Latest Hindi Banking jobs   »   ECGC PO 2021 प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज-...

ECGC PO 2021 प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज- 1 फरवरी, 2021

ECGC PO 2021 प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज- 1 फरवरी, 2021 | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये.

सात व्यक्ति एक पंक्ति में इस प्रकार बैठे हैं जिससे उनमें से कुछ दक्षिण की ओर जबकि कुछ उत्तर की ओर उन्मुख हैं. तीन से अधिक व्यक्ति R के बाएं बैठे हैं, R जो अंतिम छोर पर नहीं बैठा है. T, V के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है. R, उत्तर की ओर उन्मुख है. V और R के मध्य दो से अधिक व्यक्ति बैठे हैं. Q, P के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है, P जो पंक्ति के किसी एक अंतिम छोर पर बैठा है. S और U के मध्य तीन व्यक्ति बैठे हैं, U जो V का निकटतम पडोसी नहीं है. T के निकटतम पडोसी विपरीत दिशा की ओर उन्मुख हैं. U और T, P के समान दिशा की ओर लेकिन S के विपरीत ओर उन्मुख हैं. 

Q1. निम्नलिखित में से कौन S के ठीक दायें बैठा है? 

(a) R

(b) P

(c) Q

(d) T

(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. निम्नलिखित में से कौन V के दायें से दूसरे स्थान पर बैठे व्यक्ति के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है? 

(a) T

(b) S

(c) P

(d) U

(e) इनमें से कोई नहीं

Q3. R के ठीक बाएं बैठे व्यक्ति और P के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?

(a) चार

(b) तीन

(c) एक

(d) दो

(e) कोई नहीं 

Q4. निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित रूप से एक जैसे हैं और एक समूह का निर्माण करते हैं, निम्नलिखित में से कौन सा उस समूह से संबंधति नहीं है? 

(a) P

(b) Q

(c) T

(d) U

(e) S

Q5. निम्नलिखित में से कौन U के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है? 

(a) Q

(b) T

(c) V

(d) P

(e) इनमें से कोई नहीं

Direction (6-10): इन प्रश्नों में, कथनों में दर्शाए गए तत्वों के मध्य सम्बन्ध दर्शाया गया है और उन पर आधारित कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं। निष्कर्षों को पढ़िए और उचित उत्तर दीजिए-

(a) यदि न तो निष्कर्ष I और न ही II अनुसरण करता है। 

(b) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है। 

(c) यदि निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं। 

(d) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।

(e) यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है।

Q6. कथन: Q>Y<U=R≥T=W>H>B

निष्कर्ष I: Y<W II: B<R

Q7. कथन: X=B<N≤M=Z>Q≥J>I  

निष्कर्ष I:  N<Z II: Z=N

Q8. कथन:  U=Y<T=V>M>L=O≥P

निष्कर्ष I: U<V II: T≥O

Q9. कथन: T≤U=I>B≥N>E<M≤H=S

निष्कर्ष I: T<H II: I≥E

Q10. कथन: C<R>T≤Y>E=L≥M<D>U

निष्कर्ष I: M<Y II: D>M

Directions (11-15): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-

एक निश्चित कूट भाषा में,

‘towards the election begin’ को ‘cv  mt  zb  fa’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है,

‘begin are politics blame’ को ‘at  fa  la  ka’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है,

‘civic are election tower’ को ‘ka qm  nt  cv ’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है,

‘towards blame stand tower’ को ‘at  yb  zb  qm’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है.

Q11. दी गई कूट भाषा में ‘election’ के लिए क्या कूट है? 

(a) cv

(b) mt

(c) zb

(d) fa

(e) इनमें से कोई नहीं

Q12. दी गई कूट भाषा में ‘blame’ के लिए क्या कूट है? 

(a) yb

(b) fa

(c) la

(d) ka

(e) at

Q13. दी गई कूट भाषा में ‘tower’ के लिए क्या कूट है? 

(a) at

(b) yb

(c) zb

(d) qm 

(e) इनमें से कोई नहीं

Q14. दी गई कूट भाषा में ‘civic tower find’ के लिए संभावित कूट क्या है? 

(a) nt qm at

(b) qm at zb

(c) qm at ka

(d) qm nt la

(e) qm nt yx

Q15. दी गई कूट भाषा में ‘are towards’ के लिए क्या कूट है? 

(a) zb cv

(b) ka fa

(c) zb ka

(d) ka nt

(e) इनमें से कोई नहीं

SOLUTIONS:

 

ECGC PO 2021 प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज- 1 फरवरी, 2021 | Latest Hindi Banking jobs_4.1

ECGC PO 2021 प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज- 1 फरवरी, 2021 | Latest Hindi Banking jobs_5.1

ECGC PO 2021 प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज- 1 फरवरी, 2021 | Latest Hindi Banking jobs_6.1

ECGC PO 2021 प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज- 1 फरवरी, 2021 | Latest Hindi Banking jobs_7.1

Practice with Online Test Series for Bank Mains 2021:

Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material

ECGC PO 2021 प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज- 1 फरवरी, 2021 | Latest Hindi Banking jobs_8.1

ECGC PO 2021 प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज- 1 फरवरी, 2021 | Latest Hindi Banking jobs_9.1