National Payments Corporation of India (NPCI)
Q1. NPCI किसके लिए प्रयुक्त हुआ है?
(a) National Payments Company of India
(b) National Payments Corporation of India
(c) National Payments Corporation of International
(d) National Product Company of India
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. भारत में सभी खुदरा भुगतान प्रणाली के लिए कौन सा संगठन एक छाता संगठन (umbrella organization) है?
(a) SIDBI
(b) NABARD
(c) RBI
(d) NPCI
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. भारत में भुगतान और निपटान प्रणाली किस अधिनियम के अनुसार विनियमित है?
(a) NPCI Act 2001
(b) RBI Act 1935
(c) PSS Act 2009
(d) भुगतान और निपटान प्रणाली अधिनियम, 2007
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. NPCI के वर्तमान प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी कौन हैं?
(a) दिलीप अस्बे
(b) एम बालचंद्रन
(c) सोमेश गुप्ता
(d) विनीत गिरि
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. NPCI को कंपनी अधिनियम 2013 के ______ के तहत शामिल किया गया है।
(a) धारा 10
(b) धारा 15
(c) धारा 25
(d) धारा 8
(e) इनमें से कोई नहीं
Q6. NPCI के कितने कोर प्रमोटर बैंक हैं?
(a)15
(b)7
(c)10
(d)11
(e)8
Q7. कंपनी अधिनियम 1956 के तहत धारा 25 कंपनी के रूप में NPCI को कब शामिल किया गया था?
(a) दिसंबर 2011
(b) जनवरी 2009
(c) दिसंबर 2008
(d) दिसंबर 2007
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. निम्नलिखित में से कौन सा उत्पाद NPCI द्वारा विकसित नहीं है?
(a) राष्ट्रीय वित्तीय स्विच
(b) भारतीय बिल भुगतान प्रणाली
(c) भारत इंटरफेस फॉर मनी
(d) राष्ट्रीय स्वचालित समाशोधन गृह
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. पेमेंट प्लेटफॉर्म रुपे (payment platform RuPay) किस संस्थान द्वारा विकसित किया है?
(a)NIC
(b)RBI
(c) भारत का राष्ट्रीय भुगतान निगम
(d)IRDAI
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. भारत में निम्नलिखित भुगतान प्रसंस्करण प्लेटफार्मों में से विषम को चुनिए?
(a) वीजा
(b) रूपे
(c) मास्टर कार्ड
(d) अमेरिकन एक्सप्रेस
(e) इनमें से कोई नहीं
SOLUTIONS:
S1.Ans(b)
Sol. NPCI Stands for National Payments Corporation of India.
S2.Ans(d)
Sol. NPCI is an umbrella organization for all retail payments system in India.
S3.Ans(d)
Sol. In India, the payment and settlement systems are regulated by the Payment and Settlement Systems Act, 2007 (PSS Act).
S4.Ans(a)
Sol. Mr. Dilip Asbe is the MD & CEO of National Payments Corporation of India (NPCI). Prior to this he was the Chief Operating Officer (COO) of NPCI.
S5.Ans(d)
Sol. Founded in December 2008, the NPCI is a not-for-profit organisation registered under Section 8 of the Companies Act 2013, established by the Reserve Bank of India and Indian Banks’ Association.
S6.Ans(c)
Sol. The ten core promoter banks are State Bank of India, Punjab National Bank, Canara Bank, Bank of Baroda, Union Bank of India, Bank of India, ICICI Bank, HDFC Bank, Citibank and HSBC.
S7.Ans(c)
Sol. National Payments Corporation of India (NPC)I was incorporated in December 2008. The company has been incorporated as a Section 25 company under The Companies Act 1956, is now under Section 8 of The Companies Act, 2013.
S8.Ans(b)
Sol. Indian bill payment system is not the product developed by NPCI.
S9.Ans(c)
Sol.National Payment Corporation of India has developed the payment platform RuPay.
S10.Ans(b)
Sol. Rupay platform is developed in India whereas all other platforms are foreign platforms.