Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB Clerk Admit Card 2021:...

IBPS RRB Clerk Admit Card 2021: IBPS RRB ऑफिस असिस्टेंस मेन्स परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड (Direct Link To Download Hall Ticket)

IBPS RRB Clerk Admit Card 2021: IBPS RRB ऑफिस असिस्टेंस मेन्स परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड (Direct Link To Download Hall Ticket) | Latest Hindi Banking jobs_3.1


IBPS RRB Clerk Mains Admit Card: IBPS कल यानी 20 फ़रवरी को RRB Office Assistant पद के लिए मेन्स (Mains) परीक्षा आयोजित करने जा रहा है , यानि एग्जाम में अब सिर्फ एक ही दिन ही बचा है. अगर आपने अभी तक अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं किया है, तो आज ही कर लें. इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर रीजनल रूरल बैंक ऑफिस असिस्टेंस (क्लर्क) पदों के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. वे सभी उम्मीदवार जो IBPS RRB क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा qualified कर चुके हैं, वे अब नीचे दिए गए सीधे direct link या IBPS official website पर Visit करके अपना Hall Tickets डाउनलोड कर सकते हैं. उम्मीदवारों के लिए 20 फरवरी 2021 तक एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का Link Activate रहेगा. IBPS RRB क्लर्क परीक्षा की मेन्स परीक्षा 20 फरवरी को आयोजित की जाएगी.


Download Admit Card For IBPS RRB Clerk Mains Exam 

IBPS RRB Clerk Mains Admit Card 2021

IBPS RRB क्लर्क के लिए एडमिट कार्ड IBPS की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in से डाउनलोड किया जा सकता है. IBPS RRB क्लर्क परीक्षा दो चरणों में आयोजित किया जाने वाला recruitment process है: प्रीलिम्स और मेन्स परीक्षा. इन पदों पर सिलेक्शन के लिए उम्मीदवारों को इन दोनों चरणोंको qualify करना होता है. जिसका पहला चरण हो चुका और इसे पास करने वाले अभ्यार्थी के लिए अब IBPS RRB क्लर्क प्रोसेस का दूसरा चरण यानी मेन्स परीक्षा 20 फरवरी को आयोजित किया जाना है।


Download Admit Card For IBPS RRB Clerk Mains Exam 

Prepare for RRB Clerk/Office Assistant Mains with Adda247, Get all Study Material at 75% Off, Use Code: FEB75

ऐसे डाउनलोड करें IBPS क्लर्क परीक्षा 2021 के लिए एडमिट कार्ड 

उम्मीदवार ऊपर दिए गए Direct Link या नीचे दिए गए Steps को फॉलो करने इसकी आधिकारिक वेबसाइट ibps.in से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
  1. IBPS की official website ibps.in पर Visit करें
  2. वहां दिए गए link “Click Here To download your Mains exam hall ticket for IBPS RRB Clerk” पर Click करें
  3. अपने credentials- Registration number and Date of birth आदि डाले.
  4. इसके बाद admit card आपको screen पर दिखेगा, जिसे आप future references के लिए save कर लें.

IBPS RRB Clerk Mains Admit Card 2021: FAQs

Q: When will the Mains Admit card for IBPS RRB Clerk 2021 exam be released?

Ans: IBPS RRB Clerk Admit Card for Mains released on 3rd March 2021 at ibps.in.

Q: IBPS RRB Clerk Admit card for Mains exam can be downloaded from which site?

Ans: You can download from the official website of IBPS i.e ibps.in

Q: Till what date we can download IBPS RRB Clerk Mains Admit card 2021?

Ans: You can download IBPS RRB Clerk Mains Admit card 2021 till 20th February 2021.

Q: When is the Mains exam date for IBPS RRB Clerk 2021?

Ans: 20th February 2021

Prepare for RRB Clerk/Office Assistant Mains with Adda247, Get all Study Material at 75% Off, Use Code: FEB75