Latest Hindi Banking jobs   »   ECGC PO 2021 प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज-...

ECGC PO 2021 प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज- 4 फरवरी, 2021

ECGC PO 2021 प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज- 4 फरवरी, 2021 | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी को सावधानीपूर्वक पढ़िए और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:

आठ व्यक्ति A, B, C, D, E, F, G और H एक ही महीने के समान दिनों में लेकिन विभिन्न वर्षों में पैदा हुए थे. उन सभी की आयु, आधार वर्ष अर्थात् 2018 से मानी जानी है. उनमें से प्रत्येक को अलग-अलग रंग पसंद हैं- गुलाबी, सफेद, नीला, भूरा, पीला, ग्रे, हरा और नारंगी. 

E 9 वर्ष का है और सफेद रंग पसंद करता है. एक व्यक्ति का जन्म 1982 में हुआ था. A का जन्म 1990 में हुआ था और C से 10 वर्ष बड़ा था, C जिसको नीला रंग पसंद था . D, 6 वर्ष का है तथा गुलाबी और ग्रे रंग को पसंद नहीं करता है. B और F के बीच आयु का अंतर 13 वर्ष है, F जिसे हरा रंग पसंद है. H का जन्म 1985 में हुआ था तथा उसे गुलाबी और पीला रंग पसंद नहीं है. G को भूरा रंग पसंद है. जो 25 वर्ष का है उसे पीला रंग पसंद है. उनमें से एक व्यक्ति 2006 में पैदा हुआ था.

Q1. F की आयु क्या है? 

(a) 9 वर्ष

(b) 18 वर्ष

(c) 12 वर्ष

(d) 15 वर्ष

(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. B निम्न में से किस वर्ष में पैदा हुआ था? 

(a) 2009

(b) 2000

(c) 1990

(d) 1993

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q3. निम्नलिखित में से 2000 में कौन पैदा हुआ? 

 (a) A

(b) B

(c) C

(d) H

(e) इनमें से कोई नहीं

Q4. दी गई व्यवस्था के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा संयोजन सत्य है?

(a) G-36 वर्ष-भूरा

(b) B-25 वर्ष-पीला

(c) E-9 वर्ष-सफ़ेद

(d) F-12 वर्ष-हरा

(e) सभी सत्य हैं

Q5. निम्नलिखित में से किसको नारंगी रंग पसंद है?

 (a) H

(b) A

(c) D

(d) E

(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (6-8): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये: 

यहाँ AB अक्ष इस तरीके से है कि A उत्तर में है और B दक्षिण दिशा में है. इस तरह से XY अक्ष इस तरह से है कि X पश्चिम दिशा में है और Y पूर्व दिशा में है. AB अक्ष और XY अक्ष, बिंदु Q पर एक दूसरे को इस प्रकार काटते है कि AQ, 14 मीटर है, QB, 25 मीटर है, QX , 23 मीटर है, QY, 18 मीटर है.

 जबकि बिंदु A से दक्षिण दिशा की ओर मुख करके, दक्ष अपने बायें मुड़ता है और 15 मीटर चलता है और फिर वह अपने दायें मुड़ता है और 34 मीटर चलता है और बिंदु C पर पहुँचता है. जबकि बिंदु C से दक्षिण दिशा की ओर मुख करके, सोनम अपने दायें मुडती है और 38 मीटर चलती है और बिंदु D पर पहुँचती है

Q6.  दक्ष के अंतिम बिंदु के सन्दर्भ में, बिंदु X किस दिशा में स्थित है?

 (a) दक्षिण

 (b) दक्षिण-पूर्व 

 (c) दक्षिण-पश्चिम

 (d) पश्चिम 

 (e) उत्तर-पश्चिम 

Q7. दक्ष के आरम्भिक बिंदु के सन्दर्भ में, बिंदु D किस दिशा में स्थित है?

 (a) उत्तर

 (b) पूर्व

 (c) उत्तर-पूर्व

 (d) उत्तर-पश्चिम

 (e) दक्षिण-पश्चिम

Q8. बिंदु D और बिंदु X के मध्य दूरी कितनी है?

 (a) 20 मीटर 

 (b) 23 मीटर

 (c) 18 मीटर

 (d) 14 मीटर

 (e) 21 मीटर

Directions (9-10): नीचे दिए गए प्रश्नों में, कथन में विभिन्न तत्वों के मध्य संबंध दर्शाया गया है. और कुछ निष्कर्ष उनका अनुसरण करता है. उत्तर दीजिए-

Q9. 

कथन: 

X ≥ G = H; G > J ≥ L;  J ≥ K < Y

निष्कर्ष:

I. X ≥ L

II. L < H

III. L > Y

(a) यदि केवल निष्कर्ष I सत्य है  

(b) यदि केवल निष्कर्ष II सत्य है

(c) यदि केवल निष्कर्ष III सत्य है

(d) यदि सभी निष्कर्ष I, II, III सत्य हैं

(e) यदि कोई निष्कर्ष सत्य नहीं है  

Q10. 

कथन:

A<B = R ≥ S ≥ T; X<J≤K<T

निष्कर्ष:

I. T ≤ B

II. X > A

III. J > B

(a) यदि केवल निष्कर्ष I सत्य है  

(b) यदि केवल निष्कर्ष II सत्य है

(c) यदि केवल निष्कर्ष III सत्य है

(d) यदि सभी निष्कर्ष I, II, III सत्य हैं

(e) यदि कोई निष्कर्ष सत्य नहीं है  

Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी का अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-

इनपुट: left 33 burn 32 21 part 36 zibe bold 11 mint 17 

चरण I : 36 left 33 burn 32 21 part zibe 11 mint 17 bold

चरण II : 33 36 left 32 21 part zibe 11 mint 17 bold burn

चरण III : 32 33 36 21 part zibe 11 mint 17 bold burn left 

चरण IV :  21 32 33 36  part zibe 11 17 bold burn left mint

चरण V : 17 21 32 33 36 zibe 11 bold burn left mint part

चरण VI : 11 17 21 32 33 36 bold burn left mint part zibe

और चरण VI उपर्युक्त व्यवस्था का अंतिम चरण है जैसा कि अभीष्ट व्यवस्थापन प्राप्त हो जाता है. ऊपर दिए गए चरणों में अनुसरण किये गए नियमों के अनुसार, निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में दिए गए इनपुट के लिए उपयुक्त चरण ज्ञात कीजिये.

इनपुट: 48 19 glow sick 58 rice 16 cat brick 31 

Q11. दिए गए व्यवस्थापन को पूरा करने के लिए कितने चरणों की आवश्यकता होगी?

(a) पांच

(b) छ:

(c) सात

(d) चार

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q12. चरण V में बाईं ओर से छठा तत्व निम्न में से कौन सा है? 

(a) 58

(b) brick

(c) cat

(d) glow

(e) इनमें से कोई नहीं

Q13. दिये गये इनपुट में निम्नलिखित में से कौन सा चरण II है? 

(a) 48 19 glow sick 58 rice 16 cat brick 31

(b) 31 48 58 19  sick rice 16 brick cat glow

(c) 48 58 19 glow  sick rice 16 31 brick cat

(d) 19 31 48 58 sick 16 brick cat glow rice

(e) इनमें से कोई नहीं

Q14. चरण III में ’16’ के दाईं ओर तीसरा तत्व कौन सा है? 

(a) 31

(b) 48

(c) cat

(d) glow

(e) इनमें से कोई नहीं

Q15. चरण V में ‘rice’ के बाईं ओर चौथा तत्व कौन-सा है? 

(a) cat

(b) brick

(c) glow

(d) 48

(e) 58

SOLUTIONS:

 

 

ECGC PO 2021 प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज- 4 फरवरी, 2021 | Latest Hindi Banking jobs_4.1

ECGC PO 2021 प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज- 4 फरवरी, 2021 | Latest Hindi Banking jobs_5.1

S9. Ans.(b)
Sol. Conclusions
I. X ≥ L ( Not true )
II. L< H ( true )
III. L>Y ( Not true )

S10. Ans.(a)
Sol. Conclusions
I. T ≤ B ( true )
II. X > A ( Not true )
III. J > B( Not true )

Solutions (11-15):
Sol. Students let us understand the Logic behind this Question and let’s understand how to solve it. When we see the each step, then we can find that
The machine rearranges one word and one number in each step simultaneously, words are arranged from right end and numbers are arranged from left end.

(i) In this, words are arranged according to alphabet series from right. In step 1, the smallest word according to alphabetical series goes to the right end and in step 2 the second smallest word goes to the right end. The word which arranged in 1st step will shift one place left in second step and so on until the final step.

(ii) Numbers are arranged in increasing order, In step 1 the largest number goes to the left end and in step 2 the second largest number goes to the left end. The number which arranged in 1st shift will shift one place right in second step and so on until the final step.

Input: 48 19 glow sick 58 rice 16 cat brick 31
Step I: 58 48 19 glow sick rice 16 cat 31 brick
Step II: 48 58 19 glow sick rice 16 31 brick cat
Step III: 31 48 58 19 sick rice 16 brick cat glow
Step IV: 19 31 48 58 sick 16 brick cat glow rice
Step V: 16 19 31 48 58 brick cat glow rice sick

S11. Ans.(a)
S12. Ans.(b)
S13. Ans.(c)
S14. Ans.(d)
S15. Ans.(e)


Practice with Online Test Series for Bank Mains 2021:

Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material

ECGC PO 2021 प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज- 4 फरवरी, 2021 | Latest Hindi Banking jobs_6.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *