Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB Clerk Exam 2021: IBPS...

IBPS RRB Clerk Exam 2021: IBPS RRB क्लर्क मेन्स परीक्षा 2021 के लिए लास्ट मिनट टिप्स

IBPS RRB Clerk Exam 2021: IBPS RRB क्लर्क मेन्स परीक्षा 2021 के लिए लास्ट मिनट टिप्स | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Last-Minute Tips for IBPS RRB Clerk Mains 2021

IBPS RRB Clerk Mains Exam 2021 : IBPS, 20 फ़रवरी को RRB Office Assistant पद के लिए मेन्स (Mains) परीक्षा आयोजित करेगा, यानि एग्जाम में अब सिर्फ 1ही दिन ही बचा है. इस समय अक्सर कैंडिडेट्स तनाव (Stress) महसूस करते है, जिसके कारण वे परीक्षा में भी फोकस नही कर पाते है. स्टूडेंट्स को इसी स्ट्रेस से दूर रहने और एग्जाम से संबंधित (related) कुछ टिप्स के साथ हम आपके लिए लाए हैं IBPS RRB क्लर्क मेन्स परीक्षा 2021 के लिए लास्ट मिनट टिप्स, जिन्हें फॉलो करके आप परीक्षा में बेहतर परफोर्म कर सकते है.

IBPS RRB Clerk Mains Admit Card 2021: Direct Link To Download Hall Ticket

adda247

Last-Minute Tips for IBPS RRB Clerk Mains-


1. सबसे पहले आपको अपने strong और weak points पता होने चाहिए इससे किसी भी एग्जाम की तैयारी करने में आसानी होती है। जैसे reasoning में आपकी Puzzle strong है तो उसे इन last दिनों में अच्छे से प्रैक्टिस करें. रोज प्रैक्टिस करें जिससे आपके strong points और strong होते जायें और आप परीक्षा में कम समय में अधिक प्रश्नों को हल कर पायें.

2. एग्जाम में 5 Sections हैं- Quantitative Aptitude, Reasoning, English/Hindi, General Awareness और Computer. इन पाँच सेक्शन में आप सबसे पहले जनरल अवेयरनेस को एटेम्पट करें क्योंकि यहाँ सिर्फ दो ही options होते हैं- या तो आपको वो प्रश्न आएगा, या फिर नहीं. इस सेक्शन में समय सबसे कम लगेगा. कोई प्रश्न न आए तो उस पर समय ख़राब  न करें और आगे बढ़े. इसके बाद कंप्यूटर और फिर बाक़ी सेक्शन को एटेम्पट करें.

3. अपने strong सेक्शन के लिए ज़्यादा समय बचाए जिससे आप उस सेक्शन के सारे प्रश्न अच्छी एक्यूरेसी के साथ solve कर पाएँगे।

4. एग्जाम के दौरान नर्वस होना नॉर्मल है तो ऐसा मत सोचिए कि आप एक अकेले कैंडिडेट हैं जिसे नर्वसनेस फील हो रही है. सकारात्मक सोचने की कोशिश करिए। वो कहते हैं न कि “मन के हारे हार है, मन के जीते जीत”

5. परीक्षा से पहले पढ़ाई के बीच छोटे-छोटे ब्रेक लीजिये जिससे आप फ्रेश फील कर पाएँ और एग्जाम से एक रात पहले भी अच्छी नींद लीजिये जिससे आप पूरे फोकस के साथ एग्जाम पर ध्यान दें और सफलता हासिल करें.

6. अपने सभी नोट्स को एक जगह रखकर revise करिए और अब इस आख़िरी वक़्त में किसी भी नए topic को समय मत दीजिए. पुराने topics को आप जितना अच्छे से revise करेंगे, वो उतना ही strong हो जाएँगे।

Also Read

अंत में सोहनलाल द्विवेदी जी की एक कविता की कुछ पंक्तियाँ-

“नन्हीं चींटी जब दाना लेकर चलती है,

चढ़ती दीवारों पर सौ-सौ बार फिसलती है।

मन का विश्वास रगो में साहस भरता है,

चढ़कर गिरना, गिरकर चढ़ना नहीं अखरता है।

आखिर उसकी मेहनत बेकार नहीं होती,

कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।”

उम्मीद है कि आप सभी अपनी मेहनत पर भरोसा रखेंगे और आगे बढ़ते रहेंगे. इसके बाद भी अगर आपके मन में कोई सवाल या डाउट हैं तो आपे इसे हमारे कमेंट्स सेक्शन में शेयर कर सकते हैं, जहां हमारे Exam Expert द्वारा मदद आपकी की जाएगी.

adda247

IBPS RRB क्लर्क मेन्स परीक्षा 2021 में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवारों को adda247 की ओर से शुभकामनाएं