Latest Hindi Banking jobs   »   ECGC PO 2021 प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज-...

ECGC PO 2021 प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज- 28 जनवरी, 2021

ECGC PO 2021 प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज- 28 जनवरी, 2021 | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये.

नौ डब्बों को एक स्टैक में एक के ऊपर एक के क्रम में रखा गया है. F और H के मध्य चार डब्बे रखे गए हैं. H के ऊपर चार से अधिक डब्बे हैं. डब्बे B और C के मध्य दो डब्बे रखे गए हैं, डब्बा C जो डब्बे H के ऊपर रखा गया है. डब्बे E और डब्बे D के मध्य तीन डब्बे रखे गये हैं, डब्बा D जो डब्बे F के ठीक ऊपर है. डब्बे C और डब्बे A के मध्य तीन से अधिक डब्बे रखे गये हैं, डब्बे A को डब्बे B के ऊपर रखा गया है. डब्बे G और डब्बे K के मध्य दो डब्बे से अधिक डब्बे रखे गये हैं, डब्बा K, डब्बे C के ऊपर नहीं रखा गया है. 

Q1. निम्नलिखित में से कौन-सा डब्बा, डब्बे B के ठीक ऊपर रखा गया है?

(a) G

(b) H

(c) A

(d) F

(e) इनमें से कोई नहीं

 Q2. निम्नलिखित में से कौन सा डब्बा स्टैक में सबसे नीचे रखा गया है?

(a) B

(b) K

(c) H

(d) C

(e) इनमें से कोई नहीं

Q3. डब्बे A और डब्बे  H के मध्य कितने डब्बे हैं?

(a) चार

(b) तीन

(c) चार से अधिक

(d) एक

(e) कोई नहीं 

Q4. निम्नलिखित में से कौन सा कथन G के संदर्भ में गलत है?

(a) डब्बा G, डब्बे E के ठीक ऊपर रखा गया है

(b) A और G के मध्य दो से अधिक डब्बे नहीं है

(c) C और G के मध्य एक डब्बा रखा गया है

(d) डब्बे G के ऊपर तीन से अधिक डब्बे रखे गये हैं

(e) दोनों (b) और (d) 

Q5. निम्नलिखित में से कौन सा डब्बा डब्बे C के ठीक ऊपर रखा गया है?

(a) D

(b) H

(c) G

(d) A

(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (6-10): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-

एक निश्चित कूट भाषा में, 

 ‘strike publish hype place’ को ‘ erolmz  et’ के रूप में लिखा जाता है, 

‘road prove highway health’ को ‘ ca  om  zcbt’ के रूप में लिखा जाता है,

‘dream place minor highway’ को ‘ mzbt  hx  sv’ के रूप में लिखा जाता है,

‘road length dream hype’ को ‘ hxolnc  ca’ के रूप में लिखा जाता है.

Q6. दी गई कूट भाषा में ‘publish search minor’ के लिए संभावित कूट क्या है? 

(a) sv er bt

(b) er sv nc

(c) et sv ca

(d) sv et ya

(e) et  sv om

Q7. दी गई कूट भाषा में ‘road place’ के लिए क्या कूट है? 

(a) ca bt

(b) mz  et

(c) mz ca

(d) ca er

(e) इनमें से कोई नहीं

Q8. दी गई कूट भाषा में ‘hype’ के लिए क्या कूट है? 

(a) et

(b) bt

(c) ol

(d) er

(e) इनमें से कोई नहीं

Q9. दी गई कूट भाषा में ‘length’ के लिए क्या कूट है? 

(a) hx

(b) ol

(c) nc

(d) ca

(e) इनमें से कोई नहीं

Q10. दी गई कूट भाषा में health’ के लिए क्या कूट है? 

(a) zc

(b) om

(c) ca

(d) bt

(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता

Directions (11-13): प्रत्येक प्रश्न निम्नलिखित जानकारी पर आधारित है:

(i) K $ L अर्थात् K, L का भाई है.

(ii) K @ L अर्थात् K, L की माता है.

(iii) K # L अर्थात् K, L का पुत्र है. 

(iv) K % L अर्थात् K, L का पिता है.

(v) K * L अर्थात् K, L की पुत्री है.

Q11. इस सम्बन्ध में ‘W#Y%T$R@X*S$J’, निम्नलिखित में से कौन W की नीस है? 

(a) S

(b) R

(c) J

(d) X

(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता

Q12. यदि व्यंजक ‘H$B@N%M#W*E$Y’ सत्य है, तो निम्नलिखित में से कौन-सा सत्य है?

(a) E, N का पिता है 

(b) B, H का भाई है

(c) M, B का ग्रैंडसनहै

(d) Y, W की माता है 

(e) कोई सत्य नहीं है 

Q13. यदि व्यंजक ‘S$M%E*A*P%X#O’ सत्य है, तो निम्नलिखित में से कौन-सा असत्य है? 

(a) O, X की माता है 

(b) M, X का ब्रदर-इन-लॉ है 

(c) S, A का ब्रदर-इन-लॉ है

(d) E, P की ग्रैंडडॉटर है

(e) सभी सत्य है 

Q14. एक लड़की की ओर संकेत करते हुए, महिला ने कहा कि “लड़की मेरी माता के इकलौते पुत्र की पुत्री की इकलौती सहोदर है.” महिला उस लड़की से किस प्रकार संबंधित है?

(a) माता

(b) बहन

(c) आंट

(d) ग्रैंडमदर

(e) इनमें से कोई नहीं

Q15. एक महिला की ओर संकेत करते हुए, व्यक्ति ने कहा कि “यह महिला मेरी इकलौती बहन के पुत्र के पिता की सास है”. महिला उस व्यक्ति से किस प्रकार संबंधित है?

(a) सास

(b) माता 

(c) सिस्टर-इन-लॉ

(d) ग्रैंडमदर

(e) इनमें से कोई नहीं

SOLUTIONS:

 

ECGC PO 2021 प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज- 28 जनवरी, 2021 | Latest Hindi Banking jobs_4.1

ECGC PO 2021 प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज- 28 जनवरी, 2021 | Latest Hindi Banking jobs_5.1

ECGC PO 2021 प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज- 28 जनवरी, 2021 | Latest Hindi Banking jobs_6.1
S14.Ans(c)

S15.Ans(b)

Practice with Online Test Series for Bank Mains 2021:

Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material

ECGC PO 2021 प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज- 28 जनवरी, 2021 | Latest Hindi Banking jobs_7.1