Latest Hindi Banking jobs   »   ECGC PO 2021 प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज-...

ECGC PO 2021 प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज- 22 जनवरी, 2021

ECGC PO 2021 प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज- 22 जनवरी, 2021 | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Directions (1-5): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-

आठ व्यक्ति एक वर्गाकार मेज के चारों ओर इस प्रकार बैठे हैं कि चार व्यक्ति, चार कोनों पर बैठे हैं और बाहर की ओर उन्मुख हैं जबकि अन्य चार व्यक्ति प्रत्येक भुजा के मध्य में बैठे हैं और अंदर की ओर उन्मुख हैं.  Q, R के दाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है. T, Q के निकटतम पड़ोसियों में से किसी एक के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है. S, T के दाएं से दूसरे स्थान पर बैठे व्यक्ति के दाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है. P  न तो R का और न ही Q का निकटतम पड़ोसी है. V, U के दाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है, U जो किसी भी कोने पर नहीं बैठा है. W, V के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है.

Q1. निम्नलिखित में से कौन W के विपरीत स्थान पर बैठा है?

(a) S

(b) R

(c) V

(d) T

(e) इनमें से कोई नहीं


Q2. निम्नलिखित में से कौन P के दाएं से तीसरे स्थान पर बैठे व्यक्ति के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है? 

(a) V

(b) W

(c) Q

(d) R

(e) इनमें से कोई नहीं 


Q3. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन V के सन्दर्भ में सत्य है? 

(a) V, P के दाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है 

(b) U, V के विपरीत स्थान पर बैठा है  

(c) R, V के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है 

(d) V, U के दाएं से दूसरे स्थान पर बैठे व्यक्ति के ठीक दाएं स्थान पर बैठा है 

(e) कोई सत्य नहीं है 


Q4. Q के सन्दर्भ में S किस स्थान पर है? 

(a) दाएं से चौथा 

(b) बाएं से दूसरा 

(c) दाएं से तीसरा 

(d) ठीक बाएं

(e) इनमें से कोई नहीं 


Q5. निम्नलिखित में से कौन V के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है? 

(a) S

(b) U

(c) R

(d) T

(e) इनमें से कोई नहीं 


Directions (6-10): नीचे दिए गए अनुक्रम (sequence) के अनुसार निम्नलिखित प्रश्नों का ध्यानपूर्वक उत्तर दीजिए:


Z 2 $ P % A B 8 Q 3 @ Y N O 9 L 6 M 4 # F 7 E X N & 5 C


Q6. निम्नलिखित में से कौन-सा तत्व दाएं छोर से 12 वें तत्व के बाएं से पाँचवें स्थान पर है?

(a) 7

(b) @

(c) N

(d) Y

(e) इनमें से कोई नहीं 


Q7. उपरोक्त अनुक्रम में कितने ऐसे प्रतीक हैं जिनके ठीक पहले एक संख्या और ठीक बाद एक व्यंजन है?

(a) कोई नहीं 

(b) एक

(c) दो

(d) तीन

(e) तीन से अधिक 


Q8. निम्नलिखित अनुक्रम में प्रश्नवाचक चिह्न (?) के स्थान पर क्या मान आना चाहिए?

Z%2  B@8  N6O  ?

(a) E5X

(b) M74

(c) 4E#

(d) #XF

(e) इनमें से कोई नहीं 


Q9. दिए गए अनुक्रम में से यदि सभी संख्याओं को हटा दिया जाता है, तो निम्नलिखित में से दाएं से 11 वां तत्व कौन-सा होगा?

(a) O

(b) N

(c) Y

(d) @

(e) इनमें से कोई नहीं 


Q10. उपरोक्त व्यवस्था में कितनी ऐसी संख्याएं हैं, जिनके ठीक पहले एक प्रतीक और ठीक बाद में एक वर्ण है?

(a) एक

(b) तीन 

(c) दो 

(d) तीन से अधिक 

(e) कोई नहीं 


Directions (11-15): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-

एक निश्चित कूट भाषा में,

‘launch quest sailor’ को ‘co vb nt’ के रूप में लिखा जाता है,

‘safety unique range’ को ‘sy ra ta’ के रूप में लिखा जाता है, 

‘sailor unique stone’ को ‘la vb sy’ के रूप में लिखा जाता है,

‘review hour launch’ को ‘co ha ja’ के रूप में लिखा जाता है.


Q11. ‘launch’ के लिए क्या कूट है?

(a) ja

(b) ha

(c) co

(d) nt

(e) इनमें से कोई नहीं 


Q12. ‘review hour safety’ को किस रूप में लिखा जा सकता है?

(a) ja ha ta

(b) ta ra ha 

(c) ha ja ra

(d) या तो (a) या (c)

(e) इनमें से कोई नहीं 


Q13. ‘review’ के लिए क्या कूट है ?

(a) ja

(b) co

(c) la

(d) ha

(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता  


Q14. ‘la’ किसके लिए प्रयुक्त हुआ है?

(a) unique

(b) stone

(c) quest

(d) hour

(e) इनमें से कोई नहीं 


Q15. ‘unique’ के लिए क्या कूट है? 

(a) ja

(b) co

(c) sy

(d) ha

(e) इनमें से कोई नहीं 


SOLUTIONS: 

ECGC PO 2021 प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज- 22 जनवरी, 2021 | Latest Hindi Banking jobs_4.1

S6. Ans.(d)
Sol. 5th to the left of the one which is at 12th position from the right end i.e 17th from the right end i.e Y.

S7. Ans.(d)
Sol. 2$P, 3@Y, 4#F

S8. Ans.(c)

S9. Ans.(b)

S10. Ans.(a)
Sol. 5&C

ECGC PO 2021 प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज- 22 जनवरी, 2021 | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Practice with Online Test Series for Bank Mains 2021:

Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material

ECGC PO 2021 प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज- 22 जनवरी, 2021 | Latest Hindi Banking jobs_6.1