Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS ने जारी किया IBPS SO...

IBPS ने जारी किया IBPS SO 2020-21 मेन्स का स्कोरकार्ड-Interview Selected Candidates (IBPS SO MAINS Score Card 2020 Released @ibps.in, Download Specialist Officer (SO) Scores)

IBPS ने जारी किया IBPS SO 2020-21 मेन्स का स्कोरकार्ड-Interview Selected Candidates (IBPS SO MAINS Score Card 2020 Released @ibps.in, Download Specialist Officer (SO) Scores) | Latest Hindi Banking jobs_3.1


IBPS SO Score Card 2020 Released @ibps.in, Download Specialist Officer (SO) Scores

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन (IBPS) ने IBPS SO 2020-21 रिक्रूटमेंट के लिए इंटरव्यू के शॉर्टलिस्ट होने वाले उम्मीदवारों के लिए स्कोर कार्ड जारी किया है. यानी कि जिन उम्मीदवारों ने IBPS SO के फाइनल फेज इंटरव्यू राउंड को Face  किया है, अगर आप उन उम्मीदवारों में से हैं, जो फरवरी में आयोजित किये गये IBPS SO भर्ती के लास्ट राउंड – इंटरव्यू राउंड में शामिल हुए है, तो आप नीचे दिए गये लिंक पर जाकर  IBPS SO स्कोरकार्ड 2020-21 को चेक कर सकते हैं.  

 

Click here to check the IBPS SO Score Card 2020-21

IBPS SO 2020-21: Important Dates

Commencement
of Result

19 – 03 –
2021

Closure of
Result

30 – 03 –
2021

ऐसे डाउनलोड करें IBPS SO 2021 के लिए अपना स्कोरकार्ड

IBPS SO Interview Shortlisted Candidates Scorecard 2020-21 डाउनलोड करने के लिए Steps: 

IBPS SO भर्ती 2020-21के लिए अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गये स्टेप्स फॉलो करें:

  • अपना registration number या roll no
  • www.ibps.in लिंक पर क्लिक करके IBPS की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
  • IBPS Clerk Scorecard के लिंक पर क्लीक करें.
  • अपना registration number या roll no अन्य आवश्यक जानकारी दर्ज करें.
  • सबमिट बटन पर क्लीक करें.
  • स्क्रीन पर स्कोरकार्ड दिखाई देगा
  • future references के लिए आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं और  प्रिंटआउट भी करवा लें. 

विभिन्न क्षेत्रों जैसे आई.टी. में विशेषज्ञ अधिकारी पदों – कृषि क्षेत्र अधिकारी (AFO), राजभाषा अधिकारी, विधि अधिकारी, मानव संसाधन / कार्मिक अधिकारी और विपणन अधिकारी ( I.T. Officer, Agricultural Field Officer (AFO), Rajbhasha Adhikari, Law Officer, HR/Personnel Officer and Marketing Officer ) पर केनरा बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, यूको बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र के लिए 645 पदों को भरने के लिए भर्ती की जा रही है।

बैंकिंग क्षेत्र में सफलता के लिए सभी उम्मीदवारों को शुभकामनाएं!

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *