IBPS क्लर्क मेंस 2021 परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स कैप्सूल – Download PDF (Download Current Affairs PDF For IBPS Clerk Mains 2021)
जैसा कि हम सभी जानते है कि IBPS क्लर्क मेंस की परीक्षा इस महीने 28 फरवरी 2021 को आयोजित की जानी है, ऐसे में स्टूडेंट्स के पास अब Preparation के लिए बहुत ही कम समय बचा है, लेकिन हमें उम्मीद है कि IBPS क्लर्क मेंस के लिए आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवार मेहनत के साथ तैयारी करने में जुटे होंगे. अब जब परीक्षा में केवल कुछ ही दिन है, तो ये Last days रिवीजन के लिए होते हैं, जिसके लिए कई छात्र PDF से कर्रेंट अफेयर का रिविजन करते है, इसीलिए आज हम, आपके लिए लेकर आए हैं IBPS क्लर्क मेंस 2021 परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स जनरल अवेयरनेस कैप्सूल (Current Affairs General Awareness Capsule 2021 for IBPS Clerk mains exam ).
कर्रेंट अफेयर्स का लगभग सभी मेन्स परीक्षा में मार्क्स का अच्छा weightage होता हैं. इसलिए परीक्षा में अच्छे अंक लाने के लिए सभी उम्मीदवारों को कर्रेंट अफेयर्स की अच्छे से तैयारी करनी चाहिए. इसलिए हम यहां सभी महत्वपूर्ण वर्तमान घटनाक्रमों के लिए current affairs capsule लायें हैं जो आगामी IBPS RRB क्लर्क और IBPS क्लर्क मेन्स परीक्षा के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं.
How is Current Affairs GA Capsule Beneficial?
bankersadda, IBPS क्लर्क मेन्स परीक्षा में शामिल होने वाले सभी स्टूडेंट्स की मदद करने के लिए करेंट अफेयर्स कैप्सूल – PDF लाया है, जिसमे सभी महत्वपूर्ण घटनाओं को कवर किया गया है. नीचे कुछ महत्वपूर्ण टॉपिक्स दिए गए हैं:-
- बैंकिंग कर्रेंट अफेयर्स
- नई नियुक्तियां: राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय
- पुरस्कार और सम्मान
- राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय कर्रेंट अफेयर्स
- महत्वपूर्ण दिन (अक्टूबर से मार्च)
- पुस्तकें एवं लेखक
- विविध कर्रेंट अफेयर्स
इन सभी Topics के अलावा, कर्रेंट अफेयर्स कैप्सूल में अन्य महत्वपूर्ण टॉपिक्स भी दिए गए है, तो नीचे दिए गए लिंक पर Click करके अभी कैप्सूल डाउनलोड करें:
Download Current Affairs PDF For IBPS Clerk & RRB Clerk Mains 2021
RRB PO, SBI PO & IBPS PO 2020-21 इंटरव्यू के लिए डाउनलोड करें INTERVIEW CAPSULE