Latest Hindi Banking jobs   »   ECGC PO 2021 प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज-...

ECGC PO 2021 प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज- 21 जनवरी, 2021

ECGC PO 2021 प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज- 21 जनवरी, 2021 | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए तथा नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।  

सात डिब्बे- A, B, C, D, E, F और G, एक स्टैक में एक के ऊपर एक करके रखे हुए हैं (लेकिन आवश्यक नहीं कि समान क्रम में हों), जिनमें सात अलग-अलग वस्तुएं अर्थात्- जेम्स, बिस्कुट, चॉकलेट, चिप्स, कैंडी, टॉफ़ी और फ्रूटी रखी हुई हैं। डिब्बा-A और जिस डिब्बे में टॉफ़ी रखी हैं इनके बीच चार डिब्बे हैं। डिब्बा-B में चिप्स हैं। F और A के बीच केवल एक डिब्बा रखा हुआ है। A और B के बीच केवल तीन डिब्बे हैं।  F स्टैक के मध्य में रखा हुआ है। F और G तथा F और जिस डिब्बे में टॉफ़ी है, उनके बीच समान संख्या में डिब्बे रखे हैं।

G, चिप्स वाले डिब्बे के नीचे नहीं रखा है।  चॉकलेट वाले डिब्बे और डिब्बा-D के बीच केवल एक डिब्बा है। जिस डिब्बे में जेम्स है, वह चॉकलेट वाले डिब्बे के ऊपर रखा हुआ है, लेकिन चॉकलेट वाले डिब्बे के ठीक ऊपर नहीं रखा है।  जिस डिब्बे में जेम्स हैं और डिब्बा-C के बीच केवल एक डिब्बा है।  डिब्बा-E में टॉफ़ी हैं।  डिब्बा-F में कैंडी और फ्रूटी नहीं हैं। D में फ्रूटी नहीं हैं। डिब्बा-C, डिब्बा-D के नीचे नहीं रखा है।


Q1.  G के नीचे कितने डिब्बे रखे हुए हैं?    

(a) एक 

(b) दो

(c) तीन  

(d) चार  

(e) चार से अधिक 


Q2. ‘डिब्बा-C’ में निम्नलिखित में से कौन-सी वस्तु है?

(a) बिस्कुट   

(b) चॉकलेट 

(c) कैंडी  

(d) फ्रूटी

(e) इनमें से कोई नहीं


Q3. डिब्बा और वस्तु का कौन सा युग्म सही है? 

(a) D- चॉकलेट

(b) C- फ्रूटी

(c) B-बिस्कुट

(d) A- कैंडी 

(e) उपरोक्त में से कोई भी सत्य नहीं है.


Q4. निम्नलिखित में से कौन-सा डिब्बा, बिस्कुट वाले डिब्बे के ठीक नीचे रखा हुआ है?

(a) A

(b) B

(c) C

(d) D

(e) इनमें से कोई नहीं


Q5. निम्नलिखित में से कौन-सी वस्तु, उस डिब्बे से सम्बंधित है जो G के ठीक ऊपर रखा हुआ है?

(a) बिस्कुट  

(b) चॉकलेट  

(c) कैंडी

(d) फ्रूटी

(e) कोई नहीं 


Directions (6-8): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-

P + Q अर्थात् P, Q की बहिन है।

P – Q अर्थात् P, Q का भाई है।

P x Q अर्थात् P, Q की पत्नी है।

P & Q अर्थात् P, Q की माता है।

P ÷ Q अर्थात् P, Q के पिता है।


Q6. समीकरण A – C × B ÷ D में, A, D से किस प्रकार सम्बंधित है? 

(a) ब्रदर-इन-लॉ

(b) सिस्टर-इन-लॉ

(c) नेफ्यू  

(d) अंकल

(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता


Q7. समीकरण E x A ÷ K − F & N में, N, E से किस प्रकार सम्बंधित है?

(a) पुत्र 

(b) पुत्री 

(c) ग्रैंडसनn

(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता

(e) इनमें से कोई नहीं


Q8. निम्नलिखित में से कौन-सा समीकरण R को T की माता दर्शाता है? 

(a) P + R – Q + T ÷ S 

(b) P × R & Q ÷ T + S

(c) P − Q + R & S − T 

(d) R + P × S ÷ Q − T

(e) इनमें से कोई नहीं


Directions (9-10): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-

E, F, G, H, I और J एक परिवार के छह सदस्य हैं। E और F एक विवाहित युगल है। I, H की बहिन है। F, J की पुत्रवधू है, J जो I के भाई की ग्रैंडमदर है। H, G का इकलौता पुत्र है, G जो E का भाई है।


Q9. F का H के साथ क्या सम्बन्ध है?

(a) भाई

(b) माता 

(c) अंकल 

(d) आंट

(e) इनमें से कोई नहीं


Q10. G, I से किस प्रकार सम्बंधित है?

(a) माता 

(b) भाई 

(c) बहिन

(d) पिता 

(e) इनमें से कोई नहीं


Directions (11-15): दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़े और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-

एक शब्द और संख्या व्यवस्था मशीन को जब शब्दों और संख्याओं की एक इनपुट पंक्ति दी जाती है, तो वह प्रत्येक चरण में एक निश्चित नियम का अनुसरण करते हुए उन्हें व्यवस्थित करती है। निम्नलिखित इनपुट और पुनर्व्यवस्था का एक उदहारण है: 

इनपुट:   53  22  64  37  18  95  46  73

चरण I: 74  53  22  64  95  46  73  16

चरण II: 36  74  64  95  46  73  16  20

चरण III: 38  36  74  64  95  16  20  44

चरण IV: 60  38  36  74  16  20  44  62

उपर्युक्त व्यवस्था का अंतिम चरण है।

उपर्युक्त दिए गए चरणों में अनुसरण किये गए नियमों के अनुसार, दिए गए इनपुट के लिए निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में उपयुक्त चरण ज्ञात कीजिये।


इनपुट: 84  25  69  14  58  93  46  75 


Q11. निम्न में से उपरोक्त इनपुट का अंतिम चरण कौन-सा है?  

(a) III

(b) VI

(c) IV

(d) V

(e) इनमें से कोई नहीं


Q12. निम्न चरण कौन-सा है? 

चरण: 58  97  53  84  93  12  44  56

(a) VI

(b) III

(c) IV

(d) V

(e) ऐसा कोई चरण नहीं है


Q13. चरण II में दाएं छोर से चौथे तत्व के अंकों का योग कितना है? 

(a) 18

(b) 12

(c) 10

(d) 15

(e) 11


Q14. चरण IV में 58 और 44 के ठीक मध्य निम्न में से कौन-सा तत्व है 

(a) 40

(b) 97

(c) 53

(d) 12

(e) इनमें से कोई नहीं


Q15. चरण II में बाएं से चौथी संख्या और चरण IV में दाएं छोर से तीसरी संख्या के मध्य कितना अंतर है?  

(a) 20

(b) 18

(c) 13

(d) 14

(e)  इनमें से कोई नहीं


SOLUTIONS:

ECGC PO 2021 प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज- 21 जनवरी, 2021 | Latest Hindi Banking jobs_4.1

ECGC PO 2021 प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज- 21 जनवरी, 2021 | Latest Hindi Banking jobs_5.1

ECGC PO 2021 प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज- 21 जनवरी, 2021 | Latest Hindi Banking jobs_6.1

Solutions (11-15):
Sol.
In this input output question two numbers are arranged in each step following a certain pattern. Let us understand the logic behind it-
* Even numbers are arranged at the right end, from left to right in ascending order after subtracting 2 in each number.
* Odd numbers are arranged at the left end, from right to left in ascending order after the digits are interchanged within the number, then add 1 in each number.
Input: 84 25 69 14 58 93 46 75
Step I: 53 84 69 58 93 46 75 12
Step II: 97 53 84 58 93 75 12 44
Step III: 58 97 53 84 93 12 44 56
Step IV: 40 58 97 53 12 44 56 82

S11. Ans.(c)
S12. Ans.(b)
S13. Ans.(b)
S14. Ans.(c)
S15. Ans.(d)

Practice with Online Test Series for Bank Mains 2021:

Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material

ECGC PO 2021 प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज- 21 जनवरी, 2021 | Latest Hindi Banking jobs_7.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *