर्णों के स्थान में कोई परिवर्तन नहीं आएगा?

(a) चार

(b) एक

(c) तीन

(d) दो

(e) कोई नहीं 


Q14. यदि समीकरण ‘M>N ≤ O < P’, ‘N >Y’ और ‘P <Q’ सत्य हैं, तो निम्नलिखित में से कौन सा निष्कर्ष गलत है?  

(a) N < Q 

(b) M> Q

(c) Y < M 

(d) O > Y 

(e) इनमें से कोई नहीं


Q15. एक कक्षा में सभी विद्यार्थी एक बेंच पर उत्तर की ओर उन्मुख होकर बैठे हैं, मीना, बाएं छोर से 14वें और स्नेहा दायें छोर से 10वें स्थान पर है. तो मीना और स्नेहा के मध्य कितने विद्यार्थी बैठे हैं? 

(a) 4

(b) 7

(c) 5

(d) आंकड़े अपर्याप्त

(e) 10

Solutions:

SBI, IBPS प्रीलिम्स 2021 रीजनिंग क्विज- 21 मार्च | Latest Hindi Banking jobs_4.1

SBI, IBPS प्रीलिम्स 2021 रीजनिंग क्विज- 21 मार्च | Latest Hindi Banking jobs_5.1

SBI, IBPS प्रीलिम्स 2021 रीजनिंग क्विज- 21 मार्च | Latest Hindi Banking jobs_6.1

Practice with Online Test Series for SBI and IBPS Prelims 2021:

Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material

SBI, IBPS प्रीलिम्स 2021 रीजनिंग क्विज- 21 मार्च | Latest Hindi Banking jobs_7.1