Latest Hindi Banking jobs   »   ECGC PO 2021 सामान्य जागरूकता क्विज-...

ECGC PO 2021 सामान्य जागरूकता क्विज- 8 मार्च

 ECGC PO 2021 सामान्य जागरूकता क्विज- 8 मार्च | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Q1. एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के अध्यक्ष के रूप में सर्वसम्मति से किनका निर्वाचन किया गया है?

(a) राजीव शुक्ला

(b) सौरव गांगुली

(c) नजमुल हसन

(d) जय शाह

(e) अमिताभ चौधरी

Q2. कौन सा मेट्रो ट्रेन डिब्बों की सफाई करने के लिए पराबैंगनी (यूवी) किरणों का उपयोग करने वाला देश का पहला मेट्रो बन गया है?

(a) लखनऊ मेट्रो

(b) कोलकाता मेट्रो

(c) चेन्नई मेट्रो

(d) मुंबई मेट्रो

(e) बेंगलुरु मेट्रो

Q3. राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया कोष, एनडीआरएफ के अंतर्गत पांच राज्यों- असम, अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश, जो बाढ़ से प्रभावित थे, के लिए अतिरिक्त केंद्रीय सहायता के रूप में कितना अनुमोदित किया गया?

(a) 1655 करोड़ रुपए

(b) 1751करोड़ रुपए

(c) 1451 करोड़ रुपए

(d) 1342करोड़ रुपए

(e) 1851करोड़ रुपए

Q4. छह भारतीय राज्यों में स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता एवं शासन में सुधार के लिए शिक्षण-अधिगम एवं परिणाम को सशक्त करने के लिए राज्यों के कार्यक्रम (स्टार्स)  हेतु भारत सरकार एवं विश्व बैंक के  मध्य  कितने मूल्य के अमेरिकी डॉलर  के समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं?

(a) 100 मिलियन डॉलर

(b) 400 मिलियन डॉलर

(c) 300 मिलियन डॉलर

(d) 200 मिलियन डॉलर

(e) 500 मिलियन डॉलर

Q5. विश्व आद्रभूमि दिवस 2021 की थीम क्या है? 

(a) Wetlands and Water

(b) Wetlands and Development

(c) Wetlands and sustainable urban future

(d) Wetlands and Climate Change

(e) Wetlands and Biodiversity

Q6. उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने आदि महोत्सव, एक राष्ट्रीय जनजातीय महोत्सव का उदघाटन कहाँ किया?

(a) रायपुर

(b) लखनऊ

(c) सूरत

(d) दिल्ली

(e) भोपाल

Q7. निम्नलिखित में से किसने हेनरी मोनिज़ को अपना प्रथम मुख्य अनुपालन अधिकारी नियुक्त किया है?

(a)  गूगल

(b)  माइक्रोसॉफ्ट

(c)  एप्पल

(d) फेसबुक

(e) इनमें से कोई नहीं

Q8. किस राज्य सरकार ने अगले साल मार्च तक सभी ग्रामीण घरों में 100 प्रतिशत पीने योग्य पाइप जलापूर्ति के लक्ष्य को पूरा करने के सरकार के अभियान के भाग के रूप में ‘हर घर पानी, हर घर सफाई’ मिशन शुरू किया है?

(a) पंजाब

(b) बिहार

(c) उत्तराखंड

(d) हिमाचल प्रदेश

(e) कर्नाटक

Q9. शिवम सहकारी बैंक कहाँ स्थित है जिसकी अनुज्ञप्ति भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) द्वारा  निरस्त कर दी गई है?

(a) गोवा

(b) केरल

(c) महाराष्ट्र

(d) ओडिशा

(e) राजस्थान

Q10. निम्नलिखित में से किस संगठन ने वर्ष 2020 के “रिकॉर्ड पर सबसे खराब वर्ष” की घोषणा की?

(a) अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन

(b) खाद्य और कृषि संगठन

(c) विश्व व्यापार संगठन

(d) विश्व पर्यटन संगठन

(e) अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष

Q11. उद्योग मंडल पीएचडीसीसीआई द्वारा जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, सूची में भारत के ठीक बाद कौन सा देश 2021 में सर्वाधिक लचीली अर्थव्यवस्था के रूप में उभरेगा?

(a) पोलैंड

(b) जर्मनी

(c) नीदरलैंड

(d) नॉर्वे

(e) दक्षिण कोरिया

Q12. किस राज्य सरकार ने राज्य के महाविद्यालय के छात्रों  एवं साहित्यिक निकायों को मौद्रिक सहायता प्रदान करने के लिए प्रज्ञान भारती  एवं भाषा गौराब नामक 2 योजनाएं शुरू की हैं?

(a) असम

(b) पश्चिम बंगाल

(c) असम

(d) केरल

(e) मिज़ोरम 

Q13.  निम्नलिखित में से किसे  एनजीओ अलर्ट द्वारा अलर्ट बीइंग पुरस्कार 2020 में ‘ अलर्ट  बीइंग आईकॉन’ पुरस्कार  प्रदान किया गया है?

(a) ए.आर. रहमान

(b) विशाल डडलानी 

(c) नीती मोहन

(d) प्रीतम चक्रवर्ती

(e) शंकर महादेवन 

Q14.  किस कंपनी ने उद्धृत किया कि निकट अवधि में भारत का राजकोषीय घाटा लक्ष्य अपेक्षा से अधिक है एवं मध्यम अवधि का समेकन पूर्वानुमानित से अधिक क्रमिक गति पर है?

(a) क्रिसिल

(b) सेरा

(c) इक्रा

(d) फिच

(e) एस एंड पी

Q15.  भारत ने अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में प्रगाढ़ भागीदारी गढ़ने के लिए किस देश के साथ हाथ मिलाया?

(a) ओमान

(b) यूएई 

(c) बहरीन

(d) सऊदी अरब

(e) अफग़ानिस्तान


SOLUTIONS:


S1. Ans.(d)

Sol. BCCI secretary Jay Shah was unanimously elected as the President of the Asian Cricket Council (ACC).

S2. Ans.(a)

Sol. Lucknow Metro has become the 1st metro in the country to use ultraviolet rays to sanitize train coaches.

S3. Ans.(b)

Sol. Centre approves release of Rs 1,751 cr to Assam, Arunachal, Odisha, Telangana & UP.

S4. Ans.(e)

Sol. The World Bank said its board of executives has approved a new project worth $500 million to improve learning outcome and governance of government schools in six Indian states.

S5. Ans.(a)

Sol. The theme for World Wetlands Day 2021 is ‘Wetlands and Water’. It emphasizes the importance of wetlands as a “source of freshwater and encourages action to restore them and stop their loss”.

S6. Ans.(d)

Sol. The Vice President of India Shri M. Venkaiah Naidu inaugurated the National Tribal Festival “Aadi Mahotsav” at Dilli Haat, INA, New Delhi.

S7. Ans.(d)

Sol. Facebook Inc. has appointed Henry Moniz as its first-ever Chief Compliance Officer.

S8. Ans.(a)

Sol. Punjab Chief Minister virtually launched the ‘Har Ghar Pani, Har Ghar Safai’ mission as part of the government’s campaign to accomplish the goal of 100 per cent potable piped water supply in all rural households

S9. Ans.(c)

Sol. The RBI said the license of Maharashtra-based Shivam Sahakari Bank has been cancelled as it does not have adequate capital and earning prospects.

S10. Ans.(d)

Sol. The UN World Tourism Organization recently confirmed the Year 2020 as the ‘worst year on record’, after global tourism suffered massively due to international travel bans implemented to contain the COVID-19 outbreak.

S11. Ans.(b)

Sol. India to emerge as most resilient economy after Germany in 2021.

S12. Ans.(a)

Sol. Assam Chief Minister launched two schemes to provide monetary assistance to college students and literary bodies of the state. The schemes are named Pragyan Bharati and Bhasha Gourab.

S13. Ans.(a)

Sol. Music composer AR Rahman and social activist from Saidapet Hari Krishnan were among the 14 people who were presented the fourth edition of the Alert Being Awards 2020.

S14. Ans.(d)

Sol. India’s fiscal deficit target in the near-term is higher than expected and medium-term consolidation is at a more gradual pace than anticipated, said Fitch Ratings.

S15. Ans.(c)

Sol. India and Bahrain have agreed to forge deeper engagement in the field of renewable energy. 

Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material

ECGC PO 2021 सामान्य जागरूकता क्विज- 8 मार्च | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *