Last-Minute Tips for IBPS RRB Clerk Mains 2021
IBPS RRB Clerk Mains Admit Card 2021: Direct Link To Download Hall Ticket
Last-Minute Tips for IBPS RRB Clerk Mains-
1. सबसे पहले आपको अपने strong और weak points पता होने चाहिए इससे किसी भी एग्जाम की तैयारी करने में आसानी होती है। जैसे reasoning में आपकी Puzzle strong है तो उसे इन last दिनों में अच्छे से प्रैक्टिस करें. रोज प्रैक्टिस करें जिससे आपके strong points और strong होते जायें और आप परीक्षा में कम समय में अधिक प्रश्नों को हल कर पायें.
2. एग्जाम में 5 Sections हैं- Quantitative Aptitude, Reasoning, English/Hindi, General Awareness और Computer. इन पाँच सेक्शन में आप सबसे पहले जनरल अवेयरनेस को एटेम्पट करें क्योंकि यहाँ सिर्फ दो ही options होते हैं- या तो आपको वो प्रश्न आएगा, या फिर नहीं. इस सेक्शन में समय सबसे कम लगेगा. कोई प्रश्न न आए तो उस पर समय ख़राब न करें और आगे बढ़े. इसके बाद कंप्यूटर और फिर बाक़ी सेक्शन को एटेम्पट करें.
3. अपने strong सेक्शन के लिए ज़्यादा समय बचाए जिससे आप उस सेक्शन के सारे प्रश्न अच्छी एक्यूरेसी के साथ solve कर पाएँगे।
4. एग्जाम के दौरान नर्वस होना नॉर्मल है तो ऐसा मत सोचिए कि आप एक अकेले कैंडिडेट हैं जिसे नर्वसनेस फील हो रही है. सकारात्मक सोचने की कोशिश करिए। वो कहते हैं न कि “मन के हारे हार है, मन के जीते जीत”
5. परीक्षा से पहले पढ़ाई के बीच छोटे-छोटे ब्रेक लीजिये जिससे आप फ्रेश फील कर पाएँ और एग्जाम से एक रात पहले भी अच्छी नींद लीजिये जिससे आप पूरे फोकस के साथ एग्जाम पर ध्यान दें और सफलता हासिल करें.
6. अपने सभी नोट्स को एक जगह रखकर revise करिए और अब इस आख़िरी वक़्त में किसी भी नए topic को समय मत दीजिए. पुराने topics को आप जितना अच्छे से revise करेंगे, वो उतना ही strong हो जाएँगे।
Also Read–
- RRB PO, SBI PO & IBPS PO 2020 इंटरव्यू के लिए डाउनलोड करें INTERVIEW CAPSULE
- IBPS RRB क्लर्क मेंस & IBPS क्लर्क मेंस 2021 परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स कैप्सूल – Download PDF
अंत में सोहनलाल द्विवेदी जी की एक कविता की कुछ पंक्तियाँ-
“नन्हीं चींटी जब दाना लेकर चलती है,
चढ़ती दीवारों पर सौ-सौ बार फिसलती है।
मन का विश्वास रगो में साहस भरता है,
चढ़कर गिरना, गिरकर चढ़ना नहीं अखरता है।
आखिर उसकी मेहनत बेकार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।”
उम्मीद है कि आप सभी अपनी मेहनत पर भरोसा रखेंगे और आगे बढ़ते रहेंगे. इसके बाद भी अगर आपके मन में कोई सवाल या डाउट हैं तो आपे इसे हमारे कमेंट्स सेक्शन में शेयर कर सकते हैं, जहां हमारे Exam Expert द्वारा मदद आपकी की जाएगी.
IBPS RRB क्लर्क मेन्स परीक्षा 2021 में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवारों को adda247 की ओर से शुभकामनाएं