Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB PO Admit Card 2021:...

IBPS RRB PO Admit Card 2021: आईबीपीएस आरआरबी पीओ मेंस एडमिट कार्ड जारी (Direct Link To Download Hall Ticket For IBPS RRB PO Mains Exam)

IBPS RRB PO Admit Card 2021: आईबीपीएस आरआरबी पीओ मेंस एडमिट कार्ड जारी (Direct Link To Download Hall Ticket For IBPS RRB PO Mains Exam) | Latest Hindi Banking jobs_3.1

 IBPS RRB Mains PO Admit Card: बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (Institute of banking personnel Selection) ने  RRB PO scale 1 officer मेंस परीक्षा के लिए कॉल लेटर जारी किया है। यह मेंस परीक्षा 30 जनवरी को आयोजित होने वाली है। जिन उम्मीदवारों ने 12.09.2020, 13.09.2020 और 31.12.2020 को आयोजित की गयी प्रीलिम्स परीक्षा में सफलता पाई है, वे अब मेंस परीक्षा दे सकते हैं। IBPS ने इस साल आरआरबी पीओ स्केल 1 अधिकारी ( RRB PO scale 1 officer) के 4201 रिक्त पदों की घोषणा की है। 

 RRB PO scale 1 officer पद पर सिलेक्शन पाने के लिए  मेंस परीक्षा को क्लियर करना होगा, मेंस परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा।

उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक से IBPS RRB PO मेन्स कॉल लेटर (Direct link for IBPS RRB PO Mains call letter )को डाउनलोड कर सकते हैं :  

 

IBPS RRB PO MAINS ADMIT CARD 2020 (आईबीपीएस आरआरबी पीओ मेंस एडमिट कार्ड)

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट @ ibps.in पर अधिकारी स्केल 1 के पद के लिए आईबीपीएस आरआरबी पीओ का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने प्रीलिम्स परीक्षा में सफलता प्राप्त की है, वे अब मेंस परीक्षा के लिए पात्र हैं, जो 30 जनवरी 2021 को आयोजित होने वाली है। 

Click here to Download the Admit Card 

 

ऐसे डाउनलोड करें अपना एडमिट कार्ड (Steps to download the IBPS RRB MAINS ADMIT CARD)

IBPS RRB PO ADMIT CARD को डाउनलोड करने के steps:

  1. वेबसाइट पर दिए गये लिंक https://www.ibps.in/crp-rrb-ix/ पर क्लिक करें 
  2. एक नया page आपके सामने होगा  
  3. अब अपने  “REGISTRATION ID” and “DATE OF BIRTH/PASSWORD” को भरें 
  4. captcha को Enter करें 
  5. यहाँ login button पर Click करें 
  6. अब, call letter आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा, हम सलाह देते हैं कि आप admit card का प्रिंट निकाल लें और इसकी PDF को अपने पास सेव करके रख लें. 

 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *